माध्यम बजट के लोगो के लिए रियलमी ले एक शानदार स्मार्टफ़ोन Realme C63 

Realme C63: Realme ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए एक नया smartphone लांच किया है इसमें आपको 5000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी और इसी के साथ 45W का फ़ास्ट चार्ज दिया जायेगा और 90Hz Eye की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी और Unisoc T612 का प्रोसेसर दिया जायेगा और 50 मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा दिया जायेगा और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल दिया जायेगा अगर आप भी एक अच्छा smartphone लेना चाहते है तो यह यह smartphone बेस्ट रहेगा।

 

Realme C63 Specifications

ProcessorUnisoc T612
Display90Hz Eye
Rear camera 50MP
Front camera 8MP
Storage & RAM8GB+ 8GB dynamic RAM + 128GB ROM
Battery5000mAh
Charge45W
USBType-C

 

Realme C63 Processor

इस डिवाइस में आपको Unisoc T612 का प्रोसेसर दिया जायेगा और unisafe T 612 का  चिपसेट दिया जायेगा। 

 

Realme C63 Display

इस डिवाइस में आपको 90Hz Eye की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जो 6.75 इंच की HD प्लस डिस्प्ले के साथ मिलेगी। 

 

Realme C63 Camera

इस डिवाइस में आपको 50 मेगापिक्सेल का मुख्य का कैमरा दिया जायेगा और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा।   

 

रियलमी C63 Storage & RAM 

इस डिवाइस में आपको 8GB + 8GB dynamic RAM दी जाएगी और 128GB स्टोरेज दिया जायेगा।

 

रियलमी C63 Battery & charge

इस डिवाइस में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी और 45 वाट का फ़ास्ट चार्ज दिया जायेगा। 

 

इन्हें भी पढ़े – Middle क्लास लोगो के लिए realme ले आया 5000mAh बैटरी वाला smartphone Realme Narzo N65

Leave a Comment