rivntech.com
SSD क्या है - SSD के प्रकार और कैसे काम करता है? | What is SSD in Hindi - Rivn Tech
SSD क्या है?, SSD के प्रकार, SSD कैसे काम करता है और Computer में SSD का पता कैसे करे आदि के बारे में जानेंगे। SSD का पूरा नाम Solid State Drive है यह हमारे कंप्यूटर में लगी एक स्टोरेज डिवाइस है जो की कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करती है ठीक उसी प्रकार से जिस प्रकार हार्ड डिस्क हमारे कंप्यूटर में डाटा स्टोर करता है। SSD भी hard disk का ही नया वर्जन है या कहे तो SSD हार्ड डिस्क का अपडेट वर्जन है जो हार्ड डिस्क की तुलना में अधिक फास्ट है और कम बिजली की खपत करता है।