PPC Full Form in Hindi – PPC की फुल फॉर्म क्या है | PPC Meaning in Hindi

Rate this post

PPC Full Form – हेल्लो दोस्तों जब भी हम किसी डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित कोई ऑनलाइन काम करते है या किसी Digital Marketing और Online Marketing का कोर्स करते है तो वहाँ पर PPC या PPC Network के बारे जरुर बात होती है, तो क्या आप PPC Full Form के बारे में जानते है।

आज हम आपको PPC की Full Form और PPC Meaning in Hindi, पीपीसी की फुल फॉर्म क्या है? जैसे सवालों के जवाब देने वाले है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े…..

PPC Full Form in Hindi
PPC Full Form in Hindi

 

PPC Full Form – पीपीसी का पूरा नाम क्या है

PPC की full form “Pay Per Click” (पे पर क्लिक) होती है और इसे हिंदी में भुगतान प्रति क्लिक कहा जाता है। PPC एक प्रकार का Digital Marketing और Online Marketing का Method है।जब भी आप अपनी किसी website या application के माध्यम से कोई Ads चलाते है तो आपको प्रति क्लिक के आनुसार भुगतान करना पड़ता है।

PPay
PPer 
CClick

 

PPC Full Form in Hindi – PPC Meaning in Hindi

PPC की full form हिंदी में भुगतान प्रति क्लिक (Pay Per Click) होती है। इसक मतलब है की आपको मार्केटिंग करने के प्रति क्लिक के आधार पर भुगतान करना होता है या भुगतान किया जाता है यानि ads देखने के प्रति क्लिक के आधार पर पैसे मिलते है। 

पीभुगतान 
पीप्रति 
सीक्लिक 

 

PPC की फुल फॉर्म क्या है?

पीपीसी की फुल फॉर्म या पूरा नाम Pay Per Click है जिसे हिंदी में भुगतान प्रति क्लिक कहा जाता है।

 

PPC का परिचय –

PPC में advertiser को क्लिक के पैसे देने होते है यानी अगर आप अपना ads campaign चलाते है और ads पर कोई click नही आता है तो आपको कोई पैसे देने की जरूरत नही है। अगर ads पर clicks आते है तो जितने click आएगे उतने के ही पैसे आपको देने होगे।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने PPC की Full Form हिंदी में, PPC Meaning in Hindi, PPC की फुल फॉर्म क्या है? और PPC का परिचय के बारे में विस्तार जाना है। अगर आपको पीपीसी की फुल फॉर्म से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप comment करके इसके बारे में जान सकते है। 

अगर आपको पीपीसी के पूरे नाम की जानकारी ज्ञानवर्धक लगी और कुछ जानने या सिखने को मिला हो तो इसे अपने friends के साथ जरुर share करे ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। इसी तरह की Full Form से related जानकारी प्राप्त करने के लिए rivntech.com वेबसाइट पर आते रहे। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment