computer ki paribhasha – कंप्यूटर की परिभाषा क्या है? | Computer Definition in Hindi

computer ki paribhasha – कंप्यूटर की परिभाषा कंप्यूटर की क्षमता और विशेषता की जानकारी देती है। एक कंप्यूटर को समझने या जानने से पहले हम उसकी विशेषताओ के बारे में जान लेते है। स्कूल से लेकर जॉब की परीक्षाओं में अक्सर यह पूछ लिया जाता है कि कंप्यूटर की परिभाषा क्या है? लेकिन कंप्यूटर का उपयोग करने वाले कई सारे लोग इसकी परिभाषा नही बता पाते है। आज हम आपको computer ki paribhasha (कंप्यूटर की परिभाषा) के बारे में बताने वाले है तो चलिए जानते है –

computer ki paribhasha
computer ki paribhasha

 

computer ki paribhasha (Computer Definition in Hindi) –

कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो Data को कैलकुलेट करने, स्टोर एवं ऑर्गेनाइज करने हेतु इस्तेमाल की जाती है। कंप्यूटर मनुष्य द्वारा प्रोग्राम की गई एक मशीन है। user जब भी कंप्यूटर को कोई निर्देश देता है तो तुरंत उसका आउटपुट भी मिल जाता है। लगभग 400 वर्ष पूर्व 1640 ई में कंप्यूटर का इस्तेमाल एक गणना करने वाली मशीन के लिए किया गया था।

आज का कंप्यूटर तब के कंप्यूटर से काफी अलग है, आज कंप्यूटर को कैलकुलेटिंग मशीन ही नहीं बल्कि एक programmable digital electronic computer कहा जाता है। कंप्यूटर शब्द लैटिन Word “Computare” से निकला है।

“कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो प्रोग्राम के द्वारा नियंत्रित होता है तथा प्रोग्राम के आधार पर क्रिया करके हमे इनपुट के अनुसार आउटपुट प्रदान करता है। कंप्यूटर को इनपुट के रूप में कुछ डाटा दिया जाता है फिर कंप्यूटर इस डाटा पर क्रिया करता है और हमे डाटा के आधार पर अर्थपूर्ण परिणाम आउटपुट के रूप में प्रदान करता है।”

कंप्यूटर मशीन दो भागों से मिलकर कार्य करती है जो hardware और software है। कंप्यूटर के फिजिकल पार्ट्स को हार्डवेयर (hardware) कहा जाता है और जब user किसी प्रोग्राम के जरिए computer को कोई निर्देश देता है अर्थात्  बताता है कि कंप्यूटर को करना क्या है? उस प्रोग्राम को एक Software कहा जाता है। सभी प्रकार के Computer मुख्यतया दो पार्ट्स hardware और software की वजह से कार्य करते हैं, चाहे वह Desktop Computer हो, Laptop हो या फिर Supercomputer हो।

 

Computer Definition (कंप्यूटर की परिभाषा इंग्लिश में) –

A computer is an electronic machine designed to accept data, perform prescribed mathematical and logical operations at high speed, and display the results of these operations.

 

कंप्यूटर की परिभाषा आसान शब्दों में –

कंप्यूटर की उपरोक्त परिभाषा को पढ़ने के बाद भी आपको इसकी परिभाषा के बारे में क्लियर नहीं हुआ तो हम इसको और आसान तरीके से समझने का प्रयास करते हैं।

कंप्यूटर बिजली से चलने वाली एक मशीन है, जो एक यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर डाटा को प्रोसेस करती है और यह निर्देश कंप्यूटर में पहले से ही स्टोर किए गए होते हैं।

उदाहरण के लिए जब एक कंप्यूटर user गाने सुनने के लिए म्यूजिक सॉफ्टवेयर को open कर गाना प्ले करता है, तो यह भी एक यूजर द्वारा कंप्यूटर को दिया गया निर्देश है जिसके जवाब में वह कार्य करता है।

कंप्यूटर का उपयोग आमतौर पर जटिल गणनाओं को करने, डाटा को स्टोर करने, इंटरनेट एक्सेस करने इत्यादि कार्यों के लिए किया जाता है। इन सभी कार्यों को कंप्यूटर internal एवं external Parts के जरिए कर पाता है क्योंकि यह कई सारे भागों से मिलकर बना होता है, जिसमें CPU, RAM, ROM, Mouse, Keyboard आदि शामिल है। जब ये सभी पार्ट्स मिलकर काम करते हैं तो कंप्यूटर मशीन कार्य करती है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने “computer ki paribhasha” के बारे में जाना है। हमने आपको कंप्यूटर की परिभाषा को सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है और इसके साथ ही Computer Definition अर्थात् कंप्यूटर की परिभाषा आसान शब्दों में बतायी है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ Share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

Leave a Comment