आज इस आर्टिकल में हम Google Assistant से संबंधित सभी विषयों के बारे जानेगे। Google Assistant क्या है, Google Assistant का Use कहां कहां कर सकते हैं, कैसे जाने कि आपके फोन में Google Assistant है या नहीं, Google Assistant का इतिहास, Google Assistant को डाउनलोड कैसे करें आदि के बारे में जानेगे।
Google Assistant गूगल के द्वारा बनाया गया एक Voice Assistant है। जो आपकी आवाज को सुनकर कार्य करता है ये मुख्य रूप से मोबाइल और स्मार्ट होम उपकरणों पर उपलब्ध है।
इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है। इसे आप पूरा पढ़िए यह आपको आसानी से समझ में आ जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं …
Google Assistant क्या है – What is Google Assistant in Hindi –
Google Assistant गूगल के द्वारा बनाया गया एक Voice Assistant है। जो आपकी आवाज को सुनकर कार्य करता है ये मुख्य रूप से मोबाइल और स्मार्ट होम उपकरणों पर उपलब्ध है।
गूगल असिस्टेंट बहुत सारे कार्य आसानी से कर सकते हैं मौसम के बारे में पता करना, गूगल पर समाचार जालना, अलार्म सेट करना, गूगल पर कुछ सर्च करना,राशिफल देखना आदि।
अब आप सोच रहे होंगे की यह यह कोई App है लेकिन गूगल असिस्टेंट कोई App नहीं है बल्कि Google यह द्वारा बनाया गया ऐसा फीचर है जो हर एक एंड्राइड फोन में उपलब्ध रहता है।
इसे 2022 में C.E.O.Mr Sundar Pichai द्वारा लांच किया गया है। इससे पहले गूगल के द्वारा एसे कई Voice App बनाई गई जैसे कि Google Voice और Google Now पर हमारे देश में ज्यादा प्रसिद्ध (famous) नहीं हो पाई, क्योंकि इन्हें इस्तेमाल करना बहुत कठिन था।
गूगल असिस्टेंट वॉइस कमांड के साथ-साथ Text Command भी लेता है, इसलिए आप इसे 2 तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको कौन सा तरीका इस्तेमाल करना है यह आपको choice पर निर्भर करता है।
Google Assistant क्या करता है – What can Google Assistant do in Hindi –
गूगल असिस्टेंट आपकी वॉइस कमांड को सुनकर आपके बताए हुए काम है पता है आप जैसे ही OK Google या फिर Hey Google कहते हैं यह एक तरह से एक्टिवेट हो जाता है और आपके बताए हुए काम पर इप्लीमेंट करता है।
इन्हें भी पढ़े –
Google Assistant का Use कहां-कहां कर सकते है – Where can you use Google Assistant in Hindi –
Google Assistant in Mobile Phones –
Google Assistant सबसे ज्यादा मोबाइल फोन में इस्तेमाल किया जाता है आपको लग रहा होगा यह बस एंड्रॉयड फोन में ही काम करता है लेकिन आप गलत हैं यह iPhone में भी काम करता है।
Google Maps App –
गूगल असिस्टेंट आपको दिशा Direction भी बता सकती है और यह सुविधा आपको एंड्रॉयड डिवाइस के साथ-साथ iOS डिवाइस मिल जाएगी।
आप अपनी वॉइस कमांड की मदद से अपने परिवार या फिर अपने दोस्तों के साथ अपने EYA को शेयर कर सकते हैं।
फोन के अलग-अलग Apps को आपके बोलने पर ओपन करता है।
आपके बोलने पर दुनिया भर के समाचार आपको बता सकता है।
आपको मौसम के बारे में जानकारी देता है।
फोन के म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल करता है।
आपके लिए Notification भी पड़ सकता है।
यह आपके बोलने पर टेक्स्ट मैसेज भेज सकता है।
आपको ऑनलाइन वीडियो इत्यादि दिखा सकता है।
आपको ऑनलाइन बहुत सारी चीजों के बारे में इंफॉर्मेशन खोज कर दे सकता है जिससे कि अगर आपको दिशा मौसम, समाचार इत्यादि।
आप किसी से अपना कैलेंडर मेंटेन कर सकते हैं।
यह आपके Device और स्मार्ट होम को कंट्रोल कर सकता है।
और भी अन्य चीजें हैं जो गूगल असिस्टेंट आपके लिए कर सकता है वह भी आपके बस एक वॉइस कमांड पर।
कहने का मतलब आप अपने मोबाइल में जो कुछ टाइप करके करते हैं वह सब काम आप गूगल असिस्टेंट के बोलकर करवा सकते हैं।
Google Assistant किन-किन Devices मे होता है – Which devices have Google Assistant in Hindi –
आजकल तो बहुत सारे ऐसे devices है जिसमें गूगल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है गूगल असिस्टेंट को सबसे पहले Google के Pixel फ़ोन में लांच किया गया था लेकिन अब यह सभी devices में उपलब्ध है।
Android phones में तो यह पहले ही होता है आने वाला समय में यह सभी डिवाइस में होगा तब आप हर एक डिवाइस में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
कैसे जाने कि आपके फोन में Google Assistant है या नही – How to Know if your Phone has Google Assistant –
अब तो आप समझ गए हैं कि गूगल असिस्टेंट कितनी ज्यादा आवश्यक और अच्छी चीजें हैं लेकिन अगर आपको नहीं पता है कि आपके फोन में गूगल के द्वारा यह फीचर दिया गया है या नहीं तो आप इसे आसानी से चेक कर सकते हैं
आपको बस एक बार OK Google या Hey Google बोलना है या फिर आपके फोन के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखना है जैसे ही आप अपने फोन के होम बटन को पेश करेंगे गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाएगा उसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं आप इसके बाद इसे आसानी से अपने अनुसार सेटअप कर ले।
Google Assistant का इतिहास – History of Google Assistant in Hindi –
गूगल असिस्टेंट का सबसे पुराना और पहला हिस्सा था Google Voice Search. Voice Search ने अपना debut किया था Android Smartphones और Chrome में Desktop PCs के लिए June 2011 एक करिब, लेकिन उस समय इसकी Functionality उतनी advanced नहीं थी जितनी कि आजहै लेकिन उस समय वह कुछ voice commands को सुचारू रूप से कार्यरत करने में जरूर सक्षम थी।
Google Assistant को डाउनलोड कैसे करे – How to Download Google Assistant in Hindi –
अगर आपके स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट नहीं है तो आप इसे Play store से भी Manually डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं और फिर गूगल असिस्टेंट का सेट अप करके अपने डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Assistant को सेटअप कर चालू कैसे करें – How to set up and turn on Google Assistant in Hindi –
अगर आपने गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड कर लिया है तो इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटअप करना होगा गूगल असिस्टेंट का सेटअप कर चालू करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें –
सबसे पहले डाउनलोड किए हुए गूगल असिस्टेंट को चालू करे।
इसके बाद आपको अपने Get Started वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा और जिस Gmail ID से आप Google Assistant का इस्तेमाल करेंगे उसे सेलेक्ट कर लीजिए।
इसके पश्चात गूगल असिस्टेंट आपसे कुछ परमिशन मांगता है जिसे आपको Allow कर लेता है।
गूगल असिस्टेंट में अपनी voice को मेच करवाने के लिए आप को दो बार Hey Google बोलना होगा।
अब आपको गूगल असिस्टेंट हो सेटअप कंप्लीट कर लिया है और यह आपकी आवाज सुनने को तैयार है, आप voice Command देखकर गूगल असिस्टेंट से अपना काम करवा सकते हैं।
Google Assistant में कौन-कौन सी भाषा इस्तेमाल कर सकते है – What languages can you use in the Google Assistant –
Android डिवाइस पर गूगल असिस्टेंट अरबी, बंगाली, चीनी (सरल), चीनी (पारपरिक), अंग्रेजी, जर्मन, गुजराती, हिंदी, इंडोनेशियन, इटालियन, जापान, कोरिया, इमलिया, मराठी, ब्राजील, रूसी, तेलुगु आदि जल्द ही और भाषाओं में किस की सुविधा उपलब्ध होगी।
इन्हें भी पढ़े –
Google Assistant कौन सी डिवाइस ऑफर करती है – What devices does Google Assistant offer –
गूगल असिस्टेंट को मुख्य रूप से Google पिक्सल,स्मार्टफोन फोर गूगल होम के लिए लांच किया गया था लेकिन अब यह सभी Latest Android Devices के लिए उपलब्ध है जैसे –
- Wear OS Device
- Android TV
- Google Apps
- Headphones
- Smart Displays
- Smart Home
- Cars
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने Google Assistant के बारे में जाना। हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप गूगल असिस्टेंट के बारे में समझ गए होंगे। यदि आपको गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने में कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं । हम आपकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे।
हम आर्टिकल में आशा करते हैं की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ सीखने को मिला है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें। धन्यवाद !