Dumb Phone क्या है? – Dumb Phone in Hindi | Feature Phone

Dumb Phone क्या है? – जब से स्मार्टफोन ने दुनिया में कदम रखा है, तब से हर कोई इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अपने रोजमर्रा के काम कर रहा है।लोगों को हर चीज घर बैठे करने के लिए विवश कर दिया है। आप किसी भी काम को चाहे वह Documents बनाना हो या Online Shopping हो उन सबको इन Smartphone पर अच्छी तरह से कर लेते हैं। 

Dumb Phone क्या है?
Dumb Phone क्या है?

आज लगभग सभी लोग इन स्मार्टफोन के गुलाम होते जा रहे हैं। आज हम आपके ऐसे Phones के बारे में बताएगे जिनका इस्तेमाल करके आप स्कून की जिंदगी जी सकते हैं। आज हम Dumb Phone क्या है? अर्थात् Dumb Phone के बारे में जानेगे जिनका इस्तेमाल आज भी बड़े पैमाने पर किया जाता है तो चलिए जानते है Dumb Phone के बारे में … 

 

Dumb Phone क्या है? (Dumb Phone in Hindi) –

Dumb Phone एक की-पैड फोन होता है अर्थात् पहले वाले की-पैड mobile को ही Dumb Phone कहा जाता है। डंबफोन की बॉडी की बात करें तो यह प्लास्टिक और फैब्रिक मैटेरियल की बनी होती है। डंबफोन के अंदर वह सभी features होते हैं

जिससे आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपने रिलेटिव और मित्रों से बात कर सकते हैं। Smartphone की तुलना में Dumb Phone बहुत ही सस्ता है। डंबफोन के अंदर internet, Memory Card या किसी भी खास टेक्नोलॉजी का संचलन नहीं होता है। 

डंबफोन से आप किसी को भी कॉल कर सकते है और किसी के आए हुए कॉल को भी उठा सकते हैं। कम पढ़ा-लिखा अर्थात् कम नॉलेज वाला व्यक्ति भी Dumb Phone का इस्तेमाल आसानी से कर सकता है।

बीते दौर में हमारे पास सिर्फ फीचर फोन यानि डंबफोन ही होते थे, जिनमें कॉलिंग, रेडियो और केवल काम के फीचर ही उपलब्ध होते थे। डंबफोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं मिलती थी। 

Dumb Phone में एक छोटी सी Screen और की-पैड नंबर होते हैं। की-पैड नंबर की सहायता से कोई भी व्यक्ति आसानी से किसी भी नंबर को डायल कर सकता है। डंबफोन में message अर्थात् SMS भी कर सकते है।

Dumb Phone में Smartphone की तुलना में कम फीचर होते है, इसीलिए इनकी बैटरी बैकअप भी बहुत ही शानदार होता है। डंबफोन को आप लम्बी अवधि के लिए चला सकते है। 

 

Dumb Phone की विशेषताए (Features of Dumb Phone) –

Dumb Phone क्या है? के बारे में जानने के बाद हम इसकी विशेषताओ के बारे में जानेगे। Dumb Phone की विशेषताए की बात करें तो वे बहुत ही सस्ते और उपयोगी है। यह एक की-पैड लुक वाला फोन है, जिसके अंदर स्मार्टफोन का कोई भी फीचर नहीं है। डंबफोन 2G को ही सपोर्ट करता है।

अर्थात् इस फोन में 3G, 4G और 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इस फोन के लुक की बात करें तो यह ब्लैक एंड वाइट स्क्रीन का है, जिसके ऊपर सिर्फ नंबर ही देख सकते है। 

इस फोन में किसी भी तरह की कोई भी गेम एप्लीकेशन काम नहीं करती है और ना ही आप इस की-पैड वाले फोन पर कोई एंड्राइड गेम खेल सकते है। डंबफोन में कॉल की तरह संदेश को भेजने और प्राप्त की सुविधा भी उपलब्ध होती है।

इसमें मनोरंजन के लिये रेडियो और छोटे से गेम का फीचर भी दिया जाता है। अगर इसमें कोई भी गेम होता तो वह भी साधारण जैसे – Snake या Skudo वाला होता है। 

डंबफोन का इस्तेमाल सिर्फ वॉइस कॉल को सुनने के लिए और किसी को कॉल करने के लिए किया जा सकता है। आज के समय में जहाँ लोग स्मार्टफोन के गुलाम होते चले जा रहे हैं जिसके कारण लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सी परेशानी आ रही है।

ऐसे समय में लोग अब अपना झुकाव स्मार्टफोन से हटाकर इन Dumb Phone की तरफ कर रहे हैं। जिसके कारण आने वाले समय में लोग Dumb Phone का इस्तेमाल करते हुए सिर्फ कॉल को सुनने और करने के लिए कर पाएंगे।

 

Dumb Phone क्यों बन रहा है लोगों की पहली पंसद (Why Dumb Phone First Choice of People) –

Dumb Phone ऐसे लोगों की पहली पसंद बन रहा है, जिन्हें स्मार्टफोन के फीचर समझ नहीं आते हैं या स्मार्टफोन से उनका मन ऊब गया है। ऐसे लोगों को डंबफोन बहुत ही पसंद आने वाला है क्योंकि Dumb Phone इस तरह से तैयार किया गया है की इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से ऑपरेटर कर सकता है।

इसके आलावा जो लोग स्मार्टफोन चलाकर और उनके फीचर्स से तंग आ चुके है वे लोग अगर एक ऐसे फोन की तलाश कर रहे हैं जिसमें केवल कॉल को सुना जा सके और कॉल को किया जा सके। ऐसे लोगों के लिए Dumb Phone बहुत ही महत्वपूर्ण है या कहे की पहली पसंद होने वाला है।

Dumb Phone एक ऐसा साधारण फीचर वाला फोन है, जों लोगो को काफी पसंद आ रहा है। वर्तमान समय में अधिकतर लोग Dumb Phone को पसंद कर रहे हैं। Dumb Phone को पसंद करने की एक वजह यह भी है कि इसमें किसी भी तरह का कोई भी internet या नई टेक्नोलॉजी का फीचर्स उपलब्ध नहीं है। 

 

भारत में Dumb Phone के करोड़ो उपभोक्ता –

Dumb Phone जो की पुरानी Radio-Frequency के माध्यम से चलता है। विश्व में इस फोन का प्रचलन आज के दौर में नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे देश भी है जहां पर इस फोन का इस्तेमाल खूब किया जाता है। कनाडा देश में भी डंबफोन का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कनाडा देश में भी स्मार्टफोन आने के बाद ऐसे Dumb Phone को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

भारत की बात करें तो भारत में हर साल लगभग 17 करोड Smartphone की बिक्री होती है। आप सब लोगों को यह बात जानकर हैरानी होगी कि भारत में Dumb Phone को लेकर अभी भी बहुत ही क्रेज बना हुआ है। पूरी दुनिया में 3G, 4G और 5G technology का आविष्कार होने के बाद स्मार्टफोन सब जगह छाया हुआ है।

भारत देश में आज भी 35 करोड़ से अधिक यूजर्स Dumb Phone या फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। भारत में अभी भी 2G नेटवर्क भी बहुत स्ट्रांग माना जाता है इस कारण Dumb Phone भारतीय लोगों की सबसे पसंदीदा रहा है और आगे भी रहेगा।

सन 2018 से सन 2021 तक डंबफोन की सर्च गूगल में 89 % फीसद तक बढ़ी है। आज के समय में स्मार्टफोन की स्क्रीन टाइम के बारे में आयी नई-नई स्टडीज को देखकर लोग और भी स्मार्टफोन से दूरी बना रहे हैं और डंबफोन की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Dumb Phone क्या है? के बारे में जाना है। हमने आपको Dumb Phone के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। Dumb Phone क्या है? के साथ ही Dumb Phone की विशेषताए और भारत में इसके उपभोक्ताओं के बारे में भी बताया है। मुझे उम्मीद है आपको Dumb Phone क्या है? आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – Dumb Phone क्या है?

Q.1 Dumb Phone क्या होता है?

Ans. Dumb Phone एक ऐसा की-पैड फोन है जिसमे सीमित ही फीचर्स होते है। इससे केवल कॉल और मैसेज ही कर सकते है। डंबफोन पुरानी Radio-Frequency के माध्यम से चलता है।

Q.2 Dumb Phone के अन्य नाम क्या है?

Ans. Dumb Phone को फीचर फोन भी कहा जाता है, इसके साथ ही इसे की- पैड मोबाइल के नाम से भी जाना जाता है।

Q.3 लोग Dumb Phone इस्तेमाल क्यों करते है?

Ans. Dumb Phone का इस्तेमाल सिर्फ वॉइस कॉल को सुनने के लिए और किसी को कॉल करने के लिए किया जा सकता है।

Q.4 क्या Dumb Phone यूजर्स फ्रेंडली होते है?

Ans. डंबफोन जर्स फ्रेंडली फोन है।

Leave a Comment