गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए – गेम खेलो पैसा कमाओ | Top 10 Best Money Earning Games 2024 

गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए – बच्चे हो या बड़े Game खेलना तो सबको पसंद होता है, इसलिए आज मैं आपको गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए के बारे में बताने वाला हु, जहाँ से आप पैसे कमा सकते है। आपको बता दे की Money Earning Games को Download करने से पहले आप उसके बारे में जरूर जान ले जिससे आपको पता चले की App Real है या Fake क्योंकि आज के समय मे बहुत सारे fake app भी मौजूद है।

बहुत सारे लोग Game को मनोरंजन और time pass के लिए इस्तेमाल करते है, उन लोगो के लिए ये Gaming app बहुत उपयोगी है।

गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?
गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?

 

विषय सूची

गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए – Money Earning Games

Game खेलने के लिए आपके पास एक Smartphone और Fast internet की जरूरत होती है। आप एक Student है, तो इन सभी Mobile Gaming App के जरिए मस्ती के साथ आप अपना Pocket Money भी निकाल सकते है। तो चलिए जानते है गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए के बारे में –

 

GetMega (गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए) –

GetMega (गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए)

Getmega एक रियल पैसा कमाने वाला gaming platform है, जिसे Megashots Internet Pvt Ltd ने खुद संचालित किया है। इस गेमिंग प्लेटफार्म की security की बात की जाए तो 100% safe है, क्योंकि इसे RNG तथा AIGF द्वारा certified किया गया है।

यहां पर आपको 100% Real Player मिलेंगे। Getmega में आपको Carrom, Ludo, जैसे ही 12+ गेम मिलेंगे जिन्हें खेलकर रोजाना 5000 से ज्यादा की कमाई कर सकते है।

यहां आपको player के साथ video chat की सुविधा दी जाती है और 24*7 Live chat द्वारा customer support भी दिया जाता है। यहां से कमाए पैसे को आप Bank, Paytm, Phone Pe तथा UPI के जरिये Withdraw कर सकते है।

 

MPL Game (Money earning games) –

जो लोग सभी तरह के Game खेलने के शौक़ीन है, उनके लिए Gaming MPL एक बहुत अच्छा Application है। यहां पर आपको सभी तरह की गेम मिल जाएंगे, जिससे आपको अपने फोन में अनेक गेम डाउनलोड नही करने पड़ेगे।

यह एक भरोसेमंद Verified App है, आप जो भी Game Play या Share के जरिए पैसे कमाते है उसे Instant अपने बैंक अकाउंट या Paytm में भेज सकते है। यह App आपको Google पर मिल जाएंगे या आप नीचे दिए गए लिंक के से भी download कर सकते है।

 

Winzo Gold (गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए) –

Winzo gold भारत में काफी पॉपुलर और भरोसेमंद पैसा कमाने वाला गेम एप्प है। इस एप्प में आपको 20 से अधिक गेम मिल जाते है जिन्हें खेलकर आप अच्छा पैसा कमा सकते है। गेम खलने के साथ आपको refer system भी मिल जाता है जिसमें per refer ₹10 दिए जाते है।

यहां आपको Quiz, Gk, History, Bollywood से जुड़ी सभी तरह की Quize Game मिलेंगे जिन्हें आप अपने knowladge के अनुसार खेल सकते है। यहां आप जो भी पैसे कमाते है, उसे आप तुरंत अपने Paytm wallet में भेज सकते है।

 

Bulb Smash (ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए) –

यह पैसे कमाने वाला App काफी पुराना और पॉपुलर है, इस एप्प को 2017 में Launch किया गया था। इस एप्प की सबसे अच्छी बात यह है, की यहां आपको Ad देखने को नही मिलता है। इस application में आप अपने Number या Gmail से Sign Up कर ले। 

यहां आपको Sign Up करते ही 700 coin मिल जाएंगे जिनका उपयोग आप गेम खेलने के लिए कर सकते है। यह App आपको Refer करने के ₹10 देता है। आप जितना ज्यादा गेम खेलते है, उतना ज्यादा coin Earn करेंगे। आप सभी कॉइन को paytm cash बना कर अपने Paytm wallet में भेज सकते है।

 

SWAGBUCKS (फ्री में पैसा कमाने वाला गेम) –

आप बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाने के बारे में सोच रहे है, तो आप इस एप्प को इस्तेमाल कर सकते है, यहां से आप Video, Task और कुछ Survey Complete करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

इस App को आप share करके भी पैसे कमा सकते है अर्थात् आपके refer link के जरिए कोई व्यक्ति इसे डाउनलोड करता है, तो आपको इसका commision भी मिलता है। यहाँ से आप जो भी पैसे कमाते है उन्हें आप तुरंत अपने Bank, UPI या Paytm के जरिए ले सकते है।

 

Roz Dhan (गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए) –

जो लोग Game खेलकर पैसे कमाने के साथ news पढ़कर पैसे कमाने चाहते है, उनके लिए Roz Dhan एप्लिकेशन सबसे अच्छा है। यह 2018 में लांच हुआ था और इसकी रेटिंग्स 4.2 की है, जो काफी अच्छी है।

इस एप्लीकेशन में आपको first signup करते ही ₹50 मिल जाएंगे जिसे इस्तेमाल करके आप गेम खेल सकते है। यहां आपको Puzzle, Walking Task, Survey जैसे गेम खलने को मिल जाएगे। यहां आपको per refer ₹12 मिलेंगे और आप Minimum ₹200 होते ही Paytm Withdraw ले सकते है।

 

