Google chrome ko update kaise kare – आज के समय में दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउज़र Google Chrome Browser है। अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपने गूगल क्रोम का इस्तेमाल अवश्य किया होगा।
Chrome Browser Google Company द्वारा बनाया गया है जो एक बहुत ही बड़ा Search Engine है। Google अपने यूजर को समय-समय पर अपडेट के माध्यम से नए-नए फीचर प्रदान करता है। Chrome के नए features का इस्तेमाल करने के लिए आपको Chrome Browser को समय-समय पर Update करना होगा।
आज हम आपको google chrome ko update kaise kare के बारे में बताने वाले जिससे आप भी आसानी से अपने device में install Google Chrome Browser को Update कर सके।
Google Chrome ko Update kaise kare – How to Update Chrome Browser In Hindi
हम आपको Mobile, Computer, Laptop और iPhone आदि Device पर Chrome Browser को Update करने के बारे में बताने वाले है जिससे आप जिस भी डिवाइस का इस्तेमाल करते है उसमे Chrome को Update कर सकते हो।
Mobile में Google Chrome Browser को Update कैसे करे –
Mobile में chrome को update करना बहुत ही आसान है। Mobile में Google Chrome Browser को Update करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले अपने Mobile में Play Store को open कर ले।
- अब इसके बाद आप Search Bar में Chrome Browser लिखकर Search करे।
- अब आपको Google Chrome: Fast & Secure नाम का App दिखाई देगा और इस ऐप के नीचे Uninstall और Update के दो ऑप्शन दिखाई देगे जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
- यहाँ पर आपको Update के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Update पर क्लिक करते ही Google Chrome Update होने लग जाएगा और कुछ ही समय में गूगल क्रोम अपडेट होकर आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाएगा।
- इस तरह आप आसानी से अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को अपडेट कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
Computer में गूगल क्रोम को अपडेट कैसे करे –
Computer और Laptop में google chrome ko update kaise kare के बारे में जानने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop में Chrome Browser को open कर लेना है।
- इसके बाद Chrome Browse के Top में Right Corner में आपको 3 Line दिखाई देगी उन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Help के ऑप्शन पर क्लिक करके About Google Chrome के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब अगर Chrome Browser का कोई नया Update Available होगा तो यह अपने आप अपडेट होकर आपके सामने Relaunch का ऑप्शन आ जाएगा।
- अब आपको Relaunch के option पर क्लिक करके अपडेट की पूरी प्रक्रिया को finish कर देना है।
- अगर आपका Browser Latest Version के साथ Updated होगा तो Chrome is Up to Date लिखा दिखाई देगा जिसका मतलब है आपका क्रोम ब्राउज़र अपडेट है।
iPhone में Chrome को कैसे Update करे –
- सबसे पहले अपने iPhone या iPad में App Store को ओपन कर ले।
- अब आपको सबसे ऊपर दाएँ कोने में प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नीचे की ओर “Available Updates” पर click करना है।
- अब यहाँ पर उपलब्ध अपडेट की सूची में Google Chrome को खोजकर उसके आगे Update के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अगर आपको अपना Apple ID पासवर्ड डालने के लिए कहा जाए तो अपने आईडी पासवर्ड डाल देने है।
- अब Chrome Browser अपडेट होकर आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाएगा।
इन्हें भी पढ़े –
- कंप्यूटर के पार्ट्स के नाम और उनके कार्य
- Internet क्या है?
- Computer या Laptop को Shut Down कैसे करें?
- App कैसे बनाये – मोबाइल से एंड्राइड ऐप कैसे बनाये?
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने Google Chrome Browser को Update कैसे करे के बारे में जाना है जिसमे हमने आपको Mobile में Google Chrome Browser को Update कैसे करे, Computer में गूगल क्रोम को अपडेट कैसे करे औरiPhone में Chrome को कैसे Update करे के बारे में विस्तार से बताया है।
अगर आपको google chrome ko update kaise kare से सम्बन्धित कोई प्रॉब्लम हो तो आप Comments के जरिये हम से पूछ सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !