Top 10 Best Ladki Patane Wala App – लड़की पटाने वाला ऐप

Ladki Patane Wala App – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको लड़की पटाने वाले ऐप्स की मदद से आप अपने आस-पास की सिंगल लड़कियों से मिलकर उनसे online chatting करके उन्हें अपना girlfriend बना सकते है।

अगर आप लड़की पटाने वाले ऐप ढूंढ रहे है तो आज हम आपको Best Top 10 Ladki Patane Wala Apps के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप लड़की को आसानी से पटा सकते है। इन ऐप्स से आप न सिर्फ लड़कियों को मैसेज भेज सकते है बल्कि उन्हें वॉयस कॉल या वीडियो कॉल में भी बात कर सकते है।

आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है और लोग इंटरनेट पर लड़की पटाने वाले ऐप के बारे में सर्च करते रहते है ताकि वो भी लड़की से दोस्ती कर सके और उनके साथ बातें कर सके।

Ladki Patane Wala App - लड़की पटाने वाला ऐप
Ladki Patane Wala App – लड़की पटाने वाला ऐप

लड़की पटाने वाले ऐप ऐसे ऐप होते है जिनकी मदद से आप ऑनलाइन लड़की से दोस्ती कर सकते है और उनसे बातें कर सकते है। चलिए लड़की पटाने वाले ऐप के बारे में विस्तार से जानते है …

 

Ladki Patane Wala App – लड़की पटाने वाला ऐप

Best Ladki Patane Wala Apps के बारे में जानते है ताकि आप भी इनका आसानी से इस्तेमाल कर सके। 

SweetMeet – 

Dating and Chat – SweetMeet App लड़की पटाने वाले ऐप्स में बहुत ही शानदार ऐप है। यह एक काफी पॉपुलर चैटिंग और डेटिंग ऐप है।यह ऐप आपको लड़की पटाने के साथ-साथ लड़कियों से बातें करने की भी सुविधा देता है। अगर आप लड़की को पटा लेते है तो उससे बात भी कर सकते है।

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप लड़कियों से दोस्ती कर सकते है साथ ही उनके साथ chat कर सकते है। अगर आपकी दोस्ती अच्छी हो जाती है तो आप लड़की को डेट पर भी बुलाकर रिलेशनशिप बना सकते है।

इस app की मदद से आप किसी भी अनजान लड़की से वीडियो चैट या वॉइस कॉल पर बातचीत कर सकते है। यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहाँ से आप इसे डाउनलोड करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। 

SweetMeet App Detail –

Main PointsDetails
Ladki Patane Wala AppDating and Chat – SweetMeet
Rating3.8 Star
Downloads50M+
Application Size96 MB

 

Jaumo: Ladki Patane Wala Apps Download

JAUMO एक बहुत ही बेहतरीन ladki patane wala app है जिसकी है, जिसकी मदद से आप लड़की से दोस्ती कर सकते है और उनसे बातें भी कर सकते है। यह ऐप खासतौर पर सिंगल लड़कों और लड़कियों के लिए बनाया गया है। अगर आप भी सिंगल है तो इस ऐप का इस्तेमाल करके लड़की पटाकर उसे डेट पर ले जा सकते है।

इसके अलावा इस ऐप में आप स्थानीय क्षेत्र की लड़कियों से दोस्ती कर सकते है। इस ऐप पर हजारों लड़कियों की profile है तो आप इस app के जरिए अपनी उम्र की लड़कियों की profile भी खोज सकते है। इसके अलावा आप इसमें अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेम भी खेल सकते है।

इस ऐप से आप लड़कियों से Chatting और video call कर सकते है साथ ही videos और photos भी share कर सकते है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते है। 

Jaumo App Detail –

Main PointsDetails
Ladki Patane Wala AppJAUMO Friends, Chat & Dating
Rating4.3 Star
Downloads50M+
Application Size34 MB

 

Truly Madly – 

यह ऐप खासतौर पर भारत के सिंगल लड़कों और लड़कियों के लिए बनाया गया है इसलिए इस ऐप के जरिए आप अपनी लोकल भाषा में बातचीत करके लड़की पटा सकते है।

इस app में आपको New User, Recent Active, Active, Nearby जैसे कई feature मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप जल्दी से जल्दी लड़की पटा सकते है। आप अगर अकेले है और एक लड़की से दोस्ती करना चाहते है और उनसे अपनी दिल की बातें भी करना चाहते है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल एक बार करके देख सकते है।

इस ऐप में आपको profile matching का feature भी मिलता है, जिससे आप ऐसी लड़कियों को ढूंढ सकते है जो आपके जैसी ही पसंद रखती हो।

आपको Truly Madly App का एक बार जरुर इस्तेमाल करना चाहिए। इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। 

Truly Madly App Detail –

Main PointsDetails
Ladki Patane Wala AppTrulyMadly: Indian Dating App
Rating3.3 Star
Downloads10M+
Application Size39 MB

 

Snapchat – 

अगर आप लड़की पटाने वाला ऐप ढूंढ रहे है तो Snapchat एक बेहतरीन ऑप्शन है। Snapchat App एक ऐसा लड़की पटाने वाला पॉपुलर ऐप है जिस पर लड़कीयो की कोई कमी नहीं है।

Snapchat App के जरिए आप किसी भी लड़की को आसानी से अपना friend बनाकर , उससे chatting या video call के जरिए बात कर सकते है। इसके अलावा इस ऐप पर आपको एक भी Fake Account नहीं दिखेंगे।

जब आप snapchat app का use करते है तो suggestion में आपके शहर की लड़कियों के account आ जाएंगे तो आप उन्हें friend request भेजकर उनसे बातचीत शुरू कर सकते है। Snapchat ऐप पॉपुलर होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की इसके play store पर 1 बिलियन से ज्यादा downloads है।

Snapchat App Detail –

Main PointsDetails
Ladki Patane Wala AppSnapchat
Rating3.9 Star
Downloads1B+
Application Size69 MB

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Livmet – 

Livmet भी एक Ladki Patane Ka App है जहाँ पर आपको काफी सारी लड़किया मिलती है। आप उन लड़कियों से दोस्ती करके उनके साथ chat कर सकते है और video call कर सकते है।

इस ऐप में आप किसी भी लड़की को ढूंढ सकते है जो आपकी तरह हो यानि आप चाहते वो सभी बाते उसमे हो। आप किसी के साथ randomly video chat भी कर सकते है।

Livmet app में आपको HD Video Call करने का feature मिलता है। आप वीडियो कॉल करते समय उसमें filters और effects भी लगा सकते है। इसके अलावा आप स्टीकर्स भी भेज सकते है। यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहाँ से आप इसे डाउनलोड करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

Livmet App Detail –

Main PointsDetails
Ladki Patane Wala AppLivmet: VideoCall, Online Chat
Rating3.4 Star
Downloads10M+
Application Size45 MB

 

iHappy: Ladki Wala Apps

लड़कियां पटाने के लिए Dating with singles, iHappy App बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योकि यह ऐप स्पेशल सिंगल लड़कों और लड़कियों के लिए बनाया गया है। 

इस app पर हजारों लड़कियों की profiles है क्योकि लडकिया इस ऐप को ज्यादा use करती है। इस ऐप के जरिए आप अपनी उम्र की लड़कियों की profile खोज सकते है और यह भी पता लगा सकते है कि जिस लड़की की प्रोफाइल आप देख रहे है वह आपसे कितने किलोमीटर की दूरी पर है। 

इस ऐप में आपको अनेक फीचर्स मिलते है जिससे आप लड़कियों से चैटिंग और वीडियो कॉल कर सकते है और साथ ही एक-दूसरे के पास videos और photos भी share कर सकते है। अगर आप सिंगल है तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए।

iHappy App Detail –

Main PointsDetails
Ladki Patane Wala AppDating with singles – iHappy
Rating3.4 Star
Downloads10M+
Application Size31 MB

 

UpLive: लड़की पटाने वाले ऐप 

UpLive एक free और सबसे ज्यादा पॉपुलर Best Ladki Patane Wala App है जहाँ पर आपको बहुत सारी लड़कियां मिल जाएंगी जिनसे आप आसानी से बाते कर सकते है। UpLive में आपको Video Call, Live Chat, Voice Call आदि सभी फीचर्स मिल जाएंगे। 

जब भी लड़की पटाने वाले या लड़कियों से बात करने वाले ऐप की बात आती है तो उसमें UpLive App का नाम जरूर शामिल होता है। अगर आप सिंगल है और लड़की पटाने के लिए कोई अच्छा ऐप खोज रहे है तो आप UpLive  App को डाउनलोड कर सकते है।

आपको UpLive App का एक बार जरुर इस्तेमाल करना चाहिए। इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। 

UpLive App Detail –

Main PointsDetails
Ladki Patane Wala AppUplive – Live Stream, Go Live
Rating3.7 Star
Downloads50M+
Application Size106 MB

 

StarChat – 

लड़की पटाने वाले ऐप की लिस्ट में StarChat एक बहुत ही अच्छा ऐप है। इस एप्लीकेशन में आपको 50 से भी ज्यादा देशों की खूबसूरत लड़कियां मिलेंगे जिनसे आप बात करके दोस्ती कर सकते है। 

StarChat में आप लड़कियों से voice message और Text message के द्वारा बात कर सकते है। इस ऐप पर लड़कियां लड़कों को खुद message करती है, इसलिए अगर आप ऐसा कोई ऐप ढूंढ रहे है जहाँ पर लड़कियां खुद पटने के लिए तैयार हो तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहाँ से आप इसे डाउनलोड करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

StarChat App Detail –

Main PointsDetails
Ladki Patane Wala AppStarChat – Group Voice Chat Room
Rating4.0 Star
Downloads5M+
Application Size65 MB

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Cafe: Ladki Patane Wala Apps

अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और आप कोई लड़की पटाना चाहते है तो आप Cafe App का इस्तेमाल जरूर करे क्योंकि इस ऐप पर अनेकों लड़कियां हर समय ऑनलाइन रहती है।

इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया है कि कोई भी व्यक्ति इस ऐप से आसानी से लड़की पटा सकता है। इस ऐप पर अनेकों लड़कियों के अकाउंट है, जो हमेशा लड़कों के मैसेज का इंतजार करती रहती है। इस ऐप में आप लड़कियों को टेक्स्ट मैसेज और कॉल करके पटा सकते है।

आपको इस ऐप का एक बार जरुर इस्तेमाल करना चाहिए। इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

Cafe App Detail –

Main PointsDetails
Ladki Patane Wala AppCafe – Live video chat
Rating3.8 Star
Downloads10M+
Application Size99 MB

 

Who: लड़की पटाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे 

Who Live Video Chat App लड़कियों से बात करने वाला सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन है अगर आप नहीं लड़कियों से Chat, video calling करना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प रहेगा क्योंकि इसमें बहुत सारे ऐसे Features दिए गए है। जिनके माध्यम से आप दुनिया भर की सभी Grils से बात कर सकते हो।

आप इस ऐप का इस्तेमाल लड़की पटाने और उससे बात करने के लिए कर सकते है। इस ऐप का इस्तेमाल कोई भी लड़का और लड़की कर सकता है। आप लड़कियों को इम्प्रेस करके उससे बातें भी कर सकते है या उसे पटा सकते है।

यह ऐप अनजान लडकियों से बातें करने और उनसे दोस्ती करने के लिए काफी बेहतरीन ऐप है। अगर आप रियल लड़कियों से बात करके उन्हें अपनी girlfriend बनाना चाहते है तो इसे प्ले स्टोर पर जाकर बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

Who App Detail –

Main PointsDetails
Ladki Patane Wala AppWho – Live Video Chat
Rating3.9 Star
Downloads10M+
Application Size100 MB

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Ladki Patane Wala App के बारे में जाना है। हमने आपको बेस्ट लड़की पटाने वाले ऐप्स के बारे में बताया है साथ ही इन apps को use करने और इनके feature के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपको online ladki patane wala apps download को use करने से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ऑनलाइन फ्री में गर्लफ्रेंड बनाने में सहायक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

Leave a Comment