rivntech.com
HTTP क्या है? What is HTTP in Hindi - Rivn Tech
http क्या है?, http की विशेषताए और http के कंपोनेंट्स कौन से हैं आदि के बारे में जानेगे। HTTP का पूरा नाम “HyperText Transfer Protocol” है। जिसका कार्य वेब और सर्वर के बीच कम्युनिकेशन करने के लिए होता है। इंटरनेट का कोई भी डाटा सर्वर से हमारे ब्राउज़र HTTP के द्वारा हमारे कंप्यूटर तक पहुचता है। यह एक एप्लीकेशन प्रोटोकोल होता है।