Top 10 Best Photo se video banane wala app – फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप

Photo se Video Banane Wala App – आज के समय में social media की लोकप्रियता काफी बढ़ रही तो लोग अपनी फोटो का विडियो बनाते है और उन्हें social media जैसे instagram, facebook और whatsapp शेयर करते है। आप भी Photo से Video बनाना चाहते है और अपनी photos को मिलाकर video बनाना चाहते है तो यह काम आप Android smartphones से आसानी से कर सकते है।

आज हम आपको Photo से Video बनाने वाला Apps के बारे में बताने वाले है। वैसे play store पर बहुत सारे photo से video बनाने वाले apps उपलब्ध है लेकिन आज हम सबसे पावरफुल फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप लेकर आए जिनका इस्तेमाल करके आप अपने अनुसार एडिट कर सकते हैं, बैकग्राउंड म्यूजिक लगा सकते हैं और उसे वीडियो में कन्वर्ट कर सकते है।

Photo se video banane wala app
Photo se video banane wala app

अगर आप अपनी पुरानी या बचपन की Photos है, किसी की शादी या पार्टी की फोटोज को मिलाकर video बनाना चाहते है और उस video में गाना लगाकर उस यादगार video को social media पर share करना चाहते है इस Photo se Video Banane Wala App आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।

 

Photo se video banane wala app – फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप

आज हम आपको Top 10 Best Photo से Video बनाने वाले Apps के बारे में बतायेगे जिससे आप भी फोटो से वीडियो बना सके, ये Apps निम्नलिखित है –

 

InShot – Photo se video banane wala app

Inshot ऐप भी photo se video banane wala app की लिस्ट में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। यह ऐप short video और collage create करने के लिए लोगो में काफी पॉपुलर है इस कारण ही इसे play store पर अब तक 500 million से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है।

Inshot एक खतरनाक म्यूजिक वीडियो एडिटर और फोटो एडिटर ऐप है इसलिए इसका इस्तेमाल कई सारे youtuber अपने वीडियो को एडिट करने के लिए और फोटो से वीडियो बनाने के लिए करते है।

इस ऐप में आपको सभी फीचर बिल्कुल फ्री में मिलते है, जिसमे Add Music to Video, Video Filters and Effects, Video Transition Effects, Text & Sticker, Video Speed Control, Video Converter, Photo Slideshow Maker, Trim & Cut, Add music, Text, Stickers, Glitch effect आदि फीचर शामिल है।

Inshot App की मदद से आप आसानी से फोटो का इस्तेमाल करके उसका वीडियो बना सकते है। इसके अलावा आप इस app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। 

InShot App Detail –

Photo se video banane wala appVideo Editor & Maker – InShot
Rating4.6 Star
Downloads500M+
Application Size50 MB

 

mAst – Photo से Video बनाने वाला Apps

फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप की लिस्ट में बहुत सारे apps है लेकिन यह ऐप उन सबसे अलग है क्योंकि इस ऐप से आप फोटो से सीधा status video बना सकते है। mAst एक music status video editing और video status maker app है जो lyrical video templates और free musical video beat effects से video बनाने की सुविधा प्रदान करता है।

इस ऐप में photo se video बनाना बहुत ही आसान है क्योकि इसमें सिर्फ template को select करके अपने photos को select करना है, इसके बाद यह app खुद photo से video बना देगा और उसमें song भी add कर देगा। इस ऐप मे आपको 10000+ Templates, Stylish Lyrics, Free music, Popular status, Full Screen Video status आदि फीचर मिलते है।

इस app का इस्तेमाल आप Lyrical Video Status, Festival Video Status, Anniversary Photo Status, Happy birthday Video Status, Magical Video Status, और Master Video Status बनाने के लिए कर सकते है। mAst app प्ले स्टोर पर उपलब्ध जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते है। 

mAst App Detail –

Photo se video banane wala appmAst : Music Status Video Maker
Rating4.1 Star
Downloads100M+
Application Size72 MB

 

Noizz – Photo se video banane wala app with song

Noizz app एक video editor, mv master video maker, video status app, editing apps है जिसमे आप photo से video आसानी से और शानदार बना सकते है। इस ऐप में बहुत सारे फीचर शामिल है जो बेसिक से लेकर एडवांस भी है जिनका इस्तेमाल आप वीडियो क्रिएट करते समय कर सकते है। 

इस app में video effects, fantastic MV with various templates and effects, filters, 3D stickers, आदि फीचर शामिल है। Photo se video banane wala app में Noizz App सबसे शानदार है जिसमे आप आसानी से फोटो का इस्तेमाल करके उसका वीडियो बना सकते है। इसके अलावा आप इस app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Noizz App Detail –

Photo se video banane wala appNoizz : video editor with music
Rating4.0 Star
Downloads100M+
Application Size44 MB

 

Vido – फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप

Vido एक पॉपुलर photo se video banane wala app with song है, इस बात का अंदाजा आप इस app के downloads और reviews को देखकर लगा सकते हैं। Vido एक Lyrical Video Status Maker app है जो फोटो का वीडियो बनाने में मदद करता है।

इस app में आपको कई सारे feature देखने को मिल जाएंगे जैसे – Free Video Status Maker, Lyrical Video Status Maker, Particle Video Status Maker, आदि। इसके अलावा आप इस ऐप की मदद से Lyrical Photo Status, Birthday Video Status, Anniversary Video Status, Magical Video Status, MV Video Status और भी कई सारे वीडियो बना सकते है।

इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसके लिए आपको किसी भी तरह के वीडियो एडिटिंग के experience की जरुरत नही है। Vido app प्ले स्टोर पर उपलब्ध जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

Vido App Detail –

Photo se video banane wala appVido : Video Status Maker
Rating4.1 Star
Downloads100M+
Application Size21 MB

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Filmora – Photo से Video बनाने वाला Apps

Filmora बहुत ही powerful photo se video banane wala app है जिसका इस्तेमाल करके आप एक Professional Video बना सकते है। इस app की मदद से आप photo से attractive video बना सकते है और साथ ही वीडियो को अपने अनुसार edit भी कर सकते है। 

यह app में आपको कई सारे फीचर मिलते है जैसे – text, audio, emoji, Slow Motion, special effects, filters, backgrounds, Keyframe animation tool, Music & Recorder, Stunning Video Effects, Background Music, Crop and Trim, Transitions, Stylish Themes, Reverse आदि।

ये सभी Features आपको Filmora app में मिलेगे जिनकी मदद से आप बहुत ही अच्छा photo se video बना सकते है। Filmora app प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है।

Filmora App Detail –

Photo se video banane wala appFilmora – Video Editor & Maker
Rating4.7 Star
Downloads50 M+
Application Size72 MB

 

PowerDirector – फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप

वीडियो बनाने के लिए PowerDirector एक बेहतरीन ऐप है जो फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप की लिस्ट में आता है। इसमें आप video को आपने अनुसार edit कर सकते है और video बन जाने के बाद उसे 360p से लेकर 1080p तक के format में save कर सकते है।

इस app में आपको कई सारे feature देखने को मिल जाएंगे जैसे – multiple layer, overlay, blending mode, photo video editor, chrome key, video effect, voice overs and music, save and share HD videos, video stabilizer, trim and rotate video, text and animation on video आदि।

PowerDirector App की मदद से आप आसानी से फोटो का इस्तेमाल करके उसका वीडियो बना सकते है। इसके अलावा आप इस app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। 

PowerDirector App Detail –

Photo se video banane wala appPowerDirector – Video Editor
Rating4.4 Star
Downloads100M+
Application Size129 MB

 

KineMaster – Photo se video banane wala app with song

Kinemaster android phone के लिए सबसे अच्छा Photo से Video बनाने वाला Apps में से एक है।  यह बहुत ही पॉपुलर video editing app है जिसका इस्तेमाल कई सारे youtuber भी कर रहे है। इस ऐप की मदद से आप एक professional video create कर सकते है और इस ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते है।

इस app से आप video के Background में music लगा सकते है या फिर अपना Voice-Over भी add कर सकते है। की सहायता से आप photos का sliding style में विडियो बना सकते है।

Kinemaster में आपको कई सारे फीचर मिलते है जिनमें Cut, crop, mask, zoom videos, images, speed control, real time recording, stickers, special effects, color filters, sound effects, trimming, audio effect tools, custom motion graphics, Background Music, Voice-Over, Transitions आदि शामिल है।

इस ऐप का इस्तेमाल करना शुरू में थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन जब आप इस ऐप को सही से उपयोग करना सीख जाएगे तब आप इससे photos की video आसानी से बना सकते है। Kinemaster app को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। 

KineMaster App Detail –

Photo se video banane wala appKineMaster – Video Editor & Maker
Rating4.3 Star
Downloads100M+
Application Size82 MB

 

इन्हें भी पढ़े –

 

YouCut – Photo से Video बनाने वाला Apps

YouCut एक Popular Video Editing और Video Maker App है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से और कम समय में video edit या video create कर सकते है। YouCut app में आप unique effects और songs के साथ वीडियो बनाकर YouTube, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है।

इस ऐप में बहुत सारे फीचर फ्री में मौजूद है जैसे – No Watermark, No ads, Video Merger & Video Joiner, Video Cutter & Video Trimmer, Video Splitter & Video Slicer, Video Speed Control, Photo Slideshow Maker, Filters & FX Effects आदि। YouCut app को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 

YouCut App Detail –

Photo se video banane wala appYouCut – Video Editor & Maker
Rating4.6 Star
Downloads100 M+
Application Size31 MB

 

Magisto – Photo se video banane wala app

Magisto हमारी हमारी list में best photo se video banane wala app with song है। Magisto एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसमे आप बहुत लंबे वीडियो नहीं बना सकते लेकिन यह status, reels और short video बनाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। 

यह app AI टेक्नोलॉजी पर काम करता है और इसमें आपको कई फीचर भी मिलते है जिससे आप एक बढ़िया photo slideshows और video collages बना सकते है। इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर मिलते है, जिसमे Video Filters and Effects, Colorful Stickers, Add Text, Trim & Merge Clips, Templates, Photo Slideshows with Music, Create Amazing Videos और Add music आदि फीचर शामिल है।

Magisto App की मदद से आप आसानी से Photo से Video बना सकते है। इसके अलावा आप इस app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Magisto App Detail –

Photo se video banane wala appMagisto – Video Editor & Music
Rating4.3 Star
Downloads50M+
Application Size33 MB

 

GoPro Quik – Photo to Video

GoPro Quik app सबसे आसान photo se video banane wala app with song है क्योंकि इसमें आपको कुछ भी नही करना है अपनी Photos को select करना होता है और ये app आपको Automatic आपके photos की video बना देगा।

अगर आपको अपने photos की video पसंद ना आए तो आपको इसमें 20 से भी ज्यादा Themes मिलेगी जिन्हें select करके अपनी फोटोज की जैसी चाहे वैसी विडियो बना सकते है।

इस ऐप में कई सरे फीचर है, जैसे – add photo, music, Themes, videos text, trim shots manually, auto sync to music, Stickers, filters, text fonts, video editing styles आदि। GoPro Quik app को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 

GoPro Quik App Detail –

Photo se video banane wala appGoPro Quik : Video Editor
Rating4.5 Star
Downloads10M+
Application Size116 MB

 

Pixgram – Video Photo Slideshow

Pixagram एक बहुत ही Lightweight app है जो सिर्फ 10 MB का है लेकिन फिर भी आपको इसमें वो सभी features मिल जाएंगे जो आपको photo से video बनाने के लिए चाहिए। इस app में आपको बहुत सारे features मिल जाते जैसे – mix photo and video, Background Music, simple editor, video filter, different video size आदि।

इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसके लिए आपको किसी भी तरह के वीडियो एडिटिंग के experience की जरुरत नही है। Pixgram app प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

Pixgram App Detail –

Photo se video banane wala appPixgram – Video Photo Slideshow
Rating3.8 Star
Downloads10M+
Application Size10 MB

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Photo se video banane wala app के बारे में जाना है। हमने आपको बेस्ट 10 फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप के बारे में बताया है, अगर आपको Photo से Video बनाने से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

Leave a Comment