RSCIT New i Learn Assessment Lesson 5 (Financial Literacy and Digital Payments Applications) –

RSCIT New i Learn Assessment Lesson 5

इस आर्टिकल में आपको आई लर्न असेसमेंट के पांचवे (5 Financial Literacy and Digital Payments Applications) पाठ के सभी प्रश्न दिए गए है आप इन्हें पढ़ सकते है और इनसे आप अपने rscit के प्रेक्टिकल i learn assessment कर सकते है और अगर आपका मैन Rscit Exam आने वाला है तो भी आप दिए गये सभी प्रश्नों को पढ़ लें यह बहुत महत्वपूर्ण है, और आप इन्हें पढ़कर आसानी से पास हो सकते है…

RSCIT New i Learn Assessment Lesson 5 (Financial Literacy and Digital Payments Applications) –

1 कौन सा डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म अब खरीदे बाद में भुगतान करें (BNPL) अवधारणा जुड़ा हुआ है?

  1. पेपल
  2. वेनमो
  3. आफ्टरपे – (Correct Answer)
  4. जेले

 

2 मोबाइल भुगतान में टोकेनाइजेशन शब्द का क्या अर्थ है?

  1. भौतिक मुद्रा को डिजिटल मुद्रा में परिवर्तन
  2. सवेंदन भुगतान जानकारी को एनक्रिप्ट – (Correct Answer)
  3. क्रेडिट कार्ड के वेर्चुअल रिप्रिजेंशन बनाना
  4. NFC का उपयोग करके सम्पर्क रहित लेन-देन

 

3 कौन सी डिजिटल भुगतान विधि में सामान्यत लेन-देन के लिए QR कोड को स्कैन करना शामिल है?

  1. कांटेक्टलेस कार्ड
  2. मोबाइल बैंकिंग
  3. क्रिप्टोकरेंसी
  4. QR कोड भुगतान – (Correct Answer)

 

4 मोबाइल भुगतान के सन्दर्भ में सम्पर्क रहित भुगतान का क्या अर्थ है? 

  1. मोबाइल डिवाइस का उपयोग किये बिना भुगतान करना
  2. भुगतान टर्मिनल के साथ भौतिक सम्पर्क के बिना करना
  3. मोबाइल ऐप में सम्पर्क सूची के माध्यम से भुगतान करना
  4. ब्लूटूथ तकनीक का उपयोग करके पैसे ट्रान्सफर

 

5 निम्न में से कौन ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ा सम्भावित जोखिम है?

  1. सिमित पहुँच
  2. कम सुविधा
  3. फिशिंग अटैक – (Correct Answer)
  4. कम ब्याज दर

 

  1. i Learn Assessment Lesson 1
  2. RSCIT New I Learn Assessment Lesson 2 (Computer System)
  3. RSCIT New I Learn Assessment Lesson 3 (Exploring Your Computer)
  4. RSCIT New i Learn Assessment Lesson 4 (Introduction to Internet)

 

6 RTGS में धन का सम्प्रेष्ण कब प्रोसेस होता है?

  1. घंटे भर में
  2. दैनिक
  3. तुरंत रूप से – (Correct Answer)
  4. साप्ताहिक

 

7 भारत में नकदी रहित लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए कौन सा डिजिटल भुगतान शुरू किया गया था?

  1. एप्पल पे
  2. वीचैट पे
  3. अली पे
  4. यूनीफाईड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) – (Correct Answer)

 

8 मोबाइल भुगतान में मोबाइल POS (पॉइंट ऑफ़ सेल) की क्या भूमिका है?

  1. मोबाइल फोन सेटिंग प्रतिबन्ध करना
  2. भौतिक दुकानों पर भुगतान करने के लिए – (Correct Answer)
  3. मोबाइल नेटवर्क प्रदाता का ग्राहक सेवा के
  4. मोबाइल ऐप डेवलपमेंट प्लेटफार्म

 

9 निम्न में से कौन सा एक P2P डिजिटल भुगतान प्लातेफ़ोर्म का उदाहरण नही है?

  1. Paypal
  2. Venmo
  3. Apple Pay – (Correct Answer)
  4. Google Pay

 

10 किस प्रकार की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा यूजर्स को उनके मोबाइल डिवाइस के साथ चित्र खींचकर चेक जमा करने की अनुमति देती है?

  1. मोबाइल बैंकिंग – (Correct Answer)
  2. इन्टरनेट बैंकिंग
  3. ई-कॉमर्स बैंकिंग
  4. वेर्चुअल बैंकिंग

11 इन्टरनेट बैंकिंग सुविधा को कहा जाता है?

  1. ऑनलाइन बैंकिंग
  2. नेट बैंकिंग – (Correct Answer)
  3. ई-पे
  4. SBI कनेक्ट

 

12 ऑनलाइन बैंकिंग में वर्चुअल कार्ड का उद्देश्य क्या है?

  1. ऑनलाइन खरीददारी के लिए भौतिक क्रेडिट कार्ड
  2. सुरक्षित लेन-देन के लिए एक अस्थायी डिस्पोज
  3. एक कार्ड जिसका उपयोग विशेष से आभासी वास
  4. पारम्परिक बैंक कार्ड का डिजिटल रेप्रेजेंट करना  – (Correct Answer)

 

13 RTGS प्रमुखत निम्न लिखित रेंज में राशि के हस्तांतरण के लिए उपयोग होता है?

  1. छोटे लेन-देन से 10,000 तक
  2. 10,000 और 1 लाख रूपये के बीच के माध्यम लेन-देन के लिए
  3. 2 लाख रूपये से उपर बड़े लेन-देन के लिए – (Correct Answer)
  4. राशि के आधार पर सभी लेन-देन

 

14 ऑनलाइन बैंकिंग के सन्दर्भ में फिशिंग अटैक का मुख्य उद्देश्य क्या है?

  1. फिजिकल बैंक कार्ड्स चुराना 
  2. यूजर्स के खाता जानकारी को अनाधिकृत करवाना – (Correct Answer)
  3. वितीय सलाह प्रदान करना
  4. ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओ को बढ़ावा देना

 

15 NEFT लेन – देन के बारें में निम्न में से क्या सही है?

  1. वे वास्तविक समय में प्रोसेस होते है
  2. इनमे दिनभर में सेटलमेंट टाइम होता है – (Correct Answer)
  3. ये अधिकतम लेन-देन तक सिमित रहते है
  4. वे केवल सप्ताह के दिनों में ऑपरेट होते है

 

16 डिजिटल भुगतान के सन्दर्भ में NFC का मतलब क्या है?

  1. नेशनल फाइनेंस कारपोरेशन
  2. नियर फील्ड कम्युनिकेशन – (Correct Answer)
  3. नॉन फंगीबल करेंसी
  4. नेटवर्क फाइल कण्ट्रोल

 

17 ऑनलाइन लेन-देन में एक पेमेंट गेटवे का प्रमुख उद्देश्य क्या है?

  1. डिजिटल रसीद संग्रहण
  2. बैंकों के बीच संवाद को सुविधाजनक बनाना – (Correct Answer)
  3. डिजिटल मुद्रा को भौतिक नकद में परिवर्तन करना
  4. प्रमोशनल ईमेल भेजना

 

18 ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड लेन-देन में सीवीवी (कार्ड सत्यापन मूल्य) का उद्देश्य क्या है?

  1. कार्ड समाप्ति की तिथि
  2. कार्डधारक का नाम
  3. प्रमाणीकरण के लिए सुरक्षा कोड – (Correct Answer)
  4. कार्ड बैलेंस की जानकारी

 

19 कौन सी डिजिटल भुगतान विधि अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर के लिए डिजाईन की गयी है और इसे क्रिप्टोकरेंसी विशेषता के लिए जाना जाता है?

  1. पेपल
  2. अली पे
  3. वेस्टर्न यूनियन
  4. बिटकॉइन – (Correct Answer)

 

20 ऑनलाइन भुगतान में डिजिटल वॉलेट का प्रमुख उद्देश्य क्या है?

  1. भौतिक नकद संग्रहण
  2. ई मेल भेजना
  3. डिजिटल भुगतान जानकारी को संग्रहित और प्रबंधन – (Correct Answer)
  4. स्टॉक मार्केट में ट्रेड को ट्रेक करना

 

21 ऑनलाइन बैंकिंग में ट्रांजेक्शन पासवर्ड क्या है?

  1. ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल में लोग इन करना
  2. विशिष्ट लेन-देन की पुष्टि करना – (Correct Answer)
  3. खाता सेटिंग्स बदलना
  4. भूले गये पासवर्ड को पुनः प्राप्त करना

 

22 कोर बैंकिंग के अंतर्गत CDC का अर्थ है?

  1. सेंट्रल डाटा सेंटर
  2. कोर डाटा सेण्टर
  3. कोर डेवलपमेंट सेण्टर
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं – (Correct Answer)

 

23 IMPS को इसके _______ हेतु जाना जाता है?

  1. डिफर्ड सेटलमेंट प्रक्रिया
  2. वास्तविक समय और तत्काल धन ट्रांसफर – (Correct Answer)
  3. लेन-देन की बैच प्रक्रिया
  4. साप्ताहिक लेन-देन सीमाएं

 

24 IMPS का अक्सर उपयोग किसके लिए होता है?

  1. निर्धारित धन ट्रांसफर
  2. आवर्ती भुगतान
  3. तत्काल और एक-बार के लेन देन के लिए – (Correct Answer)
  4. अन्तर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर

 

25 मोबाइल भुगतान में मोबाइल वॉलेट का प्रमुख उद्देश्य क्या है?

  1. भौतिक नकद संग्रहण
  2. सम्पर्क सूची का प्रबन्धन
  3. डिजिटल भुगतान जानकारी को संग्रहित और प्रबंधन – (Correct Answer)
  4. इन्टरनेट एक्सेस प्रदान करना

 

26 निम्नलिखित में से कौन सी एक सामान्य सुरक्षा सुविधा है जो ऑनलाइन बैंकिंग में उपयोगकर्ताओं की पहचान की पुष्टि के लिए किया जाता है?

  1. कैप्चा – (Correct Answer)
  2. एमोजी प्रमाणीकरण
  3. सोशल मीडिया लॉग इन
  4. जिओ टैगिंग

 

27 ऑनलाइन बैंकिंग में टू फैक्टर ऑथराईजेशन (2FA) का प्राथमिक लाभ क्या है?

  1. लेन-देन की सीमा बढ़ाना
  2. सरल लोग इन प्रोसेस
  3. अनेक सत्यापन विधियों का उपयोग करके सुरक्षा बढ़ाना – (Correct Answer)
  4. विशिष्ट बैंकिंग सुविधाओं तक पहुँच

 

28 मोबाइल भुगतान में उपयोगकर्ताओं के प्रमाणीकरण के लिए सामान्यत: कौन सा सिक्योरिटी फीचर उपयोग होता है?

  1. OTP (वन टाइम पासवर्ड)
  2. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण
  3. पिन (व्यक्तिगत पहचान संख्या)
  4. उपरोक्त सभी – (Correct Answer)

 

29 एप्पल पे और गूगल पे जैसी मोबाइल भुगतान प्रणालियों के पीछे मुख्य तकनीक क्या है?

  1. नियर फील्ड कम्युनिकेशन – (Correct Answer)
  2. QR कोड
  3. ब्लूटूथ
  4. रेडियो-फ्रीकवेंसी आइडेंटिफिकेशन

 

30 डिजिटल भुगतान के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सी ब्लॉकचैन तकनीक की विशेषता है?

  1. सेंट्रलाईजड कण्ट्रोल
  2. उच्च लेन-देन शुल्क
  3. विकेंद्रीकृत और सुरक्षित लेन-देन – (Correct Answer)
  4. सिमित पहुँच

 

31 सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग कनेक्शन के सन्दर्भ में SSL/TLS का मतलब क्या है?

  1. सिक्योर सॉकेट लेयर/ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी – (Correct Answer)
  2. सिंपल सिक्योर लॉग इन/ट्रांजेक्शन सिस्टम
  3. सिस्टेमेटिक सेक्योरिटी लेयर
  4. सेफ एंड साउंड लिंक

 

निष्कर्ष –

दोस्तों इस आर्टिकल में i learn lesson 5 Financial Literacy and Digital Payments Applications के क्वेश्चन आंसर है लेकिन हमने आपके लिए आई लर्न असेसमेंट की पूरी सीरीज तैयार की हुई है जो आप वेबसाइट को विजिट करके देख सकते है और अगर आपको कंप्यूटर से रिलेटेड या rscit कोर्स के एग्जाम के महत्वपूर्ण प्रश्न चाहिए तो आप हमारा youtube चैनल Rivn Tech ज्वाइन कर सकते है, धन्यवाद!

Leave a Comment