Free Internet चलाने वाला Apps – Free Internet Apps in Hindi | Best Free Data App

Free Internet चलाने वाला Apps – भारत देश में दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले में सबसे सस्ता इन्टरनेट मिलता है, लेकिन इसके बावजूद हमारे भारत देश में किसी काम को जुगाड़ के रूप में करने के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यही बात इन्टरनेट पर भी लागू होती है।

Free Internet चलाने वाला Apps
Free Internet चलाने वाला Apps

यह बात सत्य है कि Jio SIM के आने के बाद Internet 90% सस्ता हो गया, लेकिन अभी तक कुछ व्यक्ति ऐसे हैं, जो Free में Internet का Use करना चाहते हैं। इसलिए ऐसे व्यक्तियों के लिए आज हमने कुछ Free Internet चलाने वाला Apps लेकर आए हैं, जहां पर आपको Free Internet की सुविधा मिलेगी।

 

Free Internet चलाने वाला Apps (Free Internet Apps in Hindi) – 

Gigato – Best Free Data App – 

Gigato App, यह App पिछले कुछ वर्षों Free Internet सुविधा प्रदान करने में सबसे लोकप्रिय App रहा है। यह App अपने यूजर को कुछ समय तक Free में Internet इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है।

इस App की सबसे अच्छी बात यह है कि इस App इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, सबसे पहले आपको इस App को Google Play Store से Download कर लेना है। अब इसे Open करने के बाद इसमें आपको कई सारे Apps का Option दिखाई देता है, उन Apps का इस्तेमाल करने से आपको Bonus के रूप में Free इन्टरनेट की सुविधा मिलेगी हैं।

सामान्य तौर पर आपको बताए तो अगर आप इसमें मौजूद App का Use करने के लिए अगर आप 15MB Internet खर्च करते हैं, तो यह आपको Bonus के रूप में 20 MB Data देगा। Gigato Free Internet चलाने वाला Apps में से सबसे अच्छा ऐप है।

 

Earn Talktime – Free Internet App –

Earn Talktime App, यह एक बहुत ही शानदार Free Internet App है और यह  App भी काफी हद तक Gigato App से मिलता-जुलता है। क्योंकि इसमें आपको Gigato App की तरह आपको Free Internet कमाने के लिए अलग-अलग App Install करने के लिए कहा जाता है।

हम आपको बता दे की Earn Talktime App अलग तरीके से काम करता है क्योकि इसमें आपको Free इन्टरनेट ना देकर पैसे का भुगतान करता है जिसका उपयोग आप Prepaid Recharge करके इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Earn Talktime App एक तरह से recharge के लिए पैसे कमाने वाला ऐप है। Gigato App आपको Bonus में Free Internet देता है जबकि यह app bonus के रूप में पैसे देता है जिनसे आप Prepaid Recharge कर सकते है।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जब आप एक बार इस्तेमाल करने के लिए यह App अपने Phone में Install कर लेते हैं, तो अतिरिक्त Talk Time कमाने के लिए आपको समय-समय पर Earn Talktime के Offers को देखना होगा।

 

My Ads – Best Free Data App –  

My Ads भी बहुत ही शानदार Free Net चलाने वाला App है, जैसा कि हमे इसके नाम से ही पता चलता है कि इसमें आप विज्ञापन (Ads) देखकर कुछ Bonus प्राप्त कर सकते है। 

कि My Ads App में आप Ads देखकर और कुछ संबंधित सवालों के जवाब देकर Free Recharge Talktime या पैसे कमा सकते  हैं।

इस App की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें Award Store करने के लिए आपको किसी भी अन्य प्रकार के Apps को Download करने अथवा उनका Use करने से संबंधित कोई भी विशिष्ट कार्य करने की आवश्यकता नहीं है।

 

DataBack App – Free Data Apps –

DataBack App,  यह भी एक Free Internet Apps की तरह ही अपने Android Phone पर Free में Internet Use करने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। जिसका Use कर आप अपना Data बचा सकते हैं, इसका मतलब है कि यह एक प्रकार से Data Saving App है। 

DataBack App के द्वारा आपके Phone में Save किये गए Data का उपयोग आप अपने Phone में Free में इन्टरनेट Use करने के लिए कर सकते हैं।

इस App की सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आप अपने Friend को DataBack App का Use करने के लिए Rafer करते हैं, तो आपको Free में 50MB Data मिल जाएगा।

 

Airtel Thanks – Free Net Package App –

Airtel Thanks, यह एक बहुत ही शानदार Free में Internet using App है, अगर आप Airtel के User है, तो आपको Airtel Thanks App के बारे में पता होगा। 

क्योंकि आप Airtel Thanks App पर News, Song, Movies, Tv Show, बिना Recharge के देख सकते हैं, इसलिए आपको इस App का Use करना चाहिए।

इस App पर आपको Airtel की तरफ से रोजाना नियमित रूप से Free इन्टरनेट Coupons और Offers मिलते रहते हैं। कई बार आपको इस App पर Free में 10GB Data मिल जाता है।

 

Free Data App – 25 GB Free Data – 

Free Data App, इस App में आपको 25 GB तक Free Internet Package देने का Claim किया जाता है। आप इस App को Google Play Store से Download कर सकते है और इसका Use कर Free में इन्टरनेट का आनन्द ले सकते है।

 

Daily Free 1GB Data App –

Daily Free 1GB Data App, इस App के द्वारा आप लोग प्रतिदिन 1GB Free Data प्राप्त कर सकते हैं, इस App का नाम ही Daily Free 1GB Data App है और इसे Download करके आप Daily 1GB Free Data प्राप्त कर सकते है। यह Application Google Play Store पर मौजूद हैं।

 

Free Internet VPN Service – 

आप अपने Phone में VPN Apps की सहायता से Free Internet चला सकते हैं, इन्हे अपने Smartphone में Install करने के पश्चात आप Free Internet VPN सेवा का आनन्द ले सकते है।

  1. Droid VPN
  2. Fly VPN
  3. Troid VPN
  4. Sky VPN
  5. Feat VPN

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) – 

आज हमने आपको बताया है की “Free Internet चलाने वाला Apps” कौन-कौनसे है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है, हमने आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको Free Internet चलाने वाला Apps आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपको Free Internet चलाने वाला Apps article ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ Share करें और हमारे Article को 5 Star Votes भी दे। धन्यवाद ! 

 

Leave a Comment