Chrome Browser Shortcut Keys in Hindi | क्रोम ब्राउजर कीबोर्ड शॉर्टकट

5/5 - (1 vote)

Chrome Browser Shortcut Keys – आज के समय में Chrome Browser का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। Chrome Browser का उपयोग आसान बनाने में Chrome Browser Shortcut Keys in Hindi बेहद कारगार साबित होती हैं। ये Shortcut Keys ना सिर्फ आपका समय बचाती हैं बल्कि आपको एक Professional Browser User भी बनाने में मदद करती हैं।

आज हम आपको Chrome Browser Shortcut Keys in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है। हम आपको Google Chrome Browser Shortcut Keys, Webpage से जुड़ी Chrome Browser Shortcut Keys और Chrome Browser की Mouse Shortcut आदि के बारे बताएगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े। 

Chrome Browser Shortcut Keys in Hindi
Chrome Browser Shortcut Keys in Hindi

 

Chrome Browser Shortcut Keys in Hindi (क्रोम ब्राउजर कीबोर्ड शॉर्टकट) –

Chrome Browser Shortcut Keys या क्रोम ब्राउजर कीबोर्ड शॉर्टकट निम्न है जिन्हें हमने विस्तार से बताया है –

Ctrl + N – नई विंडो खोलने के लिए।

Ctrl + Shift + N – Incognito Mode में नई विंडो खोलने के लिए।

Ctrl + T – नई टैब को खोलना और सीधे उसी टैब पर जाने के लिए।

Ctrl + Shift + T – इस शॉर्टकट की के माध्यम से आप वापस उसी टैब को खोल सकते हो जिसे आपने अभी-अभी बंद किया है। ये टैब उसी क्रम में खुलते हैं, जिस क्रम में इन्हे बंद किया गया था।

Ctrl + Tab/Page Down – सीधे खुली हुई अगली टैब पर जाने के लिए।

Ctrl + PgUp – सीधे खुली हुई पिछली टैब पर जाने के लिए।

Ctrl + Shift + Tab – सीधे खुली हुई पिछली टैब पर जाने के लिए।

Ctrl + 1 से Ctrl + 8 – खुली हुई किसी भी खास टैब पर जाने के लिए अर्थात् जितने नंबर टैब पर जाना वही नंबर ctrl के साथ press करे।

Ctrl + 9 – ब्राउजर में जितनी टैब ओपन की हुई हैं उनमें से सबसे दांई टैब पर जाने के लिए इस शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाता है।

Alt + Home – ओपन टैब में होमपेज खोलने के लिए शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाता है।

Alt + Left Arrow – ब्राउजिंग हिस्ट्री से पिछले पेज को मौजूदा ओपन टैब में खोलने के लिए।

Alt + Right Arrow – ब्राउजिंग हिस्ट्री से अगले पेज को मौजूदा ओपन टैब में खोलने के लिए।

Ctrl + W – मौजूदा टैब को सीधे बंद करने के लिए।

Ctrl + F4 – मौजूदा टैब को सीधे बंद करने के लिए।

Ctrl + Shift + W – मौजूदा विंडो को सीधे बंद करना यानि Close करने के लिए इस shortcut key का इस्तेमाल किया जाता है।

Alt + F4 – मौजूदा विंडो को सीधे Close करना।

Alt + Space + N – मौजूदा window को छोटा करने अर्थात् minimize करने के लिए।

Alt + Space + X – मौजूदा window को बड़ा करने अर्थात् maximize करने के लिए।

Alt + F + X – google chrome browser से बाहर निकलने के लिए।

Ctrl + Shift + Page Up – open tab को बांई ओर ले जाना।

Ctrl + Shift + Page Down – open tab को दाईं ओर ले जाना।

Alt + F – क्रोम ब्राउजर का मेन्यू खोलने के लिए इस shortcut key का उपयोग किया जाता है।

Ctrl + Shift + B – Chrome Browser में मौजूद Bookmark Bar को दिखाने और छिपाने के लिए।

Ctrl + Shift + O – Bookmark Manager ओपन करना।

Ctrl + H – ब्राउजिंग हिस्ट्री पेज को खोलने के लिए।

Ctrl + J – Chrome Browser में Download Page को खोलने के लिए इस key का उपयोग किया जाता है। इस Page में आप Downloads को देख सकते हैं और उन्हे एक्सेस कर सकते हैं।

Shift + Esc – क्रोम टास्क मैनेजर को ओपन करने के लिए इस key का प्रयोग किया जाता है।

Shift + Alt + T – Chrome Toolbar में मौजूद पहले आइटम को सेलेक्ट करने के लिए।

F10 – क्रोम टूलबार में मौजूद सबसे दांई आइटम को सेलेक्ट करना।

F3 – खुले हुए पेज में सर्च करने के लिए सर्च बार ओपन करने के लिए इस key का प्रयोग किया जाता है।

Ctrl + F – खुले हुए पेज में सर्च करने के लिए सर्च बार ओपन करने के लिए इस shortcut key का उपयोग किया जाता है।

Ctrl + G – सर्च की गई जानकारी के अगले पेज पर जाने के लिए।

Ctrl + Shift + G – सर्च की गई जानकारी के पिछले पेज पर जाने के लिए।

Ctrl + Shift + J या F12 –  डेवलपर टूल खोलने के लिए।

Ctrl + Shift + Delete – ब्राउजिंग हिस्ट्री के विकल्प खोलने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।

F1 – Chrome Help Menu खोलने के लिए इस key का उपयोग किया जाता है।

Ctrl + Shift + M – नए यूजर या गेस्ट के रूप में ब्राउज करने के लिए।

Alt + Shift + I – क्रोम ब्राउजर का फीडबैक फॉर्म खोलने के लिए।

F7 – Caret Browsing को Active करने के लिए।

Ctrl + F6 – सीधे वेब कॉन्टेंट पर जाने के लिए।

Sitename + Ctrl + Enter – वेबसाइट में अपने आप www. और .com जोड़कर सर्च करने के लिए।

Ctrl + I – chrome के address bar पर जाने के लिए।

Ctrl + K – खुले हुए पेज पर कहीं से भी खोजना।

 

Webpage से जुड़ी Chrome Browser Shortcut Keys – 

Ctrl + P – chrome browser में ओपन वेबपेज को प्रिंट करने के लिए।

Ctrl + S – वेबपेज को save करना।

Ctrl + R या F5 – मौजूदा पेज को रिफ्रेश करना यानि दुबारा से लोड करना।

Shift + F5 – कैश मेमोरी को छोड़ते हुए पेज को रिलोड करना।

Ctrl + Shift + R – कैश मेमोरी को छोड़ते हुए मौजूदा पेज को रिलोड करना।

Esc – वेबपेज को लोड होने से रोकना।

Tab – वेबपेज में मौजूद बटन अथवा लिंक्स पर जाने के लिए।

Shift + Tab – क्लिक करने वाले आइटम में आगे की ओर Browse करना।

Ctrl + O – क्रोम ब्राउजर में सेव वेबपेज खोलने के लिए।

Ctrl + U – ओपन webpage के सोर्स कोड देखने के लिए इस shortcut key का प्रयोग किया जाता है।

Ctrl + D – ओपन वेबपेज को बुकमार्क के रुप में सेव करने के लिए।

Ctrl + Shift + D – ओपन वेबपेज को नए फोल्डर में बुकमार्क के रूप में सेव करने के लिए।

F11 – webpage को full screen में open करने के लिए।

Ctrl और + – वेबपेज को बड़ा करने के लिए।

Ctrl और – – वेबपेज को छोटा करने के लिए।  

Space/Page Down – वेबपेज को नीचे की ओर स्क्रोल करने के लिए।

Shift + Space/Page Up – वेबपेज को ऊपर की ओर स्क्रोल करने के लिए।

Home – एकबार में ही वेबपेज पर सीधे ऊपर जाने के लिए इस key का प्रयोग किया जाता है।

End – एकबार में ही वेबपेज के अंत में या नीचे जाने के लिए।

Ctrl + Left Arrow – टेक्स्ट फील्ड में कर्सर को पिछले शब्द की शुरुआत में ले जाने के लिए।

Ctrl + Right Arrow – टेक्स्ट फील्ड में कर्सर को अगले शब्द पर ले जाने के लिए।

Ctrl + Backspace – टेक्स्ट फील्ड में पिछला शब्द मिटाने के लिए।

Alt + Home – मौजूदा टैब में होमपेज को खोलने के लिए।

 

Chrome Browser में Mouse Shortcut (क्रोम ब्राउजर की माउस शॉर्टकट) –

लिंक को किसी टैब में खींचना और छोड़ना – माउस के द्वारा ऐसा करने पर लिंक Tab में open हो जाएगी।

लिंक को टैब की खाली जगह पर खींचना और छोड़ना – माउस के द्वारा ऐसा करने पर लिंक खुल जाएगी और आप उसी पेज पर होंगे।

Ctrl + Mouse Click – मौजूदा लिंक को नए टैब में खोलने के लिए।

Ctrl + Shift + Click – लिंक खोलने और सीधे उसी पर जाने के लिए।

Shift + Click  – लिंक को नई विंडो में खोलने के लिए।

Shift + Mouse Wheel Scroll – वेबपेज को हॉरिजॉन्टल स्क्रोल करने के लिए।

Alt + Click – लिंक का टारगेट डाउनलोड करने के लिए।

Ctrl + Up Scroll Mouse Wheel – वेबपेज को मौजूदा साइज से बड़ा करने के लिए।

Ctrl + Down Scroll Mouse Wheel – वेबपेज को मौजूदा साइज से छोटा करने के लिए।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको Chrome Browser Shortcut Keys के बारे में बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है। हमने क्रोम ब्राउजर कीबोर्ड शॉर्टकट के बारे में सरल और आसान भाषा में विस्तार से समझाने की कोशिश की है। इस आर्टिकल में सभी Chrome Browser Shortcut Keys के बारे में सरल और आसन तरह से बताया है, फिर भी यदि Chrome Browser Shortcut Keys को use करने से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी अवश्य दे। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment