Hindi Typing me Bracket kaise lagaye – हिंदी टाइपिंग में ब्रैकेट कैसे लगाए 

Hindi Typing me Bracket kaise lagaye – अगर आप हिंदी में टाइपिंग करते है तो आपको पता होगा की Hindi Typing के लिए सबसे ज्यादा Kruti Dev Font का इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको hindi typing me bracket kaise lagaye के बारे में बताने वाले है।

आपको बता दू की हिंदी टाइपिंग में कई चीजो को टाइप करने के लिए Code की आवश्यकता होती है। आज के समय में कोई भी परीक्षा में Hindi typing का Test लिया जाता है तो Mangal Hindi Font या Kruti Dev Font में ही टेस्ट लिया  जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Kruti Dev Font से अपने Computer या Laptop में Hindi Typing करते समय ब्रैकेट कैसे लगाए के बारे में विस्तार से जानेगे।

 

Hindi Typing me Bracket kaise lagaye – हिंदी टाइपिंग में ब्रैकेट कैसे लगाए 

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में उस सॉफ्टवेयर को open कर ले जिस पर आप टाइपिंग करते है।
  • अब इसके बाद इसमें Hindi Typing के लिए Kruti Dev Font को Select कर ले।  
  • इसके बाद आपको लघु कोष्ठक “( )” को लगाने के लिए Alt key के साथ 0188 संख्या को दबाना है।
  • अब bracket को बंद करने के लिए Alt key के साथ 0189 संख्या को दबाना है।

आप इस code की सहायता से hindi typing में bracket लगा सकते है।

Hindi Typing me Bracket kaise lagaye
Hindi Typing me Bracket kaise lagaye
  • अगर आप मध्यम कोष्ठक “{ }” को लगाना चाहते है तो इसके लिए आप Alt key के साथ 0248 या 0191 मे से किसी एक संख्या को दबाना है।
  • bracket को बंद करने के लिए Alt key के साथ 0192 संख्या को दबाना है।

इस प्रकार आप hindi में typing करते समय इन codes की सहायता से bracket लगा सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने Hindi Typing me Bracket kaise lagaye के बारे में विस्तार से समझाया है जिसमे हमने आपको Hindi Typing में Bracket लगाने के लिए जो Code है उनके बारे में पूरी जानकारी दी है। 

अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

Leave a Comment