Physical SIM ko eSIM me kaise Convert kare – फिजिकल सिम को ई-सिम में कैसे बदले? | How to Convert SIM to eSIM 

5/5 - (2 votes)

Physical SIM ko eSIM me kaise Convert kare – आज के समय में eSIM की चर्चा सबसे ज्यादा होती है क्योकि iPhone में जब से eSIM का चलन आया है तब से भारत में eSIM का इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा है। eSIM तकनीक में आपका स्मार्ट फोन बिना सिम कार्ड के ही काम करेगा और आपको बार-बार फिजिकल सिम की तरह इसे बदलना नहीं पड़ता है। 

ई-सिम डिवाइस में एम्बेडेड होता है और यह फिजिकल सिम की तरह ही काम करता है, इसके साथ ही ई-सिम एक से ज्यादा सिम प्रोफाइल सहेज सकता है। eSIM को हर डिवाइस में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है क्योकि यह केवल कंपेटिबल डिवाइस में लग सकती है। ई-सिम को बाहर नहीं निकाला जा सकता है इसलिए चोरी के मामले में eSIM का गलत उपयोग नहीं किया जा सकता है।

Physical SIM ko eSIM me kaise Convert kare
Physical SIM ko eSIM me kaise Convert kare

टेलिकॉम कंपनिया Jio, Airtel और VI अपने Physical SIM को eSIM में Convert करने की सुविधा देती हैं। आप भी अपने स्मार्टफोन के लिए एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया नेटवर्क की फिजिकल सिम को ई-सिम में बदल सकते हैं। तो चलिए जानते है Physical SIM ko eSIM me kaise Convert kare के बारे में ….

 

Physical SIM ko eSIM me kaise Convert kare (फिजिकल सिम को ई-सिम में कैसे बदले?) –

Jio SIM को e-SIM में Convert कैसे करे? (How to convert Jio SIM to eSIM) –

  • सबसे पहले Jio यूजर्स को ई-सिम सेवा प्राप्त करने के लिए अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर 32 अंकों का EID और 15 अंकों का IMEI नंबर को नोट कर लेना है।
  • अब इसके बाद “GETESIM<स्पेस><32 अंकों का EIDनंबर><स्पेस><15 अंकों का IMEI नंबर>” लिखकर 199 पर संदेश (SMS) भेजना होगा।
  • इसके बाद आपको SMS और रजिस्टर्ड E-mail ID पर 19 अंकों का वर्चुअल eSIM नंबर प्राप्त होगा।

Note – अगर आपने अपने मौजूदा दूरसंचार ऑपरेटर के साथ अपनी E-mail ID को पंजीकृत नहीं किया हुआ है तो आपको पहले email को update करना होगा और फिर eSIM की प्रोसेस को शुरू करे।

  • अब eSIM नंबर मिलने के बाद ‘SIMCHG<स्पेस><19 अंकों का eSIM नंबर>’ लिखकर 199 पर SMS भेज देना है। 
  • Jio आपको 1-2 घंटे के अंदर eSIM प्रक्रिया पर अपडेट भेजेगा और e-SIM रिक्वेस्ट प्रोसेस होने के बाद कन्फर्मेशन का मेसेज आ जाएगा।
  • एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद स्मार्टफोन में eSIM सेटिंग में जा सकते हैं और अपने eSIM को सक्रिय करने के लिए ‘डेटा प्लान’ इंस्टॉल करें पर टैप करें।

Note – IMEI नंबर प्राप्त करने के लिए *#06# टाइप करें कॉल कर आपको IMEI नंबर प्राप्त हो जाएगे। EID नंबर प्राप्त करने के लिए Settings > About phone > में जाएं वहाँ पर आपको “EID” नंबर मिल जाएगे।

 

Airtel SIM को e-SIM में Convert कैसे करे? (How to Convert Airtel SIM to eSIM) –

  • Airtel यूजर को सबसे पहले ‘eSIM <स्पेस> रजिस्टर्ड  Email ID’ लिखकर 121 पर SMS भेजना है।
  • इसके बाद एक SMS आएगा जिसके जवाब में आपको “1” भेजकर इसे कन्फर्म करना होगा कि आप e-SIM उपयोग करना चाहते हैं।
  • फिर आपको एयरटेल रिप्रेजेंटेटिव से कॉल पर बात करनी होगी, जिससे पहचान कन्फर्म की जा सके
  • इसके बाद आपको एयरटेल रिप्रेजेंटेटिव से कॉल पर पर बात करनी होगी, जिससे आपकी आईडी प्रमाणित की जा सके
  • इसके बाद आपको अपनी रजिस्टर्ड Email ID पर e-SIM का QR Code प्राप्त होगा।
  • QR Code को स्कैन करने पर आपकी SIM भी eSIM में convert हो जाएगी।
  • अब आपकी eSIM लगभग 2 घंटे में सक्रिय हो जाएगी।

 

VI SIM को e-SIM में Convert कैसे करे? (How to convert VI SIM to eSIM) –

  • VI SIM (vodafone-idea) यूजर्स को अपने नंबर से ‘eSIM<स्पेस>रजिस्टर्ड Email ID’ लिखकर 199 पर मैसेज (SMS) भेजना होगा।
  • इसके बाद अगले मेसेज पर कन्फर्मेशन देना होगा और इसके बाद एक कॉल पर अपनी सहमति भी देनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड Email ID पर eSIM को एक्टिवेशन करने के लिए QR Code भेज दिया जाएगा।
  • इस QR Code की सहायता से आप Device की network settings में जाकर eSIM का उपयोग शुरू कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको Physical SIM ko eSIM me kaise Convert kare के बारे में बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है। हमने आपको Jio, Airtel और VI SIM को e-SIM में Convert कैसे करे? के बारे में विस्तार से और एक-एक करके बताया है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी अवश्य दे। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment