Windows 11 Shortcut Keys in Hindi – Windows 11 Keyboard Shortcuts 

Rate this post

आप सभी जानते है की किसी भी चीज का shortcut का मतलब उस चीज तक पहुंचने में हमे कम समय लगेगा। ऐसे ही आज हम आपको Windows 11 Shortcut Keys in Hindi के बारे में बताने वाले है जिनका use करके आप अपने कार्य को कम समय में कर सकते है।

अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते है तो आपके के लिए Shortcut Keys बहुत ही उपयोगी है क्योकि आपको Mouse का उपयोग न के बराबर करना होगा जिससे आपके समय की बचत होगी। 

Windows 11 Shortcut Keys in Hindi
Windows 11 Shortcut Keys in Hindi

अगर आप भी Windows 11 के लिए बेहतरीन Shortcut Keys ढूंढ रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए सबसे खास होने वाला है ये कीबोर्ड शोर्टशॉर्ट आपके बेहद ही काम आने वाले है। चलिए  Windows 11 Shortcut Keys के बारे में जानते है –

 

Windows 11 Shortcut Keys in Hindi – Windows 11 Keyboard Shortcuts 

हमने विंडोज 11 के shortcut को Windows 11 Basic Shortcut Keys in Hindi, Windows 11 File Explorer Shortcut Keys in Hindi और Windows 11 Advanced Shortcut Keys in Hindi में बांटा है। जिनमे से एक-एक के बारे में विस्तार से जानेगे तो चलिए Windows 11 Keyboard Shortcuts के बारे में जानते है –

 

Windows 11 Basic Shortcut Keys in Hindi –

Ctrl + C – किसी भी Item (image, video, file, folder etc.) को Copy करने के लिए।

Ctrl + X – किसी भी Item को Cut यानि एक जगह से हटाकर दूसरी जगह स्थापित करने के लिए। 

Ctrl + V – Copy या Cut किए गए Item को Paste करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Ctrl + Z – किसी एक्शन को Undo करने के लिए।

Ctrl + Y – किसी एक्शन को फिर करने यानि undo किए गए एक्शन को वापिस करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है और इस प्रक्रिया को Redo कहा जाता है।

Alt + F4 – Active Window या Software को बंद करने के लिए।

Alt + Tab – किसी भी खुले हुए सॉफ्टवेयर या विंडोज को बीच में ही स्विच करने के लिए। अगर आपने अपने कंप्यूटर में तीन या चार सॉफ्टवेयर या विंडोज को खोल रखा है तो आप Alt key को दबाए रखे और Tab key को press कर जैसे-जैसे आप Tab key को दबाएगे वैसे-वैसे अगला सॉफ्टवेयर या विंडोज open होती जाएगी।

Windows Key + Pause – Computer की Basic System Information जानने यानि Computer के About को open करने के लिए।

F4 – Address Bar को display करने के लिए।

Ctrl + W – Open Windows को Close करने के लिए। 

F2 – किसी भी File को Rename करने के लिए।

F5 या Ctrl + R – Computer या browser page को Refresh करने के लिए।

Windows Key + R – Run Command को open करने के लिए।

Windows Key + L – Screen को Lock करने यानि कंप्यूटर या लैपटॉप को लॉक करने के लिए इस शोर्टकट का इस्तेमाल किया जाता है।

Windows Key + D – कंप्यूटर open सभी Window को एक साथ Minimize करने के लिए।

Windows Key + Shift + M – सभी Minimize Window को Restore करने के लिए।

Windows Key + Shift + S – कार्य करते समय किसी खास जगह को select कर Screenshot लेने के लिए इस शोर्टकट का इस्तेमाल करते है।

 

Windows 11 File Explorer Shortcut Keys in Hindi

अब हम File Explorer यानि File Manager में काम आने वाली Shortcut Keys के बारे में जानेगे जो की निम्न है –

Windows Key + E – अपने कंप्यूटर में File Manager को open करने के किए इस शॉर्टकट का इस्तेमाल करते है।

Ctrl + Shift + N – एक New Folder बनाने के लिए। 

Ctrl + W – Active Window को Close करने के लिए।

Alt + D – File Manager में Address Bar को select करने के लिए।

Windows Key – Search Box ओपन करने के लिए यानि आप सर्च बॉक्स में जिस भी image, video, file, folder का नाम डालकर सर्च करेगे तो वह आइटम open हो जाएगा।

Backspace – किसी भी Folder से बाहर आने के लिए।

Ctrl + N – एक नया Window Open करने के लिए।

Alt + Enter – Properties Dialog Box को Open करने के लिए।

Alt + Right arrow – Next Folder को select करने के लिए।

Alt + Up arrow – मौजूदा फोल्डर के ऊपर के ऊपर वाले फोल्डर को देखने या select करने के लिए।

Alt + Left arrow – पिछले फोल्डर को देखने के लिए।

Right arrow – First Subfolder को select करने के लिए।

Left arrow – Folder को Expand करने के लिए।

End – Active Window के bottom यानि अंत में जाने के लिए।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Windows 11 Advanced Shortcut Keys in Hindi

अब हम Windows 11 Shortcut Keys में Advance shortcut के बारे में जानेगे –

Windows Key + Ctrl + D – एक नई Desktop को add करने के लिए।

Windows Key + I – कंप्यूटर की Settings को open करने के लिए।

Windows Key + Tab – Task View को open करने के लिए।

Shift + Alt – Input Language को change करने के लिए यानि अगर आप कंप्यूटर में 2 या 3 input language का use करते है तो Language को बदलने के लिए इस शॉर्टकट का उपयोग कर सकते है।

Windows Key + Ctrl + Down Arrow – किसी भी विंडोज को Maximize करने के लिए।

Windows Key + Ctrl + Up Arrow – Maximize की गई विंडोज को वापिस restore करने के लिए।

Windows Key + M – सभी active Windows को एक साथ Minimize करने के लिए।

Windows Key + PrtScn (Print Screen) – एक पूरे Window का Screenshot लेने और automatic save करने के लिए।

Windows Key + = Magnifier को Zoom in करने के लिए।

Windows Key + – – Magnifier को Zoom out करने के लिए।

Windows Key + Ctrl + Enter – Narrator को  Turn ON करने के लिए।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने Windows 11 Shortcut Keys in Hindi के बारे में जाना है जिसमे हमने आपको Windows 11 Basic, File Explorer और Advanced Shortcut के बारे में पूरी जानकारी दी है। 

अगर आपको Windows 11 Shortcut Keys आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला हो तो इसे अपने friends के साथ जरुर share करे ताकि उन्हें भी Windows 11 Shortcut Keys के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।  धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment