Google Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे गूगल से 1000 रुपए रोज कमाए | ऑनलाइन घर बैठे Google से पैसे कैसे कमाए

Google Se Paise Kaise Kamaye – आप दुनिया के कोई भी सवाल का जवाब Google पर ढूंढ सकते है और हर चीज आपको Google पर मिल जाती है। Google का सबसे important काम Users को अपनी Search Query के लिए Best Results देना है। आज के समय में लगभग लोग Social Media पर समय बिताते है लेकिन कई लोग Social

Google se Paise Kaise Kamaye
Google se Paise Kaise Kamaye

Media का सही उपयोग करके उससे पैसा भी कमाते है। 

आज के इस Digital युग में घर बैठे Online पैसे कमाना आसान काम नहीं है लेकिन आप लोग चिंता न करें क्योकि आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएगे कि Google से पैसे कैसे कमाए। अगर आप भी Google से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ….

 

Google se Paise Kaise Kamaye (ऑनलाइन घर बैठे Google से पैसे कैसे कमाए) –

आज की Digital दुनिया में Internet जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। आज के समय में Online Earning एक सबसे बड़ा Platform बन चुका है और लोग Online Market से लाखों रुपए कमा रहे है। Online पैसे कमाने के बहुत सारें Source हैं। आज हम आपको Google से आप पैसे कैसे कमाए आर्टिकल में Google से पैसे कमाने के best  तरीकों के बारे में बताएगे। 

Google से पैसे कमाने के तरीकों के बारें में विस्तार से जानते है जिससे आप भी इन तरीको से google से पैसे कमा सकते है।

 

1. Blogger की सहायता से Google से फ्री में पैसे कमाए –

गूगल से पैसे कमाने के तरीको में से Blogging सबसे अच्छा और आसान तरीका है। ब्लॉग में आप इन्टरनेट के माध्यम से अपने विचार, ज्ञान, अनुभव आदि को लिखित रूप में दुनिया तक पहुंचा सकते हैं। Blogger.Com गूगल का एक प्रोडक्ट है, जिसकी सहायता से आप free में अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है।

Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक Niche अर्थात् टॉपिक को चुनना होगा। Niche एक Category होती है जिसके विषय में आप आर्टिकल लिखेंगे। Niche को Select करने के बाद आपको Keyword Research करना भी सीखना होगा जिससे आपका आर्टिकल अच्छी तरह से Rank कर सके। जब आप Blogging सीख जायेंगे तो आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Blogger पर फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए निम्न Steps को follow करे – 

  • सबसे पहले Blogger.Com पर जाए और अपना Blog बनाए।
  • इसके बाद अपने Blog के लिए Domain खरीदें।
  • अपने Blog के लिए अच्छी Theme का इस्तेमाल करे।
  • Blog को अच्छे से Set करे ताकि आपका ब्लॉग User Friendly दिखाई दे।
  • अच्छे Article लिखे और उन्हें Publish करे।
  • अपने Blog को Google में Rank करने के लिए SEO को अच्छे से करे।
  • अपनी Post को Social Media पर Share अर्थात् Promote जरुर करे।
  • आप Blog Google की Requirements में Fit होना चाहिए तब ही आपको Google AdSense से Approval मिलेगा।
  • अपने Blog पर Ads लगाए और Google की मदद से पैसे कमाना शुरू करें।

 

2. YouTube से गूगल की मदद से पैसे कमाए –

Youtube गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जिसे लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है। आज के समय में लोग Youtube पर विडियो देखना सबसे ज्यादा पसंद करते है। बहुत सारे लोग YouTube पर अपना Talent दिखाकर लाखों रूपये कमाते हैं। आप भी अपना Youtube Channel Open करके उस पर Video Upload करके पैसे कमा सकते है। आप भी Youtube से पैसे कमाना चाहते तो निम्न steps को follow करे – 

  • सबसे पहले अपना Youtube Channel Open करे।
  • अपना एक Niche select करे और उस niche से सम्बन्धित ही video अपने Channel पर Upload करें।
  • अपने Channel के लिए एक Unique, Sort और अच्छा नाम चुने।
  • अपने Channel का अच्छा Logo बनाए और Logo आपके Channel से Match होना चाहिए।
  • Custom Thumbnail का इस्तेमाल करे।
  • Title, Tag Description और Keyword पर विशेष ध्यान दे।
  • अपने Video को Social Media पर Share अर्थात् Promote भी करे।
  • Consistently Video Upload करे।
  • अपने Channel के 1000 Subscribers और 4000 Hours Watch Time को Complete करे।
  • अपने Content से Related Sponsor को ढूंढे ताकि आपकी Earning Start हो जाए।
  • Google AdSense से अपने Youtube Channel को जोड़े क्योकि जैसे ही आपका Channel Google से Monetization Enable हो जाएगा आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

 

3. Google AdSense की सहायता से गूगल से पैसे कमाए –

Google AdSense Google का एक ऐसा प्रोडक्ट है जो प्रकाशकों और विज्ञापन प्रदातों को आपस में जोड़ता है।  अगर आप Content Creator हैं जो Blog या YouTube Channel में अपना Content Publish करते हैं तो आप अपने Blog या YouTube Channel को Google AdSense के द्वारा Monetize कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Google AdSense से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित steps को follow करे –

  • सबसे पहले Google AdSense में Google Account या Gmail ID के द्वारा अपना Account बनाए।
  • इसके बाद अपने Blog और Youtube Channel पर AdSense का Approval ले।
  • अब आपको Google AdSense में 100$ को पूरा करना है। 
  • जब आपके Google AdSense में 100$ पूरे हो जाते हैं तो आप पैसे अपने बैंक Account में पैसे Transfer कर सकते है।

इन सभी Steps को Follow करके आप भी AdSense की मदद से गूगल से पैसे कमा सकते है।

 

4. Google Adwords (Ads) से पैसे कमाए –

Google Adwords Google का एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसके द्वारा आप Google या YouTube पर अपने प्रोडक्ट के लिए Paid विज्ञापन चलाकर अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं। Google Adwords के द्वारा आप कम बजट में भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं और प्रोडक्ट को बिक्री को बढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Google Ads के द्वारा पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें निवेश करना पड़ता है। Google Adwords से पैसे कमाने के लिए निम्न Steps को Follow करे –

  • सबसे पहले Google Adwords Website पर Visit करे।
  • इसके बाद Gmail ID के द्वारा Google Adwords पर अपना Account बनाए।
  • अब अपने प्रोडक्ट से Relevant Keyword को Find करें।
  • इसके बाद Find किए गए Keyword पर विज्ञापन चलाए।
  • इस तरह से आप Google Adwords की मदद से अपने Product को Online बेचकर पैसे कमा सकते है।

 

5. Google Pay से पैसे कमाए –

Google Pay एक Online Banking Application है जिसके द्वारा आप पैसों का लेन-देन कर सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं और रिचार्ज कर सकते हैं। Online Banking के अलावा Google Pay आपको पैसे कमाने का अवसर भी देता है।

Google Pay से आप लाखों रूपये तो नहीं कमा सकते, लेकिन अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं। Google Pay से पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए आपको किसी भी स्किल की जरुरत नहीं है।

Google Pay से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित steps को follow करे –

  • सबसे पहले Play Store से Google Pay Application को Download कर ले।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के द्वारा Google Pay में Sign In कर ले।
  • इसके बाद आपको अपना बैंक Account या Debit Card Detail को Google Pay में Add करना है।
  • अपना बैंक अकाउंट लिंक करते ही आपका Google Pay ऑनलाइन बैंकिंग के लिए Ready हो जायेगा।
  • अब Google Pay से पैसे कमाने के लिए आपको Google Pay में Refer And Earn प्रोग्राम वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • जब भी कोई आपकी लिंक उस Link पर Click करके Google Pay Account बनायेगा तो आपको एक Refer के 100 रूपये मिलेगे।
  • इसके अलावा आपको Transaction पर कुछ Cashback मिलता रहता है।

 

6. Google Task Mate की सहायता से गूगल से पैसे कमाए –

Google Task Mate Google की एक application है जिसके द्वारा आप विभिन्न Task को Complete करके पैसे कमा सकते हैं और कमाए गए पैसों को अपने Bank Account में Transfer भी कर सकते हैं।

Google Task Mate में आपको कुछ आसान Task को पूरा करना होता है जैसे – सर्वे करना, ट्रांसक्रिप्शन करना, किसी स्थान की फोटो को अपलोड करना आदि, इन Task को पूरा करने पर आप भी Google Task Mate से पैसे कमा सकते हैं।

Google Task Mate से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे – 

  • आपको सबसे पहले गूगल के Task Mate App को Play Store से Download करना है।
  • उसके बाद आपको Gmail ID के द्वारा इस app में Sign Up कर लेना है।
  • Sign Up कर लेने पर गूगल आपको दो Option देगा Sitting Work या Field Work इनमे से आपको चयन करना है कि आप कौन सा काम करना चाहते हैं।
  • Sitting Work में Translating या अन्य काम करने पड़ेंगे जो बैठकर आप कर सकते है।
  • Field Work में आपको बाहर जाकर किसी फोटो को Upload करना होगा।
  • जब आप दिया गया Task पुरा कर लेंगे तो आपको उसके अनुसार पैसे मिलेंगे जो आप Withdraw कर सकते हैं।
  • इस तरह आप भी Successfully Google Task Mate से पैसे कमा सकते है।

 

7. Google Play Store से पैसे कमाए –

Apps Smartphone के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योकि बिना application के आप किसी भी Smartphone में विभिन्न Tasks को नहीं कर पायेंगे। अगर आप एक App Developer हैं तो आपके पास Google Play Store से पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका है।

Google Play Store से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित steps को follow करे –

  • एक ऐसी Unique Application बनाए जिसकी डिमांड हो अर्थात् जिससे यूजर को कुछ फायदा मिले।
  • Application में अधिक से अधिक बेहतरीन Features को जोड़ें।
  • App बना लेने के बाद अपनी App को Google Play Store पर लांच कर दे।
  • इसके बाद आप AdMob के द्वारा App को Monetize करें और गूगल के विज्ञापन लगाकर पैसे कमाए।
  • इसके अलावा आप App के द्वारा Paid सर्विस देकर या कुछ Paid Feature देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
  • आपका App लोगो तक पहुंचेगा और जितने ज्यादा लोग आपके App को Download करेंगे उसके आधार पर आपको पैसे मिलते रहेंगे।

 

8. Google Map की सहायता से पैसे कमाए –

Google Map गूगल की एक Web आधारित सर्विस है जिसमें आपको पूरी दुनिया के भौगोलिक क्षेत्रों की जानकारी मिलती है। Google Map के द्वारा आप किसी भी शहर में बिना भटके आसानी से रास्ता खोज सकते हैं। Google Map इन सुविधाओं के आलावा आपको पैसे कमाने का भी अवसर देता है।

Google Map से पैसे कमाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले Google Map में Gmail ID के द्वारा Account बना ले।
  • इसके बाद Google Map में Local Guide को ज्वाइन कर ले।
  • जब आप Local Guide बन जाते हैं तो आप जिन भी स्थानों पर घूमने जाते हैं जैसे – होटल, मॉल, दूकान आदि उन्हें अपने अनुभवों के आधार पर रेटिंग देकर पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।
  • इसके अलाव आप अपने Business को Google Map में Add करके अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं।

 

9. Google Opinion Reward से पैसे कमाए –

Google Opinion Rewards में आप Survey को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। Google Opinion Reward के द्वारा कमाए गए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं। इन पैसों से आप Play Store की Paid Application, EBook, Movie आदि को खरीद सकते हैं।

  • सबसे पहले Google Opinion Reward को Play Store से डाउनलोड कर ले।
  • इसके बाद अपनी Gmail ID के द्वारा Google Opinion Reward में Sign In कर ले।
  • उसी Gmail ID के द्वारा Google Opinion Reward में account बनाए जो आपके Play Store की Gmail ID है।
  • अब जो Survey होंगे वह आपके सामने screen पर दिखाई देंगे जिन्हें Complete करके आप Google Opinion Reward से पैसे कमा सकते हैं।

 

Google से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजे –

Mobile या Laptop – आप भी गूगल का इस्तेमाल कर घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास मोबाइल या फिर लैपटॉप होना जरूरी है क्योंकि बिना मोबाइल या लैपटॉप के आप गूगल का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और ना ही गूगल से पैसे कमा सकते हैं।

Internet Connection – इंटरनेट कनेक्शन होना भी आवश्यक है क्योंकि इंटरनेट ही आपको गूगल से कनेक्ट करता है। इंटरनेट कनेक्शन होने पर ही आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Account – गूगल का इस्तेमाल करने और पैसे कमाने के लिए के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट होना आवश्यक है। अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं होगा तो ना ही आप गूगल का इस्तेमाल कर पाएंगे और ना ही गूगल के माध्यम से पैसे कमा पाएंगे।

Bank Account – गूगल से कमाए गए पैसों को मंगवाने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट भी होना जरूरी है जिससे पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगे।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Google se Paise Kaise Kamaye के बारे में जाना है। हमने आपको ऑनलाइन घर बैठे Google से पैसे कैसे कमाए के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

Leave a Comment