Movie dekhne wala app, फ्री एच डी मूवी देखने वाला एप्प, free movie download karne wala app – हेलो दोस्तों, बहुत से लोगो को फ्री टाइम में movie देखना बहुत पसंद होता है। अगर आप भी उनमे से एक हो तो आज की हमारी ये जानकारी आपके लिए बहुत useful होने वाली है। तो इस आर्टिकल में Best Movie dekhne wala app के बारे में बताने वाले है तो इसे पूरा अंत तक पढ़े। अगर देखा जाये तो कोई भी movie या web series देखने के लिए बहुत से app और websites होते है।
लेकिन आपको movie देखते समय कोई परेशानी ना आये इसलिए आपको हम सबसे अच्छे और Top Best Movie dekhne wala app के बारें में बताने वाले है। तो चलिए दोस्तों आपका टाइम बचाते हुवे आपको बताते है टॉप 10 ऐसे एप्प के बारें में जिनमे से 7 paid और 3 फ्री में movie देखने वाले एप्प है।
तो चलिए सबसे पहले जान लेते है Top 10 Best Movie dekhne wala app कौन कौनसे है।
Best Movie dekhne wala app – मूवी देखने वाला ऐप
Best Movie dekhne wala app – दोस्तों movie देखने वाले app बहुत सारे है जिनमे से कुछ फ्री है और कुछ ऐसे है जिनपर कन्टेन्ट देखने के लिए पेमेंट करनी होती है। पर इस आर्टिकल में टॉप ऐसे app के बारे में चर्चा करेंगे जो सबसे बेस्ट है। हमने नीचे उन app के बारें में बताया है जिसमे कुछ पेड के साथ साथ फ्री भी है और कुछ बिलकुल फ्री है जैसे youtube पर आप कुछ movie देख सकते हो लेकिन उसमे ad देखनी पड़ती है।
लेकिन एसी ad से अपना movie देखने का मजा खराब नहीं होता जो छोटी सी होती है और स्किप भी हो जाती है तो दोस्तों ऐसे बहुत से app है जिनमे लेटेस्ट movie देखने को मिलती है, और उनमे से कुछ फ्री और कुछ पेड है उनकी लिस्ट हमने नीचे दी है।
Paid Movie dekhne wale app –
Best Movie dekhne wala app – Movie देखने के लिए आपको हम कुछ paid app के बारें में बताने जा रहें है जिनमे आपको कुछ show, movie या web series फ्री में देखने को मिल जाती है लेकिन अगर आप इनका monthly और yearly सब्सक्रिप्शन लेना चाहते है तो आपको हर प्रकार की movie देखने को मिल जाएगी।
Amazon Prime Video
अमेज़न प्राइम विडिओ एक बेस्ट विडियो देखने वाले प्लेटफार्म में से एक है। इसमे आपको pushpa – the Rise और KGF जैसी superhit और high rating movie आपको amazon prime विडियो में देखने को मिलेगी।
इसमे आपको बहुत सारी New movie, web series, short film HD प्रिंट में और कई भाषाओ में देखने को मिलेगी। जैसे – Hindi, English, Marathi, tamil, telugu, kannada और भी कई custom लैंग्वेज में आपको movie देखने को मिलती है।
Netflix – Movie dekhne wala app
Netflix भी बहुत ही बेस्ट app है, ये सबसे अलग भी है, क्युकी इसमे थ्रिलर और हॉरर movies काफी देखने को मिलते है। इसमे movies के अलावा बहुत सी web series भी दी है। और इसमे आप और भी बहुत सी movie देख सकते हो।
आप इस app को simply play store, या app store से डाउनलोड कर सकते है इसे डाउनलोड करने के बाद आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा इसमे आपको कई तरह के प्लान दियें होंगे जो भी आपको अच्छा लगे वो प्लान आप ले सकते है और उसके बाद आप किसी भी movie और web series अच्छी quality में देख सकते हो।
Netflix पर आपको इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलेगु, कोरियाई और भी कई भाषाओं में भी movie देखने को मिलेगी और dubbed hindi movie भी देख सकते है। इस में लगभग सभी मूवीज उपलब्ध है आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेकर देखनी चाहिए।
Disney+ Hotstar – फ्री एच डी मूवी देखने वाला ऐप
डिज्नी + hotstar भी एक अच्छा विकल्प है जिसमे आपको ढेर सारे टीवी सेरिएअल, मूवीज और web series भी उपलब्द होती है। इसकी खास बात है की इसमे बहुत से अच्छे अच्छे कन्टेन्ट फ्री में भी देख सकते है और जो new रिलीज़ वाली चीज़े आपको सब्सक्रिप्शन लेकर देखनी होगी।
अगर आप hotstar का उपयोग करते है तो आपको इसमे लगभग 10 इंडियन लैंग्वेज मिलती है। तो अब आप अपनी भाषा में भी movie देख पाएंगे। और इसमे आपको साउथ की व हॉलीवुड movie hindi में देखने को मिल जाएगी।
मार्वल की avengers movie, स्टार वॉर और pixar जैसी लेटेस्ट movie सबसे पहले आप इस प्लेटफार्म पर देख सकते हो। अगर बच्चो के लिए लिए कुछ खास तरह के शो आपको यहाँ मिलेंगे बहुत सी new किड्स स्टोरी इस पर available है। disney टीवी चैनल पर बहुत से बच्चो के शो आते है। वैसे ही इसमे disney टीवी चैनल का भी डाटा मिल जायेगा।
ओवरआल सबसे अच्छी और खास बात ये है की आप पहले बिना सब्सक्रिप्शन लिए भी बहुत सी पॉपुलर और हिट movie आपको फ्री में देखने को मिलेगी तो आपको अभी रजिस्टर कर लेना चाहिए और मूवीज का लुप्त उठाना चाहिए।
SonyLIV
सोनी लिव के बारें में आप पहले से ही जानते होंगे इस app में आपको movie के साथ साथ टॉप टीवी शो एपिसोड जैसे कपिल शर्मा शो और कौन बनेगा करोडपति जैसे शो फ्री देखने को मिल जाते है। यदि आपको subtitle के साथ movie या टीवी शो या इंग्लिश movie देखनी है तो आपके लिए ये बेस्ट app है।
इस app में आपको movie देखने के बहुत से केटेगरी मिल जाएगी, जैसे – hollywood, bollywood, जपनिस मूवीज़, कोरियन मूवीज, और साउथ मूवीज जैसी और भी कई तरह की movie आपको मिल जाएगी। अगर आप एंटरटेनमेंट के लिए कोई app तलाश कर रहे है तो ये app आपके लिए काफी है, क्योंकि यहाँ पर आपको movie, web series, cricket मैच, टीवी शो आदि हर प्रकार की एंटरटेनमेंट यहाँ एक में ही मिल जायेगा।
ZEE5
दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा की zee कंपनी के कितने सारे टीवी चैनल्स आते है और उनमे से ज्यादा संख्या में movie और एंटरटेनमेंट के ही है और सोशल माडिया पर लोगो की एक्टिव स्टेटस देखकर zee कंपनी ने भी अपना ott प्लेटफार्म बनाया और उसी का नाम ZEE5 है।
इसमे भी आपको बहुत सी superhit movie देखने को मिलेगी बस आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना है। और आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना सही इसलिए रहेगा क्योंकि इसमे 5000 के लगभग movie और 300 से ज्यादा web series मिल जाएगी तो आपको इसका सब्सक्रिप्शन जरुर लेना चाइये।
दोस्तों इसे डाउनलोड आप play स्टोर से कर लेंगे और उसके बाद आपको इसपर रजिस्टर करने के लिए अपने पास मोजूद अपने मोबाइल नंबर डालने है। और जैसे ही आप नंबर डालकर सेंड otp बटन पर क्लिक करोगे तो आपके मोबाइल नंबर पर code आएगा वो code आपको डालना है। इससे आप वहा रजिस्टर हो जाओगे और इससे आप कुछ कन्टेन्ट फ्री भी देख पाएंगे।
Voot
Voot app colours टीवी चैनल की कंपनी द्वारा ही बनाया गया है यहाँ पर colours चैनल पर आने वाले movie या शो आपको यहाँ मिल जायेगे आप चाहे तो सब्सक्रिप्शन ले सकते हो और नही भी लेना चाहते तो इसपर इतना डाटा पड़ा है की आपको full entertain करेगा। जैसे की टॉप हिट मूवीज, और कपिल शर्मा का पुराना शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सारे एपिसोड आपको फ्री में देखने को यहाँ पर मिल जायेगे।
इस app को play store या app स्टोर से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इस app में सब्सक्रिप्शन सस्ता है और हर दिन new डाटा अपलोड किया जाता है।
Jio Cinema
रिलायंस कंपनी के द्वारा जिओ सिम लौंच होने के बाद यूजर के लिए जिओ सिनेमा app भी लाया गया। इसमे कई सारी मूवीज जो की कही पर भी नहीं मिलती वो यहाँ पर रोजाना अपलोड होती है। इस app में फ्री कन्टेन्ट ज्यादा मोजूद होने के कारण लोगो द्वारा बहुत बहुत पसंद किया गया।
पेड मेम्बर्स के लिए डाटा अलग से रखा गया है। जिसमे लेटेस्ट मूवीज देखने को मिलती है। ott की दुनिया में उभरता हुआ और new app है। इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
Free Movie dekhne wale app (फ्री एच डी मूवी देखने वाला एप्प) –
Best Movie dekhne wala app – अगर आप बिजी रहते है पर कभी कभी entertain होने का मन होता है। और आप चाहते है की कुछ समय के लिए ज्यादा पैसे ना लगाये जाये तो इसके लिए आपको हम बताते है कुछ फ्री बेस्ट movie, web series और tv शो देखने वाले app के बारें में जिनमे काफी ज्यादा सुपरहिट एंटरटेनमेंट आपको मिलने वाला है।
MX Player
दोस्तों जब भी आपका मन करें फ्री में बेहतरीन movie या शो देखने का तो आप फटाक से mx player पर आ सकते है यहाँ पर आपको full hd मूवीज फ्री में देखने को मिलेगी आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा खर्च नहीं करना बस आपको कुछ एक छोटे ad देखने पड़ सकते है। आप उनको skip भी कर सकते है।
और आप चाहते है की आपके बीच में कोई ad ना आये तो आपको यहाँ सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। लेकिन दोस्तों ad ज्यादा बड़ी भी नहीं आएगी और काफी समय बाद आएगी तो आपको फ्री ही देख लेनी चाहिए। तो दोस्तों जल्दी जाईये और mx player को जो विडियो player भी है उसे डाउनलोड करें play स्टोर या app स्टोर से…
इन्हें भी पढ़े –
- Groww App se Paise Kaise kamaye
- लड़कियों के साथ Free Video Calling बात करने वाले Apps
- free video call app with girl, free video call app
Pikashow
पिकाशो एप्प फ्री movie स्ट्रीम app है इसमे आपको new रिलीज़ हुई movie अगले ही दिन देखने को मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में, वैसे ये app आपको play स्टोर या app स्टोर पर देखने को नही मिलेगा क्योकि ये authorized app नही है।
लेकिन फिर भी लोगो में यह काफी पोपुलर है तो आप इसे क्रोम browser पर सीधा सर्च करके pikashow apk download और original name और लोगो देखकर डाउनलोड कर सकते है। इसमे आप अच्छी quality में web series और movie देखने का मजा ले सकते है फ्री मे तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हो।
Vi Movies
Vi मूवीज मुफ्त में मूवीज देखने का बेस्ट प्लेटफार्म है आप में से बहुत से लोग ऐसे भी होगे जो vi सिम रखते है। अगर ऐसा है तो हो सकता है, आपके पास पहले से वो app मोजूद हो तो आप अभी उसे ओपन करके और लॉग इन करके बहुत सी bollywood, tollywood, pollywood, hollywood मूवीज और web series भी बिलकुल फ्री बिना किसी चार्ज के देख सकतें है।
अगर आपके पास vi सिम नहीं है तो आप इसे किसी फैमिली मेम्बर जिनके पास vi सिम हो उसके मोबाइल नंबर से भी रजिस्टर कर सकते हो। और movie देख कर full मज्जे ले सकते हो।
निष्कर्ष (Conclusion) –
मुझे लगता है Movie देखना सभी को पसंद होता है कुछ को नही भी होता होगा क्युकी कई लोग तो न्यूज़ देखकर ही एंटरटेन हो जाते है पर दोस्तों अपने साथ ऐसा नही है, अपने सभी को तो movie देखना बहुत पसंद है पर पुरानी सभी movie देख चुके है अब समस्या ये होती है की आखिर देखें कोनसे app से तो आज हमने आपको best movie dekhne wala app के बारें में बताया है।
और फ्री movie देखने वाले app के बारें में भी बताया है movie देखने से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम आ रही है, या आपका इससे लेकर कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है। या instagram id- Rivn_Tech पर डायरेक्ट मेसेज कर सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !
FAQ – movie dekhne wala app
Q.1 फ्री में मूवी देखने वाला एप कौन सा है?
YouTube
MX Player
JioCinema
Plex
Disney Plus Hotstar
Voot
Sony LIV
Zee5
Vi Movies and TV
Samsung TV Plus
Shemaroo
Q.2 कोई भी मूवी फ्री में कैसे देखें?
Q.3 मूवी देखने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
Amazon prime
Netflix
Plex
Disney Plus Hotstar
Voot
Sony LIV
Zee5
YouTube
MX Player
JioCinema
Vi Movies and TV
Samsung TV Plus
Shemaroo
Q.4 नई मूवी देखने के लिए कौन सी वेबसाइट है?
Amazon prime
Netflix
Disney Plus HotstarVoot
Sony LIV
Zee5
MX Player
JioCinema
Vi Movies and TV