MSCIT Course Details in Hindi – आज के समय में सरकारी नौकरी करने के लिए हर किसी को Computer Course की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और यह लगभग सभी नौकरियों में जरूरी भी हो गया है।
आज हम आपको MSCIT Course के बारे में बताने वाले है और साथ ही एमएससीआईटी कोर्स कैसे करे? इसके बारे में भी जानकारी देगे। अगर आप महाराष्ट्र से है तो आपको एमएससीआईटी कोर्स के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है। यह Course बेहतरीन भविष्य के लिए बहुत ही उपयोगी है इसलिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी पता होनी चाहिए
एमएससीआईटी कोर्स महाराष्ट्र राज्य में वहां की राज्य सरकार के द्वारा करवाया जाने वाला कंप्यूटर कोर्स है। आप भी कंप्यूटर के बारे में अपनी नॉलेज को बढ़ाना चाहते है तो आप ये कोर्स कर सकते है। इस कोर्स को करने से पहले आपको इस कोर्स के बारे में जानकारी होना जरुरी है तो चलिए जानते है इसके बारे में ….
MSCIT Course Details in Hindi (MSCIT क्या है?) –
MSCIT Course महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रमाणित एक Computer Course है। एमएससीआईटी कोर्स को IT Education Level बढ़ाने के लिए शुरु किया गया था। इस कोर्स को साल 2001 मे Maharashtra Knowledge Corporation Limited (MKCL) द्वारा शुरू किया गया था। MKCL एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है जिसे भारत के राज्य महाराष्ट्र सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
यह एक Diploma Course पर आधारित Exam है। एमएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए बहुत जरूरी हो गया है। एमएससीआईटी कोर्स महाराष्ट्र में सबसे लोकप्रिय IT कोर्स मे से एक है। एमएससीआईटी कोर्स मे आपको Certified Professional द्वारा कम्प्यूटर और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे डिटेल में सिखाया जाता है। एमएससीआईटी कोर्स मे आपको ERA (eLearning Revolution) द्वारा प्रैक्टिकली हैंड्स ऑन प्रैक्टिस कराई जाती है।
MSCIT Full Form in Hindi –
MSCIT Full Form – Maharashtra State Certificate Of Information Technology और हिंदी में इसे “महाराष्ट्र राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी” भी कहा जाता है जो की एक Computer Course का नाम होता है।
MSCIT Course का उद्देश्य –
आज का समय डिजिटल युग है और आज लगभग हर काम चाहे किसी को पैसे भेजना या ऑनलाइन शॉपिंग करना, ईमेल भेजना, कोई डॉक्यूमेंट या इमेज या वीडियो भेजना, PAN या Aadhar card बनवाना हो, मोबाईल रिचार्ज करना हो, किसी जॉब के लिए एप्लीकेशन देना हो, Resume बनाना हो, प्रेजेंटेशन बनाना हो, डाटा मैनेज करना हो सभी काम ऑनलाइन ही होने लगे हैं।
इसलिए आपको हर तरह के सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी से जुड़ी सामान्य जानकारी तो होनी चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ एमएससीआईटी कोर्स को बनाया गया है जिस्समे आपको कंप्यूटर (सॉफ्टवेयर और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) से जुड़ी जानकारी दी जाती है जिससे आप आपने ऑनलाइन काम कर सके।
MSCIT Course के लिए योग्यता (Qualification/Eligibility For MSCIT Course) –
अगर आप MSCIT Course करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ जरुरी योग्यता को पूरा करना होता है। इन योग्यता के बाद ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। एमएससीआईटी कोर्स को करने के लिए निम्न योग्यता है –
- एमएससीआईटी कोर्स करने वाले उम्मीदवार की नागरिकता भारतीय होना अनिवार्य है।
- एमएससीआईटी कोर्स को करने के लिए दसवीं उत्तीर्ण होना जरुरी है।
MSCIT Course कैसे करें (How to Do MSCIT Course) –
अगर आप एमएससीआईटी कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते है या एडमिशन ले सकते है। इस कोर्स मे आप दो तरह से एडमिशन ले सकते है पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन है।
MS-CIT Online Admission Process –
एमएससीआईटी कोर्स के ऑनलाइन admission के लिए आपको इस लिंक www.mkcl.org/join पर जाना होता है और MSCIT Course को सिलेक्ट करने बाद आपसे मांगी जाने वाली जानकारी को सही ढंग से भरनी होती है।
MS-CIT at Center Admission Process –
- ऑफलाइन कोर्स के लिए शिक्षार्थी को MS-CIT अधिकृत शिक्षण केंद्र (ALC) में जाना होता है और इस कोर्स के लिए एडमिशन लेना होता है। अपने नजदीकी MSCIT केंद्र का पता लगाने के लिए, यहां क्लिक करें।
- शिक्षार्थी को निर्धारित शुल्क के साथ MS-CIT अधिकृत लर्निंग सेंटर (ALC) में उपलब्ध एक आवेदन पत्र भरना है और फीस का भुगतान तीन मोड में किया जा सकता है।
- एडमिशन के लिए पहचान प्रमाण की कॉपी, शिक्षार्थी के हस्ताक्षर, पासपोर्ट आकार की फोटो आदि दस्तावेज देने होते है।
MSCIT Course की Fees –
एमएससीआईटी कोर्स की Fees का आप दो installment में भुगतान कर सकते है। मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) क्षेत्र के लिए एमएससीआईटी कोर्स की Fees 5000/- रुपए है। जबकि मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) क्षेत्र को छोड़कर (बाकी महाराष्ट्र के लिए) एमएससीआईटी कोर्स की Fees 4500/- रुपए है। कुल शुल्क में पाठ्यक्रम शुल्क, परीक्षा शुल्क और प्रमाणन शुल्क भी शामिल है।
MSCIT Course के लिए दस्तावेज (Documents For MSCIT Course) –
- 10वीं की मार्कशीट।
- Passport size Photo
- ID Proof (जैसे आधार कार्ड)
- मोबाइल नंबर।
आवेदन करते समय आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर सही भरे ताकि आपको समय-समय पर सूचनाएं मिलती रहे।
MSCIT कोर्स की अवधि (Duration of MSCIT Course) –
- eLearning of Classroom Content : 50 Hours (1 Hour Per Day)
- eLearning of Lab Content on Computer and Smartphone : 50 Hours (1 Hour Per Day)
- Book Reading, Self-Study, Revision and Practice 44 Hours
MSCIT Course Syllabus –
- Introduction to Computer & Smartphone
- Computer & Voice Typing
- Windows 10
- Internet / Chrome
- MS Word
- MS Excel
- MS PowerPoint
- Outlook / Gmail
- Office 365
- Google Workspace
- Mobile Apps
- Coding
MSCIT Course Skill Pillars –
- Computer & Smartphone Skills
- Smart Typing Skills
- 21 Century Study Skills
- Job Readiness Skills
- Go Green
- Ergonomics
- Digital Skill for Daily Life
- MS Office Skills
- Remote Working Skills
- Digital Etiquettes
- Cyber Security Skills
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने MSCIT Course के बारे में जाना है। हमने आपको एमएससीआईटी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। अगर आपको एमएससीआईटी कोर्स से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे Comments के जरिए हमसे पूछ सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !