Online Paise Kamane ka Tarika – घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाए

Online Paise Kamane ka Tarika – आज के युग में Online पैसे कमाने के अनेक तरीके है लेकिन आपको paise kamane ka tarika जानना बहुत जरूरी है। कोई भी ऑनलाइन काम करने से पहले हमे उस काम के बारे में सारी जानकारी जरूर लेनी चाहिए जिससे आगे चलकर हमारे साथ कोई froud न हो अर्थात् कोई भी परेशानी ना आए।

बहुत लोग Shortcut पैसे कमाने के चक्कर मे सोचते है 1 दिन में 20000 कैसे कमाए जिससे उनके साथ froud हो जाता है और वो लोग सोचते है सभी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके fake होते है लेकिन ऐसा नही है। आपको बता दे की अगर आप मेहनत और धैर्य के साथ हमारे द्वारा बताये गए तरीको को follow करते है तो तो आप इसमें जरूर success होंगे।

Online Paise Kamane ka Tarika
Online Paise Kamane ka Tarika

Note – अगर आप इन Online पैसे कमाने का तरीका से रातो रात बहुत पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है क्योकि इसके लिए आपको सब्र (Patience) करना होगा और मेहनत करनी होगी। इन तरीको से पैसे कमाने में हो सकता है आपको 2 से 6 महीने लग जाए लेकिन आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

 

Online Paise Kamane ka Tarika – मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

आज के इस बेरोजगारी के युग मे मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे हैं और बहुत आसान भी है, कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के तरीको के लिए। आज हम आपको बिना कोई invest किए पैसे कमाने के idea के बारे में बताने वाला हु जिससे आप घर बैठे सरल तरीको से पैसे कमा सकते है। अगर आपको internet के बारे में थोड़ी बहुत भी जानकारी है, तो आप आसानी से Online पैसे कमाने का तरीका से पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है –  

 

Blogging से कमाए पैसे –

अगर आप ब्लॉगिंग (Blogging) के बारे में नही जानते तो बता दे की अगर आप अपनी website के जरिए किसी को online knowledge शेयर करते है, तो वो Blogging कहलाता है। आप भी अपने interest के अनुसार किसी भी topic पर Blog बनाकर Information शेयर कर सकते है और पैसे कमा सकते है। आप अपने ब्लॉग पर अच्छी information share करते है और आपके blog पर visitors आने लगते है, तब आप अपने Blog पर Adsense approval ले सकते है।

Adsense approval मिलने के बाद आप अपनी website पर advertisement show करवा कर पैसे कमा सकते है। आपकी वेबसाइट पर जितने ज्यादा visitors आएंगे उतने ज्यादा पैसे आप कमा सकते है। यह एक बहुत ही अच्छा और आसान online income source है।

 

Youtube से कमाए पैसे –

वर्तमान मे youtube एक सबसे बड़ा video platform है, जहा हर daily लाखो वीडियो अपलोड किए जाते है। आप youtube पर जाकर कोई भी question को सर्च करते है, तो उसका answer वीडियो में आपके सामने आ जाता है। आप भी youtube पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है। अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है तो यूट्यूब एक बहुत अच्छा जरिया है क्योंकि यहां पैसे कमाने के साथ-साथ आपकी पहचान भी बढती है।

आप आपने interest के अनुसार टॉपिक पर एक channel बना ले और उस पर video upload करना शुरू कर दे। अगर आप regular अपने Subscriber को वीडियो के माध्यम से अच्छी जानकारी देते है, तो आपका चैनल बहुत जल्दी ही grow हो जाएगा।

जब आपके Channel पर Youtube की policy के अनुसार 10K Subscriber और 4k Hours Watch Time पूरा हो जाता है, तब आपका Channel Monetization Enable हो जाता है। अब आपके वीडियो पर advertisement आनी शुरू हो जाती है और आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है। अगर आपके subscriber की संख्या ज्यादा हो जाती है तो आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है। यह एक बहुत अच्छा Online पैसे कमाने का तरीका अर्थात् ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का तरीका है।

 

Affiliate Marketing से पैसे कमाए –

Affiliate Marketing के जरिए आप किसी भी Product को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको Fan Followers की जरूरत होगी, जहा आप अपने product को बेच सकते हो। आपके पास youtube channel, Blog Website या पेज हो जहा अच्छे खासे followers हो तब आप Affiliate Marketing से अच्छे पैसे कमा सकते है। Affiliate Marketing करने के लिए आपको amazon, Flipkart जैसे वेबसाइट पर affiliate account बनाना होगा। अगर आपको affiliate account बनाना नही आता तो आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है।

Affiliate account बना लेने के बाद आप किसी भी product का Affiliate Link अपने followers के साथ शेयर करके सामान को बेच सकते है। जब कोई आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करके सामान खरीदता है, तो उसका commision आपको दिया जाता है। यह online paise kamane ka tarika सबसे आसान और अच्छा है। आज के समय बहुत लोग Affiliate Marketing के जरिए लाखों रूपये कमा रहे हैं। 

 

URL Shortener से पैसे कमाए –

यह online paise kamane ka tarika सबसे आसान और जल्दी पैसे कमाने का तरीका है। अगर आप url shortener से पैसा कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपको बहुत सारी url shortener वेबसाइट मिल जाएंगी जहाँ से आप किसी भी url को short करके पैसा कमा सकते है। आप किसी भी Youtube Video या Website का URL Copy करके उसे share करते है और कोई भी उस url पर क्लिक करके वीडियो देखता है, तो आपको वहां से पैसे मिलते है। 

लेकिन एक बात का ध्यान रखना है जो आप url shortener वेबसाइट का उपयोग कर रहे है, वो Fake तो नही है क्योकि fake url shortener वेबसाइट पैसे देने के समय आपको पेमेंट ही नही देगी। नीचे दी गई 3 वेबसाइट real URL shortener वेबसाइट है जिनसे आप आसानी से पैसा कमा सकते है।

  • Add.ly
  • Ouo.io
  • Short.est

इन सभी URL Shortener Website में आप paypal, Paytm और बैंक के द्वारा पैसे ले सकते है, जहा आपको 2 से 4 घंटे में आपका पैसा आपके account में चला जायेगा।

 

Freelancing से पैसे कमाए –

freelancing से लाखों लोग घर बैठे काम करके पैसे कमा रहे है। आपके पास भी किसी प्रकार skill है, जैसे photo editing, article writing, website design या video editing तो आप इस काम के लिए अच्छे पैसे चार्ज करके पैसे कमा सकते है। freelancing एक अच्छा Online पैसे कमाने का तरीका है। 

Freelancing करने के लिए आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जहा आप अपना प्रोफाइल बनाकर Freelancing पर काम Start कर सकते है। नीचे कुछ popular freelancing Website के बारे मे बताया है जहाँ पर काम करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

  • Fiver
  • Upwork
  • Peaopleperhour
  • Demand media
  • Freelancer

ये सबसे बेहतर और trusted freelancing वेबसाइट है,जहा पर आप काम करके daily का 100 से 5000 कमा सकते है।

 

Social Media से पैसे कमाए –

Facebook, Instagram, Twitter जैसे social media app का उपयोग अगर आप अपने दोस्तो से बाते करने के लिए करते है, हम आपको बता दे की आप इन Social Media App से पैसे भी कमा सकते है अर्थात् social media भी एक Online Paise kamane ka tarika है।

आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको उनमे followers बढ़ाने होते है। फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले एक page या Group बनाकर अपने Category के अनुसार Post करने होते है और साथ मे उन सभी लोगो की हेल्प करे जिससे लोग आप पर Trust करे। इतना काम कर लेते है तब आप कम समय मे ज्यादा पैसा कमा सकते है। तो चलिए सोशल मीडिया से पैसे कमाने का idea अर्थात् तरीको के बारे में जान लेते है।

1. Sponsorship (स्पॉन्सरशिप) –

आपके किसी भी सोशल मीडिया पर फॉलोवर ज्यादा है, तो आप sponsorship के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते है। बहुत सी कंपनीया आपसे स्पॉन्सरशिप के लिए contact करेंगी और आपसे अपने प्रोडक्ट को promote करने के लिए बोलेंगे। अब आप प्रोडक्ट को promote करने के लिए पैसे चार्ज कर सकते है और आसानी से sponsorship के जरिए पैसा कमा सकते है। आज के समय में बहुत से लोग पैसा कमाने के इस idea का इस्तेमाल कर रहे है और अच्छे पैसे कमा रहे है।

2. Advertisement (विज्ञापन) –

अगर आप सोशल मीडिया से advertisement के जरिए भी पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास 10k से ज्यादा facebook page पर फॉलोवर हो जाते है, तब आप ad Approval लेकर सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते है। Ad Approval लेने के लिए सभी सोशल मीडिया पर अलग अलग followers की जरूरत होती है। अगर आप सोशल मीडिया पर advertisement approval ले लेते है, तब आप यहा से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Online Paise kamane ka Tarika के बारे में जाना है। हमने आपको ऑनलाइन घर बैठे से पैसे कमाने के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको यह Online पैसे कमाने का तरीका आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

Leave a Comment