PNG को PDF में Convert कैसे करे – जब भी आप एक साथ कई PNG File को किसी अन्य को भेजते है तो इसमें समय लगता है या कई बार ये file email में attach नही हो होती है। आज हम आपको PNG को PDF में Convert कैसे करे के बारे में बताने वाले है जिसके बहुत से फायदे होते है।
आप कई सारी image को pdf में convert करके इसे आसानी से भेज सकते है। हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले है जिसमें आपको PNG को PDF में Convert करने के ना ही software की और ना ही internet की आवश्यकता होगी। आप आसानी से Computer या Laptop में Windows 10 या Windows 11 में PNG File को PDF में Convert कर सकते है।
लेकिन सवाल यह आता है की हम कैसे एक पीएनजी फाइल को पीडीएफ में कंवर्ट कर सकते है यानि How to Convert a PNG File to PDF, आप भी इसके बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े…..
PNG को PDF में Convert कैसे करे – How to Convert a PNG to PDF in Hindi
पीएनजी फाइल को पीडीएफ में कंवर्ट कैसे करे के बारे में जानने के लिए निम्नलिखित steps को follow करे –
सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop में उस Folder को open कर लेना है जिसमें आपने उस PNG File या PNG Image को save कर रखा है। मान ले आपने PNG Image को Downloads Folder में save कर रखा है तो सबसे पहले आपको उस location पर पहुँचना है।
अब इसके बाद आपको उस PNG Image पर Right Click करना है। Mouse की मदद से जैसे ही आप Right Click करेंगे एक Dialog Box ओपन होगा और आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगे जिनमे से आपको Print के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Print के ऑप्शन पर click करने के बाद आपके सामने एक window ओपन होगी जिसमे आपको printer का ऑप्शन मिलेगा उसमें आपको Microsoft Print to PDF सेलेक्ट करना है और Paper size को A4 सेलेक्ट करना है। इसके बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार Quality आदि भी सेट कर सकते है और कार्य पूरा होने के बाद Print के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
इसके बाद आप जहाँ पर पीडीएफ फाइल को save करना चाहते है उस लोकेशन को सेलेक्ट करे और इसके बाद फाइल को नाम दे जैसे की हमने यहाँ पर फाइल को Rivn Tech नाम दिया है। इस प्रकार आप अपने अनुसार कोई भी नाम दे सकते है। अंत में आपको Save बटन पर क्लिक करके PDF File को सेव कर लेना है।
इस तरह आपकी PDF बनकर तैयार हो जाएगी और इसी के साथ-साथ आपने एक png format और jpg format की image या file को pdf में convert कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
- कंप्यूटर के पार्ट्स के नाम और उनके कार्य
- CD क्या है?
- सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?
- Excel Formulas और उनके उपयोग
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज के इस आर्टिकल में हमने PNG को PDF में Convert कैसे करे के बारे में जाना है जिसमे PNG या JPG File को PDF में convert करने के बारे में step by step और screenshot की सहायता से विस्तार से समझाया है। अगर आपको PNG को PDF में Convert कैसे करे यानि PNG to PDF Convert करने से सम्बन्धित कोई प्रॉब्लम हो तो आप comment के जरिए इसके बारे हमसे पूछ सकते है और इसी तरह की नई-नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट rivntech.com को विजिट करते रहे।
आप भी बिना इन्टरनेट और बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से आसानी से पीएनजी फाइल को पीडीएफ में कंवर्ट कर सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला यो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !