ATM Machine क्या है – ATM Machine के प्रकार और ATM Machine से पैसे कैसे निकाले | ATM Machine in Hindi

हेल्लो दोस्तों आज हम ATM ( Automatic Teller Machine) के बारे में जानेंगे। ATM Machine क्या है?, ATM Machine के प्रकार, ATM Machine के कार्य और ATM Machine से पैसे कैसे निकाले आदि के बारे में जानेंगे। ATM Machine के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें    

ATM Machine
ATM Machine

 

ATM Machine क्या है? (What is ATM Machine in Hindi) –

ATM Machine को Automatic Teller Machine भी कहा जाता है। ATM मशीन एक ऐसी स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक बैंक मशीन होती है जिसमें अगर कोई ग्राहक अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करें और सभी सटीक जानकारियां प्रदान करें तब वह बड़ी ही आसानी से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल और भेज सकता है। 

देखा जाए तो मुख्य दो प्रकार के Automatic Teller Machine (ATMs) होते है।पहला वाला जो कि Basic ATM है जो की Customers को पैसे निकालने (withdraw) और अपने account report देखने के लिए मदद करता है। वहीं दूसरा ATM थोड़ा Complex कॉन्प्लेक्स है क्योंकि इसके काम थोड़ा Complex है जैसे इसमें आप Deposit, Credit, Card Payment Facilities और account information को report कर सकते हैं।

 

इन्हें भी पढ़े –     

 

ATM Machine के प्रकार (Types of ATM Machine in HIndi) –

ATM मशीन के प्रकार की बात की जाए तो कोई भी एक छोटी सी डिवाइस जैसे Pos Machine (स्वैप मशीन) जिसके द्वारा कैश ट्रांजैक्शन संभव है वह ATM मशीन कहलाती है। लेकिन भारत बैंकों द्वारा जो एटीएम मशीन लगवाए जाते है चलिए उनके संदर्भ में जानते हैं। 

  • व्हाइट लेबल एटीएम (White Label ATM)
  • ब्राउन लेबल एटीएम (Brown Label ATM)
  • ग्रीन लेबल एटीएम (Green Label ATM)
  • ऑरेंज लेबल एटीएम (Orange Label ATM)
  • एल्लो लेबल एटीएम (Yellow Label ATM)
  • पिंक लेबल एटीएम (Pink Label ATM)
  • बायोमेट्रिक एटीएम (Biometric ATM)
  • माइक्रो एटीएम (Micro ATM)
  • ऑन साइड एटीएम (On Side ATM)
  • ऑफ साइड एटीएम (Off Side ATM) 

 

बैंकों का अपना एटीएम –

यह ATM मशीन बैंक द्वारा खरीदी और संचालित किए जाते हैं इस ATM पर बैंक लोगो (चिन्ह ) लगा होता है बैंकों द्वारा दी जाने वाली इस तरह की ATM सेवा प्रदान करने का सबसे महंगा तरीका होता है। 

व्हाइट लेबल एटीएम (White Label ATM) –

यह ATM मशीन किसी अन्य कंपनी द्वारा खरीदे और संचालित किए जाते हैं एवं सभी बैंकों के ग्राहकों का सेवा प्रदान करता है उस ATM मशीन पर बैंक के बजाय कंपनी का लोगो(चिन्ह) लगा होता है। 

ब्राउन लेबल एटीएम (Brown Label ATM) –

इस ATM पर बैंक कॉल लोगों (चिन्ह) लगा होता है लेकिन यह ATM किसी अन्य कंपनी द्वारा लगाया जाता है बैंक केवल नकद  मुद्रा और सर्वर कनेक्टिविटी का काम संभालता है। 

ग्रीन लेबल एटीएम (Green Label ATM) –

गांवों के अंदर सहकारी समिति वाले ATM  देखे होंगे इस प्रकार के ATM के द्वारा कृषि से संबंधित लेनदेन किए जाते हैं जिसे ग्रीन लेवल एटीएम कहा जाता है। 

ऑरेंज लेबल एटीएम (Orange Label ATM) –

बैंकों द्वारा इस प्रकार के एटीएम शेर से संबंधित यानी कि आप शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट से जुड़े लेनदेन इस ATM से कर सकते हैं।

एल्लो लेबल एटीएम (Yellow Label ATM) –

ई-कॉमर्स से जुड़े लेनदेन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला ATM को एल्लो लेबल एटीएम कहा जाता है।

पिंक लेबल एटीएम (Pink Label ATM) –

इस प्रकार के ATM खासकर महिलाओं के लिए आराम से लेनदेन करने हेतु होता है जिसे एल्लो लेवल एटीएम नाम दिया गया है। 

बायोमेट्रिक एटीएम (Biometric ATM) –

अपना पहचान प्रमाणित अंगूठा लगाने के उपरांत जिस डिवाइस के द्वारा ट्रांजैक्शन करते हैं उसे बायोमैट्रिक एटीएम कहा जाता है। 

माइक्रो एटीएम (Micro ATM) –

होटल,रेस्टोरेंट,पेट्रोल पंपइत्यादि जगहों पर जिस Pos Machine (स्वैप मशीन) में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से स्वैप करके पेमेंट किया जाता है उस डिवाइस को माइक्रो एटीएम कहा जाता है।

 

जगह के आधार पर ATM Machine के प्रकार –

ऑन साइड एटीएम (On Side ATM) –

आपने देखा होगा कुछ ATM मशीन बैंक ब्रांच के अंदर ही मौजूद होती है इस एटीएम के लिए बैंक को ज्यादा खर्च उठाना नहीं पड़ता बैंक ब्रांच के अंदर मौजूद एटीएम को ऑन साइड एटीएम कहा जाता है।

ऑफ साइड एटीएम (Off Side ATM) –

जो ATM बैंक ब्रांच से दूर लगाया जाता है वह ऑफ साइड एटीएम के कहलाता है इस प्रकार के एटीएम लगवाने और संचार करने में बैंक को कुछ ज्यादा ही खर्च उठाना पड़ता है। 

 

ATM Machine के कार्य –

ATM इनसे सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि गोल्ड (Gold) भी निकलता है पहली Gold plate निकालने वाली मशीन अबूधाबी में अमीरात प्लेस होटल (Amirat Place Hotel) की लोबी में लगाई गई थी। इससे 320 तरह के गोल्ड के आइटम निकाल सकते है।

दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम नथाला में है जो समुद्र तल से 14300 फीट की ऊंचाई पर है। ATM भारत चीन के बॉर्डर पर आर्मी के लिए लगाया गया था। 

दुनिया का सबसे अकेला ATM अटलांटिका में है मतलब यहां एक ही एटीएम मशीन है। ब्राजील में बैंकिंग ट्रांजैक्शन पासवर्ड को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए बायोमैट्रिक एटीएम का इस्तेमाल किया जाता है इस एटीएम पर पैसा निकालने के लिए पीन जगह है फिंगरप्रिंट (Finger Print) का प्रयोग होता है। 

कई बार चोर पैसे की बजाय पूरी एटीएम मशीन उखाड़ ले जाते है ऐसे में वह ज्यादा दूर नहीं जा सकते क्योंकि मशीन में GPS System लगा होता है इससे एटीएम का पता लगाना आसान हो जाता है। 

 

ATM Machine का आविष्कार किसने किया? – 

ATM मशीन का आविष्कार ब्रिटिश नागरिक जॉन शेफर्ड और उसकी टीम द्वारा किया गया था। सबसे  पहले ATM का उद्घाटन 27 जून 1967 को इंग्लैंड के उत्तरी लंदन के एनफील्ड में बार्कलेज बैंक की एक ब्रांच में किया गया था और सबसे पहला ATM का प्रचारक एवं पैसे निकालने वाला व्यक्ति कॉमेडी अभिनेता रेक वार्नि थे। भारत की बात की जाए तो भारत में सर्वप्रथम 1986 में मुंबई के HSBC बैंक ने अपनी ही ब्रांच में ATM मशीन लगाया था। 

 

ATM Machine से पैसे कैसे निकाले? –

  • किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले उसका एटीएम कार्ड के साथ एटीएम मशीन पर जाना जाता है। 
  • अब सबसे पहले एटीएम मशीन में यहां पर एटीएम कार्ड डालते है और उसमें ध्यान रखें कि एटीएम कार्ड में इस तरह पीच लगी होती है उससे आगे की ओर चिप को ऊपर की तरह रखकर डालना है। किसी किसी एटीएम में कार्ड लगाने के बाद तुरंत बाहर आ जाता है और कुछ में पैसे निकलने के बाद निकालना पड़ता है। 
  • मशीन में एटीएम कार्ड डालने के बाद थोड़ा इंतजार करना है और कार्ड को तब तक नहीं निकालना जब तक पैसे नहीं निकल जाते है।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर Select your Language (अपनी भाषा चुनें)का विकल्प आएगा इसमें इंग्लिश और हिंदी दोनों में से किसी एक को आपको चयन करना है। 
  • भाषा का चयन करने के बाद स्क्रीन पर enter any number between 10 and 99 जिसमें आपको कोई भी 2 अंक 2 अंकों का नंबर ऐड करना है।
  • अब स्क्रीन पर please enter your pin यानी कि अब आपको अपने 4 अंकों के एटीएम पिन को टाइप करना है। 
  • इसके बाद अब आपको स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको बैंकिंग वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब स्क्रीन पर please select transaction के नीचे बहुत सारे विकल्प वैसे आपको withdrawal पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद अकाउंट टाइप का चयन करना है यानी कि आपका अकाउंट सेविंग है या करंट अकाउंट दोनों में से किसी एक का चयन करना है यदि  आपके सेविंग बैंक अकाउंट है तो उसे सेविंग पर क्लिक करे और यदि करंट अकाउंट है तब करंट पर क्लिक करे।
  • अब आपको एटीएम में जितने पैसे निकालने है उतना अमाउंट लिखना है और इसके बाद Yes पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद आपको थोड़ा इंतजार करना है जैसे ही ट्रांजैक्शन प्रोसेस पूरा होगा आपके पैसे बाहर आ जाएंगे और आपको पैसे ले लेना है। 
  • एटीएम मशीन से पैसे निकलने के बाद अपने एटीएम कार्ड को मशीन से बाहर निकाल ले। 

ऊपर जो हमने आपको एटीएम से पैसे निकालने के बारे में जो जानकारी दी है वह एक SBI टच स्क्रीन एटीएम मशीन की है। बाकी अन्य एटीएम भी इसी प्रकार से कार्य करते है। कुछ में टच स्क्रीन की जगह है बटन होते है यानी कि किसी भी बैंक का एटीएम को आप इस तरीके की मदद से ATM कार्ड का इस्तेमाल करके अपने पैसे निकाल सकते है।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने ATM Machine के बारे में जाना है जिसमे हमने ATM Machine क्या है?, ATM Machine के प्रकार, ATM Machine के कार्य और ATM Machine से पैसे कैसे निकाले आदि के बारे में विस्तार से बताया है। 

एटीएम मशीन एक ऐसी स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक बैंक मशीन होती है जिसमें अगर कोई ग्राहक अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करें तो वह एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकता है। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला हो तो इसे अपने Friends और Social Media पर जरुर शेयर कर ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

Leave a Comment