Apple iPad Pro M2 – आज हम ipad Pro M2 के बारे में जानेंगे। Apple के ipad Pro मॉडल्स स्प्रिंग लोडेड इवेंट में लांच किए गए हैं। इसमें Apple M2 प्रोसेसर दिया गया है, iPad Pro M2, iPad Pro M2 price, iPad Pro M2 Specifications, iPad Pro M2 रिलिज आदि iPad Pro M2 की हर एक फीचर्स के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें…

Apple iPad Pro M2 –
Apple के ipad Pro M2 मॉडल्स स्प्रिंग लोडेड इवेंट में लांच किए गए हैं। इसमें Apple M2 प्रोसेसर दिया गया है Apple के मुकाबले इसके अंदर 8 कोर डिजाइन दिए गए हैं जिससे यह प्रोसेस ओरिजिनल iPad से 75 गुना ज्यादा तेज परफॉर्मेंस देता है इसकी ग्राफिक परफॉर्मेंस पहली जनरेशन के iPad से 1500 गुना ज्यादा और पिछले जनरेशन से 40% ज्यादा तेज बताई गई है
यह iPad Pro M2 डिस्प्ले के साथ आती है इसमें 5G सपोर्ट भी है और लेटेस्ट Xbox और PS5 कंट्रोलर भी है इसमें 5TB की स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन है iPad Pro मॉडल में USB Type-C पोर्ट के द्वारा Thunderbolt सपोर्ट भी दिया गया है।
iPad Pro M2 Price –
11 इंच के Wi-fi मॉडल iPad की कीमत $799 (लगभग 60300 रूपये) और Wi-fi + Cellular model की कीमत $ 999 (लगभग 75400 रूपये) है 12.9 इंच के Wi-fi model वाले iPad Pro की कीमत $1099 (लगभग 82900 रूपये) से शुरू होती है जबकि Wi-fi + Cellular model की कीमत $ 1299 (लगभग 98000 रूपये) है कलर ऑप्शन देखें तो 128GB 71900 रूपये से होते हैं वहीं इसके 128GB Wi-fi + Cellular model की कीमत 85900 रूपये हैं 12.9 इंच के 128GB Wi-fi model वाले iPad Pro की कीमत 99900रुपये से शुरू होती है और Wi-fi + Cellular मॉडल की कीमत 113900 रूपये है।
iPad Pro M2 Specifications –
जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है कि ये iPad 11 इंच और 12.9 इंच के साइड में होता है 12.9 के साइज मॉडल में लिक्विड रेडीना XDR mini-LED डिस्प्ले है जिसमें 10000 से ज्यादा LED लगी हुई है इसका रीजोल्यूशन 2732×2048 पिक्सेल है इसमें प्रो मोशन, ट्रू टोल और पि3 वाइट कलर सपार्टी है इसमें HDR के लिए 1600 निट्स की पिक ब्राइटनेस दिखाई पड़ती है
11 इनके मॉडल में लिक्विड रेटीना डिस्प्ले है इसका रीजोल्यूशन 2388x 1668 पिक्सल है इसमें भी प्रो मोशन, ट्रू टोन और पी3 वाइट कलर स्पोर्ट है यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आती है यूएस में यह mmWave सकोर्ट के साथ आती है वही सेल्यूलर मॉडल्स में ई-सिम कार्ड का सपोर्ट भी मिल जाता है।
इनके 128GB, 256GB, और 512GB स्टोरेज मॉडल्स में 8GB की रैम भी दी गई है। वही 1TB और 2TB के मॉडल्स में 16GB रैम दी गई है USB Type-C port अब Thunderbolt और USB 4 हो गई है जिससे वायरड कनेक्शन के लिए पिछली जनरेशन के iPad के मुकाबले 4 गुना बेड विड्थ दी जा सकती है इससे इसमें कहीं अधिक रिवॉल्यूशन को मिल जाता है जिसमें 6k वाला Pro Display XDR भी शामिल है। साथ ही इसके अंदर Wi-fi 6 और ब्लूटूथ v5 की कनेक्टिविटी भी दी गई है।
iPad Pro M2 में फ्रंट साइज में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है जो 122 डिग्री FOV (फील्ड ऑफ व्यू) देता है इसका अपर्चर f/2.4 है जो Center Stage सपोर्ट करता है इसके सब्जेक्ट शार्ट में बना रहता है पीछे की तरफ है डिवाइस में दो कैमरा सेंसर है पहला 12 मेगापिक्सल वा वाइड एंगल लेंस है जिसका अपर्चर f /1.8 है
दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है जो कि 10 मेगापिक्सल का है इसका अपर्चर f /2.4 है यह 125 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू देता है इसमें हमें LIDAR स्केनर भी देखने को मिलता है इसका रियल कैमरा सेटअप 2X तक ऑप्टिकल जूम करने की क्षमता रखता है इसके M2 प्रोसेसर में मौजूद ISP और Neural कि वजह से Smart HDR3 भी इसमें मिलता है ये iPad Pro M2 मैजिक कीबोर्ड की सपोर्ट करते हैं और सेकेनड जेनरेशन Apple Pencil को भी सपोर्ट करते हैं।
11 इंच के ipad Pro M2 का वजन 470 ग्राम है और यह 247.6x178x5.9mm की मेजरमेंट में है जबकि 12 फुट 9 इंच के मॉडल का भार 685 ग्राम है और यह आकार में 280.6x 214.9x 6.4 mm काय है इसके साथ 20w का USB टाइप सी पावर एडेप्टर मिलता है।जहां तक ऑडियो की बात है तो इसमें चार स्पीकर का सेट है और 5 स्टूडियो क्वालिटी वाले माइक्रोफोन भी दिए गए हैं।
भारत में कीमत – ₹99900
परफॉर्मेंस- Apple A12 Bionic
डिस्प्ले – 12.9 ( 32.77 Cm)
कैमरा- 12 MP + 10 MP
बैटरी- 9720 MAH
यहाँ निचे दिए हुए Amazon Flipkart के लिंक से buy कर सकते है-
स्पेशल पिक्चर्स –
ब्राउज़र- Yes HTML5
गेम्स- Yes
अदर फैसिलिटी- World clock, Calendar, Alarm, Document Viewer
अदर सेंसर- Light Sensor, Proximity Sensor,
Accelerometer,Barometer,Gyroscope
ईमेल- Yes
सामान्य –
क्विक चार्जिंग- Yes
ऑपरेटिंग सिस्टम- iPad pro OS V14
मॉडल- iPad Pro 19 Oct 2022
लॉन्च डेट- 19 Oct 2022
ब्रैंड- Apple
नेटवर्क- 5G
मल्टीमीडिया –
ऑडियो फीचर्स- Dolby Atmos, Dolby Digital, Dolby Digital Plus
म्यूजिक- Yes Music Formats: AAC, AAX,AAX,+AC3, M4A (Apple Lossless),
वीडियो प्लेयर- Yes Video Formats : H.264, M4V, MP4, MPEG
एफएम रेडियो- NO
ऑडियो जैक- USB Type- C
परफॉर्मेंस –
चिपसेट- Apple A 12 Z Bionic
ग्रैफिक्स- Apple GPU ( Eight- Core Graphics)
प्रोसेसर– Octa Core
आर्किटेक्चर- 64 Bit
रैम– 6 GB
डिजाइन –
बिल्ड मल्टीरियल- Back : Aluminum
थिकनेस- 5.9 mm
वीड्थ- 214. 9 mm
वेट- 641 Grams
हाइट – 280. 6 mm
कलर्स – Silver, Space Gray

डिस्प्ले –
डिस्पले टाइप- IPS LCD
स्क्रीन टो बॉडी रेश्यो- 85.46
पिक्चल डसिटी – 265 Ppi
स्क्रीन परटेक्सन- Yes
डिस्प्ले कलर्स- 16 M
स्टोरेज –
इंटनरल मेमोरी- 128GB
एक्सपेंडबल मेमोरी- NO
कैमरा –
सेटिंग- Exposure Compensation, ISO Control
कैमरा फीचर्स – 5 X Digital zoom, 2 X Optical Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch to Focus
इमेज रेजोल्यूशन- 4000 X 3000 Pixels
फ़लेस – Yes Retina Flash
वीडियो रिकॉर्डर – 1920×1080 @ 30 Fps
बैटरी –
यूजर रिप्लेसबैल- No
टाइप- Li- Polymer
कैपेसिटी – 9720 MAh
नेटवर्क कनेक्टिविटी –
वाईफाई – Yes Wi- fi 802.11
ब्लूटूथ- Yes V5.0
iPad M2 का इतिहास (iPad Pro M2 of History) –
टेबलेट पर Apple का काम 1991 से शुरू हुआ जब मुख्य डिजाइनर जॉनी एवे ने मैकिनटोश फ़ओलियो को डिजाइन किया था जो एक प्रोटोटाइप स्टाइलिश आधारित स्लेट कंप्यूटर था।
Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने 27 जनवरी 2010 को फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से iPad का अनावरण किया डिजाइन मार्च में ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया था और अप्रैल में बिक्री पर चला गया था।
Apple ने अक्टूबर 2012 में चौथी पीढ़ी के iPad की घोषणा की और बाद में इसकी अधिकतम स्टोरेज क्षमता 128GB तक बढ़ा दी 32 और 64GB मॉडल भी विकल्प रूप से रहे।
iPad Pro M2 2022 के फीचर्स (iPad Pro M2 2022 Features) –
दोनों डिस्पले साइज वाले iPad Pro M2 2022 मैं एक जैसा फीचर दिया जा रहे हैं बता दें कि यह टेबलेट मिनी एलईडी डिस्प्ले तकनीकी से लैस है जिससे ब्लैक लेबल, एचडीआर परफॉर्मेंस और कंट्रोल्स में बेहतरीन होगी दोनों टैब्स एप्पल के प्रोमोशन टीचर के साथ आती है और इसमें रिफ्रेश रेट 122 Hz तक का है iPad Pro M22022 मे एक नई फीचस आया है जिससे टेबलेट की screen के पास अगर Apple पेंसिल को रखा जाए तो यह उसे अपने आप डिटेक्ट कर लेता है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
Apple iPad Pro M2 आज हमने iPad Pro M2 के बारे में जाना ओर Apple के ipad Pro M2 मॉडल्स स्प्रिंग लोडेड इवेंट में लांच किए गए हैं। इसमें Apple M2 प्रोसेसर दिया गया है Apple के मुकाबले इसके अंदर 8 कोर डिजाइन दिए गए हैं जिससे यह प्रोसेस ओरिजिनल iPad से 75 गुना ज्यादा तेज परफॉर्मेंस देता है आसा करता हु यह आर्टिकल आप को अच्छा लगा होगा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें। धन्यवाद !