Qureka (गेम खेलो पैसा कमाओ) –

आपको Quiz गेम खेलना पसंद है तो आप Qureka App को इस्तेमाल कर सकते है। आपके Gk, Cricket, Bollywood जैसे चीजो में ज्यादा knowledge है, तो यह एप्प आपके लिए बेहतर रहेगा।

इस App की downloaded 10M+ है, यह काफी Popular और भरोसेमंद App है। इस App में आपको Daily Bumper Offer मिलते रहते है, जिसे आप जॉइन करके अच्छा खासा Amount Win कर Paytm या Bank में भेज सकते है।

 

Pocket Money (गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए) –

इस App से आप Pocket Money निकाल सकते है और साथ ही Mobile Recharge और Movie बुकिंग भी कर सकते है।

इस एप्लीकेशन में आपको Earning करने के लिए कुछ Easy Task और Survey Complete करना होता है। यहां से जो पैसे earn होते है, उसे आप Mobile Recharge के साथ Paytm Wallet में ले सकते है।

 

Ludo Supreme (Money Earning Games) –

दुनियाभर में Ludo Game को कौन नही जानता। अब आप Ludo Game खेलकर पैसे भी कमा सकते है। Ludo Supreme सबसे trusted गेम से पैसा कमाने वाला एप्प है। यहां से जीते हुए पैसे को आप UPI, Paytm और bank account के जरिए instant transfer कर सकते है। 

 

Loco (गेम खेलो पैसा कमाओ) –

Loco एक प्रकार का live streaming गेमिंग एप्प है। आप एक प्रॉफेशनल gamer है, तो आप भी लाइव स्ट्रीमिंग करके महीने के ₹20000 से ₹40000 तक कमा सकते है।

इसके साथ आप हर रोज Quizz खेलकर पैसे कमा सकते है और साथ ही refer & earn का भी ऑप्शन मिलता है। यहां आप जो पैसे कमाते है उसे आप paytm, UPI और बैंक एकाउंट के द्वारा प्राप्त कर सकते है। 

 

Brain Baazi (फ्री में पैसा कमाने वाला गेम) –

brain baazi एप्लीकेशन मे लाखो लोग quiz खेलकर पैसे कमा रहे है, इसलिए इसे पेटीएम कैश कमाने वाला गेम भी कहा जाता है। इस एप्लीकेशन में live Quiz शुरू होने से 10 मिनट पहले cheat code प्रोवाइड की जाती है। अगर आप यह कोड प्राप्त कर लेते है, तो यहां आपको big prize जितने का मौका मिलता है।

आप अच्छे तरीके से खेलते है तो आप game win करके अच्छे पैसा कमा सकते है। यहां से कमाए पैसे को आप Mobikwik और Paytm में आसानी से withdraw कर सकते है।

 

Gamezop (Money Earning Games) –

आप gamezop वेबसाइट के जरिए पैसे कमा सकते है क्योकि आपको bubble shoot, puzzle और racing जैसे अनेक गेम मिलेंगे जिन्हें खेलकर आप paytm cash earn कर सकते है। gamezop trusted पैसा कमाने वाली वेबसाइट है क्योकि यहां हर रोज हजारो लोग पैसे कमा रहे है। Gamezop से कमाए पैसे को आप Paytm और बैंक में भेज सकते है।

 

Frizza (फ्री में पैसा कमाने वाला गेम) –

जो थोड़ा बहुत task (offer) के जरिए पैसे कमान चाहते है उनके लिए frizza एप्प सबसे अच्छा ऑप्शन है। यहां पर आप game play, application download और video देखकर पैसे कमा सकते है। इस एप्प से आप mobile और dish रिचार्ज करके ज्यादा से ज्यादा cashback भी कमा सकते है। frizza द्वारा कमाए पैसे को आप अपने Paytm Wallet में भेज सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए? के बारे में जाना है। हमने आपको टॉप 10+ गेम खेलकर पैसे कमाने वाले apps के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?

Q.1 फ्री में पैसे कमाने वाला गेम कौनसा है?

Ans. भारत में फ्री में पैसा कमाने वाले गेम Winzo तथा MPL है जिन्हें खेलकर लोग रोजाना हजारो की कमाई करते है।

Q.2 सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम कौनसा है?‌

Ans. MPL सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम है।

Q.3 गेम खेलकर कितना पैसा कमा सकते है?

Ans. आप गेम खेलने में एक्सपर्ट है तो आप रोजाना ₹1000 तक कि कमाई आसानी से कर सकते है। मार्केट में ऐसे भी गेम उपलब्ध है जिससे लोग daily के ₹5000 तक कि कमाई कर सकते है।

Q.4 गेम से पैसे कमाने का तरीका क्या है?

Ans. गेम से पैसे कमाने के लिए आपको गेम को Win करना होगा और Refer करने पर आपको पैसे मिलेंगे। इसके साथ Task भी दिए जाएंगे जिन्हें पूरा करने पर आपको पैसे मिलगे। इन तरीको से आप गेम से पैसा कमा सकते है।

Q.5 गूगल कौन सा गेम खेलने से पैसा मिलेगा?

Ans. MPL (Mobile Premier League) यह एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप है जो गेम खेलने के लिए पैसे देता है। इसमें आप अपने पसंद के गेम खेल सकते है।

Q.6 कौन सा गेम खेलने से पैसे मिलते हैं?

Ans. आप Rush App, Ludo Supreme Gold, WinZO, Rummy Circle आदि ऐप खेलकर पैसे कमा सकते है।

Q.7 भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans. भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप Youtube है जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इसके अलावा आप Rush App, Ludo Supreme Gold, WinZO, Rummy Circle ऑनलाइन गेम खेलकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Q.8 फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है Ludo?

Ans. फ्री में पैसा कमाने वाला लूडो ऐप Ludo Fantasy, Ludo Win, Ludo Tez है।

Leave a Comment