Computer Network Architecture in Hindi – कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्चर क्या है

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज हम Computer Network Architecture in Hindi के बारे में जानने वाले है। अगर आप Computer Network के बारे में जानते है तो आपने कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्चर क्या है के बारे में जरुर सुना होगा। आज हम आपको कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्चर क्या है?, Types of Computer Network Architecture in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले है। आप भी Computer Network Architecture के बारे जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े …

Computer Network Architecture in Hindi
Computer Network Architecture in Hindi

 

Computer Network Architecture in Hindi – कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्चर क्या है

Computer Network Architecture यह बताता है की कैसे computer arrange होगे और अनके कार्यो को कैसे कंप्यूटर के लिए allocate किया जाए। कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्चर Software, Hardware, Protocol और  Transmission Media का Physical और Logical Design तथा ये कैसे communicate करते है यह निर्धारित करता है।

 

Types of Computer Network Architecture in Hindi – कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्चर के प्रकार 

कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्चर तीन प्रकार के होते है जो निम्न है –

  • Peer to Peer Network Architecture 
  • Client-Server Network Architecture
  • Hybrid Network Architecture 

 

Peer to Peer Network Architecture –

Peer to Peer नेटवर्क को point to point नेटवर्क भी कहा जाता है। इसको बनाना आसान है क्योकि यह एक ऐसा नेटवर्क है जिसमे सभी computers एक दुसरे से जुड़े हुए रहते है।

Peer to Peer Network Architecture
Peer to Peer Network Architecture

इसमें data की processing के लिए सभी को समान अधिकार रहता है और इसके अलावा इसमें कोई भी server नही होता है। इसमें 10 कंप्यूटर का प्रयोग कर सकते है और इसका उपयोग छोटे क्षेत्र में किया जाता है। 

 

पीयर-टू-पीयर नेटवर्क आर्किटेक्चर के लाभ

  • यह सस्ता Network होता है, क्योंकि इसमें कोई Server नही होता है।
  • इसमें बिना file server के file को share किया जा सकता है।
  • यदि इसमें कोई एक कंप्यूटर काम करना बंद कर दे, तो दूसरे कंप्यूटर पर उसका कोई प्रभाव नही पड़ता है।
  • इस नेटवर्क आर्किटेक्चर का setup और maintenance भी आसान है।

 

पीयर-टू-पीयर नेटवर्क आर्किटेक्चर के नुकसान

  • इसमें centralized system नही है इसलिए डाटा अलग-अलग स्थानों में होता है तो आप इसमें backup नहीं ले सकते है।
  • इस आर्किटेक्चर का ज्यादा विस्तार भी कर सकते है।
  • इसमें हर एक device अपने आप को ही manage करती है, इसलिए security की समस्या आ सकती है।

 

Client-Server Network Architecture –

क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क आर्किटेक्चर एक केंद्र नियंत्रक होता है जिसे server कहा जाता जो network के सभी devices को control करता है। अन्य सभी डिवाइस को को हम client कहते है।

Client-Server Network Architecture
Client-Server Network Architecture

इसमें सभी client server के माध्यम से एक-दूसरे को communicate करते है। इसमें जब client 1 कोई भी प्रकार का डाटा client 2 को भेजना चाहता है, तो client 1 server से अनुरोध करेगा फिर server उसको अनुमति देगा। Server Computer के द्वारा बड़े-बड़े operations जैसे security और network managemaent आदि किए जाते है।

क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क आर्किटेक्चर दो प्रकार के होते है –

  • Two Tier Architecture
  • Three Tier Architecture

 

क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क आर्किटेक्चर के लाभ 

  • Client-server network में centralized system होता है, जिस कारण data का backup आसानी से लिया जा सकता है।
  • इसमें अलग-अलग user को अलग-अलग access level प्रदान किया जाता है।
  • इस नेटवर्क में security बेहतर होती है क्योकि इसमें server के द्वारा resources की sharing को manage किया जाता है।
  • इसमें server के द्वारा पूरे system सिस्टम को maintain किया जाता है।
  • इसमें resource के sharing की स्पीड भी बढ़ती है।

 

क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क आर्किटेक्चर के नुकसान

  • क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क आर्किटेक्चर महंगा होता है, क्योंकि इसमें ज्यादा memory वाले server की आवश्यकता होती।
  • इसमें जब server down हो जाता है तो network के सभी operations बंद हो जाते है।
  • इसमें एक Dedicated Network Administrator की आवश्यकता होती है जो Resources को Manage कर सके।
  • इसमें Client को Resources प्रदान करने के लिए Network Operating System (NOS) की आवशकता होती है, जो बहुत महंगा होता है।

 

Hybrid Network Architecture –

हाइब्रिड नेटवर्क आर्किटेक्चर Peer to Peer और Client-Server Network Architecture से मिलकर बना होता है। इसमें दोनों ही प्रकार के नेटवर्क के गुण पाए जाते है।

Hybrid Network Architecture
Hybrid Network Architecture

यह आर्किटेक्चर Client-Server Network के समान server में सभी प्रकार के centralized service देती है साथ ही Peer to Peer Network के समान प्रत्येक user अपने resources को share और manage कर सकते है।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Computer Network Architecture in Hindi के बारे में जाना है जिसमे हमने कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्चर क्या है, Types of Computer Network Architecture in Hindi यानि कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्चर के प्रकार कितने है? के बारे में विस्तार से बताया है।

अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला हो तो इसे अपने Friends और Social Media पर जरुर शेयर कर ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment