Metaverse क्या है – Metaverse कैसे काम करेगा | Metaverse Technology in Hindi

मेटावर्स एक ऐसा वर्चुअल दुनिया है जहां पर आपको एक अलग ही प्रकार का अनुभव होने वाला है। Metaverse को Internet का सबसे विकसित रूप माना गया है। मेटावर्स के आने के बाद वर्चुअल वर्ल्ड में सब कुछ possible हो सकता है।

Metaverse
Metaverse

आप घर बैठे-बैठे कहीं भी घूमने जा सकते हैं, वहां का lifestyle को feel कर सकते हैं और enjoy कर सकते हैं, वहां शॉपिंग कर सकते हैं। मेटावर्स के आने के बाद हमारी दुनिया काफी बदल जाएगी। मेटावर्स पर दुनिया की कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे – Facebook, Microsoft, Nvidia, Epic Games आदि ने काम करना शुरू कर दिया है।

 

Metaverse क्या है – Metaverse Technology in Hindi

Metaverse भविष्य की एक technology है जिससे हमारी real world और virtual world एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे। हम real world में होते हुए virtual world में जी सकते हैं।

Metaverse दो शब्दों meta और verse से मिलकर बना है जिसमें meta का मतलब काल्पनिक है और verse का मतलब यूनिवर्स और ब्रह्मांड है अर्थात् मेटावर्स internet की virtual और artificial दुनिया है। मेटावर्स एक तरह की virtual world यानी आभासी दुनिया होगी। यहां आप अपनी एक अलग virtual identity के साथ digital world में इंटर कर सकेंगे।

जैसा कि Games में होता है जिसमें हमारा अपना एक virtual character होता है, जिसका एक virtual identity यानी एक virtual name होता है। हम उस virtual identity के साथ game की वर्चुअल दुनिया में enter कर सकते हैं और फिर हम उस वर्चुअल वर्ल्ड में जीते हैं। वहां हम अपने दोस्तों के साथ enemy को ढूंढते हैं उनका पीछा करते हैं और उन पर गोली चलाते  हैं।

games में हम virtual world में enter नहीं कर सकते बस हम अपना virtual character के साथ game का मजा ले सकते हैं। Metaverse में हम virtual world में अपनी virtual identity के साथ digital world में enter कर सकते हैं।

मेटेवर्स में हमारे physical world, augmented reality और virtual reality को मिलाकर एक है ऐसा digital world बनाया गया है जहां हम घूम सकेंगे, लोगों से आमने सामने बातें कर सकेंगे और शॉपिंग कर सकेंगे आदि। मेटावर्स को internet का अपडेटेड वर्जन माना जा सकता है और मेटेवर्स अभी उसी स्टेज में है जिस स्टेज में 1993-1994 में कभी internet था।

Virtual reality glasses (VR) के जरिए मेटेवर्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। VR glasses एक digital machine है जो आसानी में हमारी आंखों और कानों में फिट हो जाती है। आज के समय में VR glasses का उपयोग photo और videography देखने के लिए किया जाता है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Metaverse की दुनिया (World of Metaverse in Hindi)

जब हम कोई ऑनलाइन समान खरीदते है तो ऑनलाइन स्टोर पर जाते हैं और आर्डर कर देते हैं। इसके लिए आप एक 2D App या website का होइस्तेमाल करते हैं जहां पर products का photo और है description होता है।

मेटावर्स की दुनिया इससे बिल्कुल अलग है यहां आपको एक 3D spac मिलता है, जिसमें ऑनलाइन स्टोर एक बिल्डिंग या मॉल की तरह दिखाई देता है। आप इसके अंदर जाकर अपना मनपसंद product खरीद सकते हैं जैसे आप real world में खरीदते हैं।

मेटावर्स एक Decentralized Virtual World है, जिसमें NFTs और Cryptocurrencies की मदद से खरीद होती है। Decentralized वही कॉन्सेप्ट है, जिस पर Blockchain Technology और Web 3.0 आधारित है।

मेटावर्स का अभी तक इतना विकास नहीं हुआ है कि हम पूरी तरह वर्चुअल वर्ल्ड में रह सके लेकिन कई ऐसे Platforms है जहां आप वर्चुअल वर्ल्ड का अनुभव कर सकते हैं। जैसे कि Decentraland, Metahero, Crypto Voxels, Sandbox, Booktopia आदि। इन Platforms पर आप अपना virtual world create कर सकते है और cryptocurrency की मदद से जमीन, Assets और Property खरीद और बेच सकते हैं। 

 

Metaverse कैसे काम करेगा? –

मेटावर्स एक computer generated 3D world होगा, जिसे आप एक virtual Avatar की मदद से explore कर पाएंगे और इसी अवतार के जरिए लोगों से interact कर पाएंगे।  इसके लिए आपको VR Headset अथवा Smart Glasses की जरूरत पड़ेगी। चीजों को छूने व महसूस करने के लिए Motion Tracking Device का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

Virtual Reality (VR) –

Virtual reality मेटावर्स में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे मुख्य तकनीक है। इसका मुख्य काम आभासी दुनिया को वास्तविक दुनिया की तरह feel कराना है। VR Headset और Special Glasses की मदद से आभासी वास्तविकता का अनुभव होता है।

इन तकनीक का इस्तेमाल गेमिंग के लिए किया जाता है लेकिन अब यह Virtual Meetings, Online Shopping, Teaching, Training और Medical Consultancy जैसे कार्यों में भी इस्तेमाल की जाती है।

Augmented Reality (AR) –

Augmented Reality एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से virtual world को real world से जोड़ा जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप आभासी दुनिया में भी वास्तविक दुनिया का अनुभव कर सकते हैं।

NFT –

जिस तरह हमारी real life economy को चलाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। उसी तरह मेटावर्स की economy को चलाने के लिए भी पैसों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए NFTs का प्रयोग किया जाएगा। मेटावर्स में वस्तुओं और सेवाओं की खरीद-फरोख्त और लेन-देन के लिए NFTs का प्रयोग किया जाएगा। जब आप virtual world में कुछ खरीदेंगे तो आपको इसी के जरिए भुगतान करना पड़ेगा।

 

Metaverse में क्या-क्या कर सकते है? –

Avatar बना सकते है –

मेटावर्स एक आभासी दुनिया है इसलिए इसमें हम physically नहीं जा सकते सिर्फ virtually ही जा सकते हैं। इसके लिए आपको एक Avatar अर्थात् आपके जैसा दिखने वाला virtual character बनाना होगा। इसी Avatar के जरिए सारे काम होंगे। यह आप तय करेंगे कि आपका Avatar कैसा दिखेगा? और उसे किस तरह डिजाइन करना है?

Property खरीद सकते है –

जिस तरह हम अपने वास्तविक जीवन में प्लाट खरीदते हैं और बेचते हैं, उसी तरह हम मेटावर्स में भी अपने लिए virtual plot खरीद सकते हैं। इसमें फर्क बस इतना है कि यह virtual plot हम NFTs के रूप में खरीदेंगे और इसके लिए हमें कहीं जाना नहीं पड़ेगा। 

Virtual Meeting कर सकते है –

मेटावर्स में भी हम Virtual Meetings कर सकते हैं। इसमें फर्क सिर्फ इतना है कि यहां हम अपने अपने अवतारों के साथ Meeting करेंगे और ऐसा महसूस करेंगे कि जैसे हम आमने सामने बैठे हो। मेटावर्स में हम एक दूसरे के साथ इन Interact भी कर पाएंगे जैसा कि हम वास्तविक दुनिया में करते हैं। 

 

Metaverse के उदाहरण (Examples of Metaverse in Hindi) –

Fortnite –

Fortnite के CEO टिम स्वीनी ने Fortnite को केवल एक खेल से अधिक के रूप में स्थापित करने के लिए स्पष्ट संदर्भ दिए हैं। 2020 में Fortnite के भीतर रैपर ट्रैविस स्कोट के वर्चुअल कांसेप्ट में 12.3 मिलियन लोगों ने भाग लिया जिससे यह खेल का अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम बन गया। 

Decentraland – 

Decentraland एक पॉपुलर प्रोजेक्ट है, जहां आप अपना 3D virtual world बना सकते हैं। मेटावर्स की आभासी दुनिया को experience कर सकते हैं । यह एक Etheriumआधारित प्लेटफार्म है जिसका अपना एक crypto token है। इस token का नाम Mana है।

इस प्लेटफार्म पर आप अपना virtual plot खरीद सकते हैं और उसको अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने plot को Rent (किराए) पर दे सकते हैं, उस पर Advertisement कर सकते हैं और बेच सकते हैं। 

Sandbox –

यह एक मेटावर्स Project है जो की एक मेटावर्स गेम है। यहाँ आप virtual land भी खरीद और बेच सकते है। Decentraland की तरह Sandbox का भी अपना एक Token है, जिसका नाम SAND है। SAND की मदद से आप इस गेम में मौजूद Assets और NFT के रूप में खरीद सकते है और जरूरत पड़ने पर बेच सकते है। 

Facebook’s Horizon Worlds –

Facebook’s Horizon Worlds
Facebook’s Horizon Worlds

Facebook ने अपने पहले मेटावर्स Project Horizon Worlds को US और Canada में लॉन्च किया था। Facebook ने Oculus के साथ मिलकर यह प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। इसमें लोग Oculus VR Headsets की मदद से अपना एक virtual world तैयार कर पाएगे।

 

Metaverse का इतिहास (History of Metaverse in Hindi) –

सन 1992 में Neal stephenson नाम के वैज्ञानिक ने पहली बार Metaverse शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने 3डी आभासी दुनिया का वर्णन करने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद philip rosedale नाम के वैज्ञानिक ने सन 2003 में Online Virtual World का वर्णन किया, जिसमें उन्होंने virtual world के अंदर दूसरे जीवन का जिक्र किया।

दुनिया की बड़ी-बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियां मेटावर्स पर जोर-शोर से शोध कर रही है। साल 2021 में Facebook के निर्माता मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि Facebook की मूल कंपनी Meta नाम अपनाएगी   और मेटावर्स के लिए योजनाओं पर काम करेगी।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Metaverse से पैसे कैसे कमाए? –

Property –

मेटावर्स में आप Virtual Land खरीद सकते हैं और उसे बेच सकते हैं। इसके साथ ही खरीदी हुई Virtual Land Rent पर देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Decentraland और Sandbox ऐसे ही प्रोजेक्ट्स है जहां आप अपना virtual world बना सकते हैं और NFTs के रूप में कई तरह के Digital Assets और Plots खरीद सकते हैं।

Decentraland में प्लॉट खरीदने के लिए MANA Cryptocurrency का इस्तेमाल होता है। Sandbox मे प्लॉट खरीदने के लिए SAND Cryptocurrency token का इस्तेमाल होता है।

Metaverse Tokens –

मेटावर्स प्लेटफार्म पर इस्तेमाल होने वाले Crypto Tokens को खरीद सकते हैं। Decentraland का MANA, Sandbox का SAND, Axie Infinity का Axs आदि। इन Tokens खरीदने का फायदा यह है कि जैसे-जैसे इनकी popularity बढ़ेगी वैसे-वैसे इनकी कीमत भी बढ़ेगी।

 

Metaverse से जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा? –

मेटावर्स जिसको वर्चुअल दुनिया इसलिए माना जा सकता है क्योंकि इस टेक्नोलॉजी के पश्चात लोगों के पलक झपकते ही उनकी पसंदीदा चीज उनके सामने उपलब्ध होगी। वर्तमान समय में आप मोबाइल फोन के माध्यम से वीडियो कॉल से लाइव शो का आनंद ले रहे हैं।

Metaverse के पश्चात लोग अलग अंदाज में अपना जीवन यापन कर पाएंगे। डिजिटल क्लॉथिंग का जमाना भी इस वर्चुअल दुनिया में देखा जाएगा अर्थात आप फिजिकली रूप से अपने घर पर बैठे रहेंगे लेकिन आपको डिजिटल उपकरणों की सहायता से वर्चुअल दुनिया में घुमाया जाएगा।

 

क्या Metaverse Safe है? (is Metaverse Safe in Hindi) –

मेटावर्स एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। हम सब जानते हैं कि ऑनलाइन कोई भी प्लेटफॉर्म 100% कभी भी सुरक्षित नहीं हो सकता इसलिए इसमें भी थोड़े बहुत खतरे देखने को मिल सकते हैं। 

इस प्रकार की वर्चुअल दुनिया की बात सामने आते ही सबसे पहले प्राइवेसी को लेकर बहुत सारे सवाल आते हैं। मेटावर्स एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसके जरिए वर्चुअल और रियल लाइफ की दुनिया के बीच कोई भी फर्क नहीं रहेगा। अगर अब प्राइवेसी की बात की जाए तो उसका खतरा तो बढ़ेगा ही क्योंकि इसके जरिए लोग आमने-सामने बैठकर और न जाने कितनी ही चीजों के बारे में बात करेंगे।

 

Metaverse पर आधारित Films –

मेटावर्स पर आधारित फिल्में निम्न है –

  • Ready Player One
  • Tron
  • Avatar
  • Smarthouse
  • Strange Days
  • Minority Report
  • Wreck-it, Ralph
  • Doctor Who
  • Altered Carbon
  • Person of Interest

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने Metaverse के बारे में पूरी जानकारी है। मुझे आशा है कि आप लोगों को Metaverse क्या है? के बारे में समझ आ गया होगा और Metaverse से जुड़े सवालों के जवाब में भी मिल गए होंगे।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे social media networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share जरूर करे। धन्यवाद !

 

Leave a Comment