excel se related questions in hindi, MS Excel Objective Questions in Hindi, mcq on ms excel, ms excel objective questions and answers in hindi, Important Microsoft Excel MCQ with Answer, एक्सेल से संबंधित प्रश्न
अगर आप computer से सम्बन्धित परीक्षा जैसे RSCIT आदि की तैयारी कर रहे है तो आज हम MS Excel से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए है। आज के समय में होने वाली लगभग परीक्षाओ में excel se related questions पूछे जाते हैं इसीलिए परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को MS Excel से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है।
Excel se related questions in hindi – MS Excel Objective Questions in Hindi
1. एक्सेल 2010 में एक वर्कशीट में कितनी रॉ होती हैं?
(A) 65535
(B) 650250
(C) 158965
(D) 1048576
Answer – D
2. Cell address D21 प्रदर्शित करता है?
(A) 21वा कॉलम, D रॉ
(B) D रॉ, 21वा कॉलम
(C) D कॉलम, 21वा रॉ
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer – C
3. एक्सेल में बनी हुई फाइल के प्रत्येक पेज को क्या कहते हैं?
(A) Book
(B) Slide
(C) Worksheet
(D) Page
Answer – C
4. MS Excel 2010 में by default कितनी Sheet होती है?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer – B
5. Excel में बनने वाली Sheet को निम्न में से क्या कहा जाता है?
(A) Document Sheet
(B) Folder Sheet
(C) File Sheet
(D) Spreadsheet
Answer – D
6. MS Excel में औसत ज्ञात करने के लिए कौनसा फ़ॉर्मूला प्रयोग होता है?
(A) Max
(B) Sum
(C) Average
(D) Min
Answer – C
7. Excel में Worksheet में हाइपरलिंक को निम्न में से किस shortcut key को दबाकर जोड़ सकते है?
(A) Alt + K
(B) Ctrl + K
(C) Ctrl + H
(D) Ctrl + M
Answer – B
8. एक्सेल में डेटा ओर सूचनाओ को समझने में आसन व आकर्षित तरीके में विजुअल रूप से रेप्रेजेंट कौन करता है?
(A) Chart
(B) Table
(C) Semicolon
(D) Colon
Answer – A
9. अगर आप अपनी worksheet में सीधे एडिटिंग नहीं करना चाहते है तो data को edit ओर enter करने के लिए आप …………… का उपयोग भी कर सकते है।
(A) Spacebar
(B) Titlebar
(C) Menubar
(D) Formula Bar
Answer – D
10. MS Excel का उपयोग विभिन्न प्रकार की ………… में किया जाता है जो सामान्य से लेकर जटिल कार्यो तक उपयोगी होते है।
(A) Calculation
(B) Manipulation
(C) Presentation
(D) Expression
Answer – A
11. Excel में पेज के ऊपरी मार्जिन में स्थित टेक्स्ट को ………… कहते है।
(A) Footer
(B) Column
(C) Header
(D) Paragraph
Answer – C
12. ………..ऐसा नियम है जो वैल्यू के पूर्वानुमान में मदद करता है।
(A) Goal Seek
(B) Replace
(C) Find
(D) Go to
Answer – A
13. एम एस एक्सेल का ऐसा कौनसा फीचर है जो शृंखला को तार्किक रूप में दोहराने और बढ़ाने को आसान बनाता है?
(A) Auto Fill
(B) Auto Correct
(C) अ और ब
(D) उपरोक्त सभी
Answer – B
14. निम्न में से किस function के द्वारा current data insert करवाई जा सकती है?
(A) Data
(B) Now
(C) Today
(D) Tim
Answer – C
15. एक्सेल में Sheet का डिफ़ॉल्ट व्यू होता है?
(A) Work
(B) Auto
(C) Normal
(D) Roman
Answer – C
16. ……………… Predefined Formula होते है जो स्वत: गणना का कार्य करते है?
(A) Word-wrap
(B) Function
(C) Auto Sum
(D) Logical
Answer – B
17. निम्न में कौनसी Excel की Term नहीं है?
(A) Cell
(B) Rows
(C) Document
(D) Column
Answer – C
18. पहले वाली वर्कशीट पर जाने के लिए ………… शार्टकट key का प्रयोग किया जाता है।
(A) Alt + Page Up
(B) Ctrl + Page Up
(C) Ctrl + Page Down
(D) Shift + Tab
Answer – B
19. MS Excel 2010 में, टेम्प्लेट फाइल का एक्सटेन्शन ………… है।
(A) .docx
(B) .yltx
(C) .xltx
(D) .wltx
Answer – A
20. एक्सेल 2010 के अनुसार वर्कशीट के नाम में अधिकतम कितने अक्षर हो सकते हैं?
(A) 25
(B) 27
(C) 31
(D) 22
Answer – C
21. एक्सेल के एक सेल में अधिकतम कितने कैरेक्टर प्रदर्शित हो सकते हैं?
(A) 1025
(B) 256
(C) 514
(D) 5412
Answer – B
22. एक्सेल 2010 में कौनसा ऑप्शन Page Setup Dialog Box में नहीं होता है?
(A) Scaling
(B) Orientation
(C) Printer Selection
(D) Print Title
Answer – C
23. एक अलग sheet में स्थित cell से डेटा प्राप्त करने को क्या कहा जाता है?
(A) Accessing
(B) Referencing
(C) Updating
(D) Fangxing
Answer – B
24. एक्सेल 2010 में एक वर्कशीट में कितने कॉलम होते हैं?
(A) 512
(B) 16384
(C) 1064
(D) 362
Answer – B
25. एक्सेल स्क्रीन को अधिकतम कितना जूम किया जा सकता है?
(A) 50%
(B) 100%
(C) 400%
(D) 250%
Answer – C
26. एक्सेल में बनी हुई फाइल का डिफॉल्ट नाम क्या होता है?
(A) Book1
(B) Document1
(C) Sheet1
(D) Untitled
Answer – A
27. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में नई वर्कशीट को इन्सर्ट करने के लिए किस key का उपयोग किया जाता है?
(A) Shift + Alt + F2
(B) Shift + Alt + F1
(C) Shift + Alt + F4
(D) Shift + Alt + F3
Answer – B
28. एक्सेल में जहाँ प्वॉइन्टर उपस्थित है वह सेल क्या कहलाती है?
(A) Editing cell
(B) Current cell
(C) Active cell
(D) Deactivate Cell
Answer – C
29. एक्सेल में रॉ डेटा को कॉलम में बदलने के लिए किस फंक्शन का उपयोग करते है?
(A) Hyperlink
(B) Transpose
(C) Rows
(D) Index
Answer – B
30. एक्सेल में Chart को insert करने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता है?
(A) F11
(B) F5
(C) F12
(D) F9
Answer – A
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने excel se related questions in hindi के बारे में जाना है। हमने excel se related questions, MS Excel Objective Questions in Hindi, mcq on ms excel, ms excel objective questions and answers in hindi, के बारे में विस्तार से बताया है।
अगर आपको excel se related questions in hindi से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है। आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !