Memory Unit In Hindi – मैमोरी यूनिट क्या है | memory units of computer

5/5 - (1 vote)

Memory Unit In Hindi – मैमोरी का नाम सुनते ही हमारे मन में सवाल आता है की ये KB, MB और GB क्या है क्योकि इनका उपयोग किसी भी Photo, Video और File के size को बताने के लिए किया जाता है। ये सभी  KB, MB, GB आदि Memory की Units होती है। आज हम आपको Memory Unit In Hindi और इसकी प्रत्येक Unit के बारे में बताएगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ….

Memory Unit In Hindi
Memory Unit In Hindi

 

Memory Unit In Hindi (मैमोरी यूनिट क्या है?) –

Memory Unit कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसका उपयोग मैमोरी की क्षमता को मापने के लिए किया जाता है। मैमोरी यूनिट का मुख्य कार्य कंप्यूटर के डेटा को collect करके उन्हें मापना होता है। जिस तरह समय को मापने के लिए सेकंड, मिनट, और घंटे होते है, उसी तरह कंप्यूटर की दुनिया में कंप्यूटर मेमोरी की स्टोरेज क्षमता को मापने के लिए Memory Units होते है।

Memory Units का उपयोग कंप्यूटर मेमोरी में स्टोर डेटा फाइल्स की साइज को describe करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग हम यह बताने के लिए करते है कि कोई एक particular फाइल मेमोरी में कितना स्पेस कवर करेगा। 

 

Units of Memory in Hindi (मैमोरी यूनिट के प्रकार) –

कंप्यूटर में डेटा को मापने के लिए बहुत सारें units (इकाइयों) का इस्तेमाल किया जाता है जो निम्न है –

Bit (बिट) –

Bit, memory की सबसे छोटी unit होती है। एक बिट की केवल दो वैल्यू होती है शून्य (0) या एक (1)

बिट यूनिट का उपयोग प्राथमिक मेमोरी (main memory) और स्टोरेज डिवाइस में स्टोर डेटा को मापने के लिए किया जाता है। एक बिट में केवल एक ही बाइनरी संख्या होती है या तो वह संख्या 0 होगी या 1 होगी।

1 Bit = 0 या 1

 

Nibble (निब्बल) –

एक nibble में 4 Bit होते है यानि एक nibble चार बिट से मिलकर बना होता है। nibble दूसरी सबसे छोटी मैमोरी यूनिट होती है।

1 Nibble = 4 Bit 

 

Byte (बाइट) –

एक Byte में 8 Bit में होते हैं यानि एक byte आठ बिट से मिलकर बना होता है। Byte कंप्यूटर की मौलिक इकाई (fundamental unit) होती है अर्थात् कंप्यूटर में मौजूद data को byte में ही मापा जाता है।

1 Byte = 8 Bit 

 

Kilobyte (किलोबाइट) –

एक किलोबाइट में 1024 bytes या बाइनरी डिजिट्स होते है यानि एक kilobyte 1024 बाइट से मिलकर बना होता है। किलोबाइट को शोर्ट फॉर्म में KB कहते है।

1 Kilobyte (KB)= 1024 Byte 

 

Megabyte (मेगाबाइट) –

एक Megabyte में 1024 Kilobyte होते हैं अर्थात् एक मेगाबाइट 1024 किलोबाइट से मिलकर बना होता है। Megabyte को शोर्ट फॉर्म में MB कहते है। MB का इस्तेमाल document, software, और files को मापने के लिए किया जाता है। Megabyte बड़े आकार वाली files को मापने में सक्षम होता है।

1 Megabyte (MB) = 1024 Kilobyte (KB)

 

Gigabyte (गीगाबाइट) –

एक Gigabyte में 1024 मेगाबाइट होता है अर्थात् एक गीगाबाइट 1024 मेगाबाइट से मिलकर बना होता है। Gigabyte को शोर्ट फॉर्म में GB कहते है।

1 Gigabyte (GB) = 1024 Megabyte (MB)

 

Terabyte (टेराबाइट) –

एक Terabyte कई सारे Gigabyte (GB) से मिलकर बना होता है अर्थात् एक टेराबाइट में 1024 गीगाबाइट होते हैं। Terabyte को शोर्ट फॉर्म में TB कहते है।

1 Terabyte (TB) = 1024 Gigabyte (GB)

 

Petabyte (पेटाबाइट) –

एक Petabyte में 1024 Terabyte होते हैं। इस यूनिट का इस्तेमाल बड़े नेटवर्क में कुल डेटा को मापने के लिए किया जाता है और Petabyte की शोर्ट फॉर्म PB है।

1 Petabyte (PB) = 1024 Terabyte (TB)

 

Exabyte –

एक Exabyte में 1024 Petabyte होते हैं और इसे शॉर्ट में EB कहते है।

1 Exabyte (EB) = 1024 Petabyte (PB)

 

Zettabyte –

एक Zettabyte में 1024 Exabyte होते हैं और इसे शॉर्ट में ZB कहते है। 

1 Zettabyte (ZB) = 1024 Exabyte (EB)

 

Yottabyte –

एक Yottabyte में 1024 Zettabyte होते हैं और इसे शॉर्ट में YB कहते है। Yottabyte एक बहुत बड़ी यूनिट है जिसके कारण इसका इस्तेमाल वास्तव में नहीं किया जाता।

1 Yottabyte = 1024 Zettabyte

 

Memory Units Chart (मैमोरी यूनिट की टेबल) –

Memory UnitDescription
Bit1 / 0
NIBBLE4 bit
Byte8 bit / 2 NIBBLE
Kilobyte (KB)1024 byte
Megabyte (MB)1024 Kilobyte
Gigabyte (GB)1024 Megabyte
Terabyte (TB)1024 Gigabyte 
Petabyte (PB)1024 Terabyte
Exabyte (EB)1024 Petabyte
Zettabyte (ZB)1024 Exabyte
Yottabyte (YB)1024 Zettabyte

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Memory Unit In Hindi के बारे में जाना है। हमने आपको Memory Units के बारे में विस्तार से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। अगर आपको कंप्यूटर की मैमोरी यूनिट से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो Comments के जरिए पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – मैमोरी यूनिट क्या है?

Q.1 मैमोरी की सबसे छोटी यूनिट कौनसी है?

Ans. मैमोरी की सबसे छोटी यूनिट बिट (bit) है और इसकी केवल दो वैल्यू होती है 0 या 1.

Q.2 सबसे बड़ी मैमोरी यूनिट कौनसी है?

Ans. सबसे बड़ी मेमोरी यूनिट Yottabyte (YB) है जिसमे 1024 Zettabyte होते है।

Q.3 मैमोरी यूनिट किसका हिस्सा है?

Ans. मैमोरी यूनिट कंप्यूटर का एक हिस्सा है जिसका इस्तेमाल डेटा, निर्देश और सूचना को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

Q.3 मैमोरी यूनिट किसका हिस्सा है?

Ans. मैमोरी यूनिट कंप्यूटर का एक हिस्सा है जिसका इस्तेमाल डेटा, निर्देश और सूचना को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

Q.4 कंप्यूटर में स्टोरेज यूनिट को क्या कहते हैं?

Ans. कंप्यूटर में स्टोरेज यूनिट को बाइट (Byte) कहते हैं क्योकि बाइट ही कंप्यूटर में भंडारण और प्रसंस्करण की मूल इकाई है। एक बाइट में 8 बिट्स होते हैं।

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment