Call Barring Meaning in Hindi – Call Barring क्या है, प्रकार | Call Barring का इस्तेमाल कैसे करें

Call Barring Meaning in Hindi – आज के समय में स्मार्टफोन का उपयोग तो सभी करते है लेकिन android phone में कई सारे ऐसे ऑप्शन होते है, जिनके बारे में हमे पता ही नहीं होता है। इनमें से एक Call Barring एक ऐसा option हैं जो लगभग हर android phone में होता है, लेकिन इसके बारे में जानकारी नहीं होने के कारण लोग इसका उपयोग करने से वंचित रह जाते है और अधिकतर लोगो को इस फीचर की जरुरत भी होती है।

कॉल बर्रिंग एक ऐसा feature है जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, अगर आपके phone पर बहुत सारी फालतू calls आती हैं तो आप इस feature का इस्तेमाल करके फालतू की calls को रोक सकते हो। 

Call Barring Meaning in Hindi
Call Barring Meaning in Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Call Barring के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जैसे – Call Barring Meaning in Hindi, Call Barring क्या है, Call Barring के प्रकार, Call Barring Option को ON और OFF कैसे करे?, Call Barring Default Password/PIN/Codes आदि के बारे में विस्तार से जानेगे तो चलिए जानते है इसके बारे में …. 

 

Call Barring Meaning in Hindi (Call Barring क्या है?) –

Call barring का सीधा सा अर्थ होता है कॉल को रोकना। इसकी मदद से किसी भी तरह की call को barred किया जा सकता है। इस feature की मदद से आप incoming और outgoing दोनों ही calls को प्रतिबंधित कर सकते हैं। Call barring से सभी प्रकार की outgoing और incoming calls को बंद कर सकते है चाहे वो international calls हों, national calls हों या roaming calls हो।  

आपको आसान भाषा बताते है की आपके नंबर पर आने वाली कॉल तो चालू रहे लेकिन आपके नंबर से किसी को कॉल ना लगे अर्थात आप Outgoing Call को बंद करना चाहते है तो इसके लिए आप Outgoing Call को Barred कर सकते है। इसके बाद आपके नंबर से कॉल लगना बंद हो जायेगा। 

इसी प्रकार आप Incoming Call को Barred कर सकते है। कोई आपको बार-बार कॉल करके परेशान करने की कोशिश कर रहा हैं और आप चाहते हैं की उसकी कॉल आपके नंबर पर ना आए तो आप Incoming Call को barred कर सकते हैं जिससे आपकी परेशानी खत्म हो जाएगी।

 

Call Barring के प्रकार –

हम मुख्य रूप से 4 तरीके की Call Barring कर सकते है, जो निम्न है –

All Incoming Calls –

इस Option को Enable करने के बाद आपके नंबर पर आने वाली सारी Incoming Call Block हो जाएगी। आप जिसे चाहो उसे phone कर पाओगे लेकिन आपके phone पर किसी की भी call नहीं आएगी। इस option को enable करते ही आपकी सारी incoming calls खुद ही reject हो जाएंगी और आपके पास किसी की भी call नहीं आएगी।

All Outgoing Calls –

इस Option को Enable करने के बाद आपके नंबर की सारी Outgoing Call Block हो जाएगी। आप किसी को भी call नहीं कर पाओगे लेकिन आपके पास सभी calls आएगी। अगर आप इस option को enable करते हो तो आपके number की outgoing calls बंद हो जाएंगी और incoming calls चालु रहेंगी।

International Outgoing Calls –

इस Option को Enable करने के बाद आपकी सारी International Outgoing Call Block हो जाएगी। इस option की मदद से आप आपने देश में तो call कर पाएंगे लेकिन आपने देश के बाहर यानी दूसरे किसी भी देश में call नहीं कर पाएंगे।

Incoming Calls while Roaming –

यह एक अच्छा ऑप्शन है जिसे Enable करने के बाद आपके Roaming में Incoming Call Block हो जाएगी। जब हम अपने राज्य से बाहर जाते हैं तो हमारे phone पर roaming लगती है अर्थात् अगर आप अपने राज्य से बाहर जाते हैं और वहां पर calls को receive करते हैं तो extra charges लगते हैं जिसे roaming कहते हैं। इस ऑप्शन को Enable करने के बाद आपकी Roaming की Incoming Call आना बंद हो जाएगी।

Note – आजकल सभी Unlimited Recharge Pack पर roaming call बिलकुल ही फ्री होती है। अगर आप बिना roaming वाला recharge कराते हैं तो इस option का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं।

 

Call Barring का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Call Barring) –

Call Barring Meaning in Hindi और इसके प्रकार के बारे में जानने के बाद अब हम जानेगे की Call barring का इस्तेमाल कैसे करते हैं। अब हम आपको बतायेगे की कॉल बर्रिंग को अपने phone में on और off कैसे करे। 

 

Call Barring On कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने phone में dialer को खोल ले।
  • अब उसके बाद ऊपर right side में 3 dots दी गयी है उन पर click करें।

  • अब आपको 3 options दिखाई देगे जिनमे से आपको Settings के ऑप्शन पर click करना है।

  • Settings के ऑप्शन पर click करने के बाद आपके सामने बहुत सारे options आएगे जिनमे से आपको Calling accounts के ऑप्शन पर click करना है।

  • अब इसके बाद Carrier call settings के ऑप्शन पर click करना है।

  • अब आपको Call barring का ऑप्शन दिखाई देगा तो उस पर click कर दे।

  • Call barring के ऑप्शन पर click करने के बाद आपके phone में जितने भी SIM होंगे वो आपको दिखाई देगे। अब अगर आपके phone में 2 SIM हैं तो उनमे से आपको उस SIM पर click करना होगा जिस पर आप कॉल बर्रिंग को activate करना चाहते हों।

  • SIM को Select करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे जैसे – all outgoing calls, outgoing international calls, outgoing international roaming calls, reject all incoming calls, reject incoming calls while roaming आदि। इन ऑप्शन में से आपको उस ऑप्शन पर click करना है जिसकी आप कॉल बर्रिंग activate करना चाहते हैं।

  • मान लीजिए आप सभी incoming calls को बंद करना चाहते हैं तो आप Reject All Incoming Calls पर click करके उसे enable कर सकते हैं जिससे आपके phone पर आने वाली सभी calls अपने आप ही reject हो जाएंगी।

  • आप जैसे ही किसी ऑप्शन पर click करेंगे तो उसे activate करने के लिए आपसे 4 digit का एक password माँगा जाएगा। लगभग service providers (SIM) में कॉल बर्रिंग के लिए default password 0000 होता है इसलिए आपको अपने service provider के हिसाब से default password डाल देना है।

Note – अगर आपको अपने service provider का default call barring pin पता नहीं है तो इसके लिए आप Google में <Your Service Provider> Default Pin for Call Barring type करके search कर सकते हैं। मान लीजिए आप airtel का SIM इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आप Google में airtel default pin for call barring type करके search कर सकते हैं।

  • Password डाल देने के बाद call barring activate हो जायेगी और सारी incoming calls आना बंद हो जाएंगी। इस प्रकार आप अपने phone में कॉल बर्रिंग को On या activate कर सकते हैं।

 

Call Barring Off कैसे करें? –

  • कॉल बर्रिंग को बंद करने के लिए कॉल बर्रिंग के option में जाए और उसके बाद जो भी कॉल बर्रिंग का ऑप्शन आपने enable कर रखा है उस पर click करें।
  • अब इसके बाद कॉल बर्रिंग को off या deactivate करने के लिए आपसे password माँगा जाएगा इसलिए आपको password डाल देना है और password verify होने के बाद call barring deactivate हो जायेगी। इस प्रकार आप आसानी से कॉल बर्रिंग को off कर सकते हो। 

 

Call Barring का Password कैसे बदलें –

लगभग सभी service providers (SIM) के कॉल बर्रिंग के लिए अपने-अपने default pin set होते हैं लेकिन अगर आप अपना कॉल बर्रिंग का password बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्न steps को follow करे –

  • सबसे पहले अपने Call barring के option में जाएँ।
  • उसके बाद आपको Change Barring Restriction का option दिखेगा उस पर आपको click करना है।

  • सबसे पहले आपको अपना call barring का पुराना यानि default password डालना होगा। अब उसके बाद आपको नया password डालना होगा इसके लिए आप कोई भी 4-digit का नया password डाल सकते हैं। एक बार नया password डालने के बाद आपको एक बार दुबारा verification करने के लिए same वही password डालना होगा। ऐसा करने के बाद आपका कॉल बर्रिंग का password change हो जाएगा।

 

Call Barring Default Password/PIN/Codes –

Service Provider (SIM)

Code/PIN/Password

Airtel

0000

Vi

0000

Jio

1234

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Call Barring Meaning in Hindi के बारे में जाना है और हमने आपको Call Barring in Hindi  के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। अगर आपको कॉल बर्रिंग से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे Comments के जरिए हमसे पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

  

Leave a Comment