RSCIT Previous Paper 23 July 2023 – RSCIT 16 July 2023 Solved Paper 

Rscit Previous Paper 23 July 2023, RSCIT 23 July 2023 Solved Paper, RSCIT Exam Paper 23 July 2023, RSCIT Paper 23 July 2023 Question Answers, 23 july 2023 rscit question paper, RSCIT 23 July 2023, RSCIT Paper 23 July 2023 Answers Key, RSCIT Previous Exam Paper 23 July 2023, Rscit Recent Paper 23 July 2023, RSCIT Exam 23 July 2023 Question Paper.

आज हम आपके लिए लेकर आए है RSCIT Previous Paper 23 July 2023 वो भी हल किया हुआ।

कुल प्रश्नों की संख्या – 35 

समय – 1 घंटा 

अधिकतम अंक – 70

RSCIT Previous Paper 23 July 2023 - RSCIT 16 July 2023 Solved Paper
RSCIT Previous Paper 23 July 2023 – RSCIT 16 July 2023 Solved Paper

 

RSCIT Previous Paper 23 July 2023 – RSCIT 16 July 2023 Solved Paper

RSCIT Previous Paper 23 July 2023 में RSCIT Paper 23 July 2023 में आए सभी प्रश्न हल किए हुए है। RSCIT Previous Paper 23 July 2023 के सभी प्रश्न निम्नलिखित है –

1. दस्तावेज़ में पृष्ठ संख्या को किस स्थान पर जोड़ा जा सकता है?

(A) केवल शीर्ष लेख

(B) केवल पाद लेख 

(C) शीर्ष लेख और पाद लेख दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer – (C)

 

2. निम्नलिखित में से किस माउस तकनीक का उपयोग किसी वस्तु के प्रोपर्टीज तक पहुँचने के लिए किया जाता है?

(A) ड्रैग 

(B) ड्रॉप 

(C) राइट क्लिक 

(D) लेफ्ट क्लिक

Answer – (C)

 

3. एम. एस. एक्सेल 2010 में निम्नलिखित में से कौन आज की तारीख को दिनांक प्रारूप में देता है (जैसे 07/18/2019 )

(A) =THIS Day ( )

(B) = TODAY ( )

(C) = NOW ( )

(D) = PRESENT DAY ( )

Answer – (B)

 

4. निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए –

(A) डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली में किया जा सकता है।

(B) ओएमआर का मतलब केवल मैग्नेटिक रीडर है।

(C) स्काइप सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है।

(D) प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता Hz में मापी जाती है।

Answer – (A)

 

5. आधार कार्ड नम्बर कितने अंकों का होता है?

(A) 8

(B) 12

(C) 10

(D) 16

Answer – (B)

 

6. ब्लूटूथ और वाई-फाई दोनों तकनीक वाले स्मार्टफोन के सम्बन्ध में नीचे दो कथन दिए गए हैं –

कथन 1: ब्लूटूथ की तुलना में वाई-फाई की रेंज कम होती है।

कथन 2: वाई-फाई ब्लूटूथ की तुलना में तेज गति से डेटा संचारित कर सकता है।

सही विकल्प चुनिए –

(A) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं।

(B) कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं। 

(C) कथन 1 सही है और कथन 2 गलत है।

(D) कथन 1 गलत है और कथन 2 सही है। 

Answer – (D)

 

7. निम्नलिखित में से कौनसा रैम के संदर्भ में कथन गलत है?

(A) रैम सीधे सीपीयू द्वारा पहुँच योग्य है।

(B) रैम कम्प्यूटर की सेकेण्डरी मेमोरी का एक हिस्सा है। 

(C) रैम का उपयोग उस डेटा को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है जिसे वर्तमान में सीपीयू द्वारा संसाधित किया जाता है।

(D) रैम प्रकृति में अस्थिर है। 

Answer – (C)

 

8. दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर कोई प्रोग्राम या फाइल है जो कम्प्यूटर यूजर के लिए हानिकारक है। निम्नलिखित में से कौनसा दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर है?

(A) नीरो का जलता हुआ रोम शहर 

(B) मैलवेयर 

(C) पेनड्राइव 

(D) सीसीक्लीनर 

Answer – (B)

 

9. निम्नलिखित में से सॉफ्टवेयर के बारे में कौनसा कथन सही है? 

(A) इसमें हेरफेर नहीं किया जा सकता। 

(B) इसे छुआ नहीं जा सकता।

(C) इसे बदला नहीं जा सकता।

(D) इसमें कोई निर्देश या कार्यक्रम नहीं होते।

Answer – (B)

 

10. आईटीआर भरने के लिए जिस यूआरएल का पालन करना होगा वह है –

(A) https://incometaxindiaefiling.gov.in/ 

(B) www.passportindia.gov.in 

(C) https://www.irctc.co.in

(D) http://www.indianrail.gov.in

Answer – (A)

 

11. यूट्यूब क्या है?

(A) यह एक वीडियो शेयरिंग और वीडियो सर्च वेबसाइट है जो उपयोगकर्ताओं को वीडियो अपलोड करने, देखने और साझा करने की अनुमति देती है।

(B) यह एक इलेक्ट्रॉनिक मेल है, जिसके द्वारा उपयोगकर्ता एक या अधिक प्राप्तकर्ताओं से डिजिटल संदेशों का आदान-प्रदान कर सकता है।

(C) यह एक एप्लीकेशन है जो वीडियो चैट और वॉयस कॉल प्रदान करने में निर्दिष्ट है। 

(D) इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स द्वारा वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने और बचेने के लिए किया जाता है। 

Answer – (A)

 

12. SSO का फुल फॉर्म क्या है?

(A) सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर

(B) सिंगल सायन ऑन 

(C) सोर्स सेलेक्शन ऑफिसर

(D) सपोर्ट सर्विस ऑर्गेनाइजेशन

Answer – (B)

 

13. एम. एस. वर्ड में डाले गए हाइपरलिंक को कैसे खोलें?

(A) केवल हाइपरलिंक पर क्लिक करें। 

(B) Alt कुंजी दबाएँ और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें। 

(C) Ctrl कुंजी दबाएँ और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें।

(D) Shift कुंजी दबाएँ और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें।

Answer – (C)

 

14. एक्सेस समय के संदर्भ में निम्नलिखित विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर घटकों के किराए के सबसे तेज़ से सबसे धीमे तक के सही क्रम को पहचानिए –

(i) रैम 

(ii) ऑप्टिकल ड्राइव 

(iii) हार्ड ड्राइव

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए –

(A) (i), (iii), (ii)

(B) (ii), (i), (iii)

(C) (i), (ii), (iii)

(D) (iii), (ii), (i)

Answer – (C)

 

15. निम्नलिखित में से किस एक्सटेंशन का उपयोग कम्प्यूटर पर छवियों को सहेजने के लिए किया जाता है? 

(A) .cmd

(B) .xls

(C) .vlc

(D) .jpeg

Answer – (D)

 

16. आईआरसीटीसी एसएमएस सेवाएँ किस फोन नम्बर पर उपलब्ध हैं? 

(A) 102

(B) 191

(C) 139

(D) 911

Answer – (C)

 

17. नीचे दी गई तालिका से एमएस वर्ड 2010 के सम्बन्ध में सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए –

(1) Ctrl + V         (P) Redo

(2) Ctrl + Y         (Q) Paste

(3) Ctrl + Z         (R) Undo

(A) 1-(P), 2-(Q), 3-(R)

(B) 1-(Q), 2-(P), 3-(R)

(C) 1-(Q), 2-(R), 3-(P)

(D) 1-(P), 2-(R), 3-(Q)

Answer – (B)

 

18. एमएस एक्सेल 2010 में, रिबन को छोटा करने के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का उपयोग किया जाता है?

(A) रिबन पर कहीं भी राइट-क्लिक करें और फिर केवल मिनिमाइज द रिबन पर क्लिक करें। 

(B) केवल Ctrl + F1 दबाएँ।

(C) किसी भी रिबन टैब पर केवल डबल-क्लिक करें।

(D) ये सभी।

Answer – (D)

 

19. कीबोर्ड के सबसे ऊपरी बार पर F1, F2, F3 आदि कुंजियों को ……….. कहा जाता है।

(A) फॉर्मूला कुंजियाँ 

(B) फंक्शन कुजियाँ 

(C) फैक्ट कुंजियाँ 

(D) स्पेशल कुंजियाँ

Answer – (B)

 

20. निम्नलिखित में से यूएसबी पेनड्राइव के संदर्भ में कौनसा कथन गलत है?

(A) यह एक पोर्टेबल स्टोरेज स्पेस डिवाइस है जो आपके स्टोरेज का ख्याल रखने में सक्षम है। 

(B) एक पेनड्राइव में आसानी से 120 जीबी या उससे भी ज्यादा स्टोरेज स्टोर किया जा सकता है।

(C) इसका उपयोग मोबाइल स्टोरेज डिवाइस के रूप में किया जाता है। 

(D) यह एक अस्थिर उपकरण है।

Answer – (D)

 

21. कम्प्यूटर स्पीकर और हेडफोन किस प्रकार के उपकरण हैं?

(A) आउटपुट 

(B) इनपुट 

(C) स्टोरेज 

(D) सॉफ्टवेयर

Answer – (A)

 

22. राजस्थान की ‘राज धारा’ ई-गवर्नेस पहल के सम्बध में सही विकल्प चुनिए –

(A) राजस्थान क्लाउड

(B) राजस्थान नेटवर्क 

(C) राजस्थान GISS-DSS

(D) राजस्थान सेवा डिलीवरी गेटवे

Answer – (C)

 

23. एक प्रभावी प्रस्तुतिकरण बनाने के लिए आवश्यक सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए –

(A) अपनी प्रस्तुति में हमेशा वर्तनी और व्याकरण की जाँच करें। 

(B) उपयुक्त फॉन्ट आकार का उपयोग करें, ताकि दर्शक आपकी स्लाइड को दूर से ही पढ़ सकें।

(C) पाठ को सरल रखने के लिए बुलेट बिंदु या छोटे वाक्यों का प्रयोग करें। 

(D) ये सभी।

Answer – (D)

 

24. नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए –

1. इनपुट डिवाइस             (P) ट्रैकबॉल, माइक्रोफोन, कीबोर्ड

2. आउटपुट डिवाइस         (Q) हार्ड डिस्क ड्राइव

3. भण्डारण उपकरण         (R) मॉनिटर, प्रिंटर, हेडफोन

(A) 1-(P), 2-(Q), 3-(R)

(B) 1-(Q), 2-(R), 3-(P)

(C) 1-(Q), 2-(P), 3-(R)

(D) 1-(P), 2-(R), 3-(Q)

Answer – (D)

 

25. डॉट्स प्रति इंच (DPI) क्या मापता है?

(A) बिट्स की संख्या

(B) कम्प्यूटर स्क्रीन पर पिक्सेल का घनत्व

(C) डिस्क पर बिट्स का घनत्व

(D) हार्ड डिस्क पर संग्रहीत ग्राफिक फाइलों का घनत्व

Answer – (B)

 

26. एम. एस. एक्सेल 2010 में, यदि आप किसी विशेष सेल में कोई फॉर्मूला लागू करते हैं और परिणाम प्रदर्शित होता है ######### तो :

(A) आप सूत्र को सूत्र पट्टी में नहीं डाल सकते।

(B) सूत्र का परिणाम सेल में प्रदर्शित करने के लिए बहुत बड़ा है। 

(C) आपने गलत फॉर्मूला डाल दिया।

(D) आपका सूत्र तर्क गलत है।

Answer – (B)

 

27. एम. एस. एक्सेल में तुलना ऑपरेटरों के सही उदाहरण हैं –

(A) A1, B10, C12, D1

(B) 1D, 66A, 7T, 8Q

(C) +, -, *, /

(D) >, <, <=, >=

Answer – (D)

 

28. इनबॉक्स से हटाए गए मेल ……… में पाए जा सकते हैं।

(A) ट्रेश

(B) स्पैम

(C) प्रोमोशन

(D) ऑल मेल

Answer – (A)

 

29. निम्नलिखित भंडारण रैंक को सबसे बड़ी से सबसे छोटी क्षमता तक का सही क्रम पहचानिए –

(i) 1500 एमबी

(ii) 5 केबी 

(iii) 1 जीबी 

(iv) 2 टीबी 

नीचे दिए गए विकल्प में से सही उत्तर चुनिए –

(A) (iv), (i), (iii), (ii)

(B) (i), (iv), (iii), (ii)

(C) (ii), (i), (iii), (iv)

(D) (iv), (i), (ii), (iii)

Answer – (A)

 

30. ……… और ………. माउस को घुमाते समय बटन को क्लिक करने और दबाकर रखने और उसे पुनः सरेखित करने की क्रिया को संदर्शित करता है।

(A) ड्रैग, क्लिक

(B) ड्रॉप, ड्रैग 

(C) ड्रैग, ड्रॉप

(D) क्लिक, राइट क्लिक

Answer – (C)

 

31. फोटोसेंसिटिव ड्रम की सतह पर लेजर बीम को विक्षेपित करके किस प्रिंटर में मुद्रण किया जाता है?

(A) डॉट मैट्रिक्स 

(B) लेजर प्रिंटर

(C) डेजी व्हील

(D) विद्युत चुम्बकीय प्रिंटर

Answer – (B)

 

32. ……… नियमों का एक समूह है जो डेटा संचार को नियंत्रित करता है।

(A) फोरम 

(B) स्टैंडर्ड 

(C) प्रोटोकॉल 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer – (C)

 

33. उच्च रिज़ॉल्यूशन वाले कम्प्यूटर मॉनीटर में होगा –

(A) उच्च डीपीआई

(B) निम्न डीपीआई 

(C) 256 रंग

(D) रिज़ॉल्यूशन को डीपीआई में नहीं मापा जाता है

Answer – (D)

 

34. स्प्रेडशीट में पंक्ति और स्तम्भ का प्रतिच्छेदन क्या है?

(A) फॉर्मूला

(B) सेल

(C) वर्कशीट

(D) एड्रेस

Answer – (B)

 

35. एक उपकरण जो न केवल सर्ज सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि पॉवर आउटेज के दौरान कम्प्यूटर को बैटरी बैकअप पॉवर भी प्रदान करता है –

(A) यू. एस. बी.

(B) कीबोर्ड 

(C) यू.पी.एस. 

(D) मेमोरी 

Answer (C)

 

इन्हें भी पढ़े –

 

RSCIT Previous Paper 23 July 2023 के परीक्षार्थियों के लिए निर्देश –

RSCIT Previous Paper 23 July 2023 के विद्यार्थी निम्नलिखित निर्देशों का पालन अवश्य करे –

  • प्रश्न-पुस्तिका को तब तक न खोलें जब तक आपसे कहा न जाये।
  • प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न हैं। परीक्षार्थी को सभी प्रश्नों को केवल दी गई OMR उत्तर-पत्रक पर ही हल करना है, प्रश्न-पुस्तिका पर नहीं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
  • प्रश्नों के उत्तर अंकित करने से पूर्व प्रश्न-पुस्तिका तथा OMR उत्तर-पत्रक को सावधानीपूर्वक देख लें। दोषपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने से छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी अन्य प्रकार की कमी हो, उसे तुरन्त बदल लें।
  • प्रश्न-पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भावित उत्तर है – (A), (B), (C) और (D) । परीक्षार्थी उन चारो विकल्पों में से एक सही उत्तर का चयन कर उसे OMR उत्तर-पत्रक में निर्देशानुसार चिह्नित करें। उत्तर को OMR उत्तर-पत्रक में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में निम्न प्रकार भरना है :

उदाहरणार्थ :

प्रश्न :

RSCIT Previous Paper 23 July 2023
RSCIT Previous Paper 23 July 2023

         अपठित उत्तर या ऐसे उत्तर जिन्हें काटा या बदला गया है, निरस्त कर दिये जायेंगे।

  • यदि परीक्षार्थी OMR उत्तर-पत्रक में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और OMR उत्तर-पत्रक को खाली छोड़ देता है, तो ‘शून्य’ अंक प्रदान किया जायेगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR उत्तर-पत्रक पर केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होंगे।
  • परीक्षार्थी को सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि वह अपने OMR उत्तर-पत्रक में पूर्व में दिए गए उत्तर को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का उपयोग नहीं करेंगे। यदि इस निर्देश की अवहेलना की जाती है तो परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या उसे परीक्षा में अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने से पूर्व OMR उत्तर-पत्रक (मूल प्रति) अनिवार्य रूप से कक्ष निरीक्षक के पास जमा करानी होगी तथा OMR उत्तर-पत्रक की कार्बन प्रति तथा प्रश्न-पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते हैं।
  • प्रश्न-पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR उत्तर-पत्रक पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें। पेन्सिल का प्रयोग न करें।
  • परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक, कैल्कुलेटर, पेजर तथा सैल्युलर फोन ले जाना तथा उसका उपयोग करना वर्जित है।
  • सभी प्रश्न द्विभाषिक हैं। यदि किसी प्रश्न-पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है, तो अंग्रेजी अनुवाद ही मान्य होगा।

 

आप भी RSCIT Exam की तैयारी करना चाहते है तो rivntech.com आपके लिए एक महत्वपूर्ण website है। इस वेबसाइट पर आपको RSCIT Old Paper, RSCIT Important Question मिलते जिन्हें पढ़कर आप भी अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है।

 

Leave a Comment