Mobile से Dollar कमाने वाले Apps – Best 5 डॉलर कमाने वाले एप्प | मोबाइल से डॉलर कमाए

Dollar कमाने वाले Apps – मोबाइल से Dollar कमाने वाला App, यानी आप घर बैठे American Currency कमा सकते है। अगर आपको नही पता तो मैं आपको बता दु, Play Store पर अभी बहुत से App मौजूद है, जिससे आप डॉलर में पैसे कमा सकते है।

अगर आप भारत मे $1 Dollar किसी App से कमाते है, तो उसका भारतीय मुद्रा यानी पैसा ₹81 रुपया होता है। इसलिए काफी लोग Dollar में पैसे कैसे कमाए Google पर खोजते रहते है। 

Dollar कमाने वाले Apps
Dollar कमाने वाले Apps

ज्यादातर $ Dollar देने वाले App Foreign Country यानी भारत से बाहर की कंपनीया के होते है, जिससे हमारे साथ Froud होने का भी खतरा रहता है। लेकिन आज मैं आपको जिन Dollar कमाने वाला App के बारे में बताने जा रहा हूं जो पूरी तरह Real Verify है।

 

Dollar कमाने वाले Apps (Dollar Earning Apps) –

अगर आप मेरे बताये App को इस्तेमाल करके Dollar कमाते है, तो उसे आप डायरेक्ट अपने Bank में नही ले सकते है। इसके लिए आपको Paypal, Payoneer जैसे कुछ App Download करना पड़ेगा। जब आप किसी App के जरिये Dollar पैसे कमा लेते है, तो उसे आप Paypal या Payoneer के जरिये INR (Indian Rupees) में Convert करके अपने Bank में भेज सकते है।

 

Binomo App से कमाए पैसे – 

Binomo काफी पुराना App है, यह 2014 में Play Store पर उपलब्ध हो गया था। लेकिन इसकी Popularity हाल फिलहाल 2 – 3 साल से काफी ज्यादा बढ़ गयी है। Play Store पर इसकी Rating 4.0 और Downloader 50M+ है, जो काफी अच्छी बात है।

लेकिन मैं आपको बता दु यह एक Trading app है, जो हम लोग आम भाषा में जुआ बोलते है। यहां आपको जितना Win का Chance रहता है, उतना Loss का भी रहता है।

इसे खेलने के लिए आपको Play Store से App को Download करके Account बना लेना है। उसके बाद आपको यहां खुद का पैसा Deposit करना है। यहां आप Minimum $1 डॉलर से ट्रेडिंग कर खेल सकते है।

Trading करने के लिए आपको ग्राफ के नीचे UP और Down का बटन मिलेगा। बस आपको अपने अनुभव के अनुसार Up या Down को Select करना है। अगर आपका अनुभव सही रहा तो आप Win कर जाओगे। यदि आपको इसमे अच्छा अनुभव नही है, तो आपको मैं Racommend नही करूँगा। यह डॉलर कमाने वाले Apps में सबसे Famous है, लेकिन यहाँ से कमाना आपके अनुभव पर निर्भर करते है।  

 

Google Adsense – 

Google Adsense का काम विज्ञापन (Ad) दिखाना होता है, अगर आप Website या App बनाकर Google  Adsense की मदत से उस पर Ad लगाते है, तो इसके लिए आपको पैसे मिलेंगे। जैसा कि आप हमारी Website को देख सकते है।

लेकिन इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। सबसे पहले आपको एक Website बनानी होगी, जो आप Youtube पर Video देख कर बना सकते है। उसके बाद अपने Niche (Topic) यानी रुचि के अनुसार Post लिखने होंगे जिससे लोगो की मदद हो सके।

जब आपके Website पर Visitors आने लगे । तब आप Google  Adsense App में जाकर अपना Website Submit कर देना जिससे आपको Approval मिल जाएगा । जिससे आप daily $20 से $100 डॉलर आसानी से कमा लोगे। जितना ज्यादा आपके Website पर Traffic होगी उतना ज्यादा Earning होगी।

 

Youtube –

Youtube जो आज हर कोई इस्तेमाल करता है, उस पर आपको अनेक प्रकार के Video देखने को मिलते है, लेकिन आज मैं आपको Youtube से पैसे कमाने के तरीके बताऊंगा। जिससे आप भी घर बैठे Dollar कमा सकते है। Dollar कमाने वाले Apps में से Youtube सबसे अच्छा और आसन app है।

Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको Youtube Channel बनाना पड़ेगा जहाँ आपको अपनी रुचि के अनुसार Video Upload करना होगा। उसके बाद आपको Youtube की Policy के अनुसार 1k subscriber और 4000 घंटे Watchtime पूरा करना होगा।

जब आप इतना कर लेते है, तब आपका Monetisation Enable हो जाएग, जिससे आपके सभी Video पर विज्ञापन (AD) आना शरू हो जाएगा। तब आप अच्छा खासा Youtube के जरिये डॉलर कमा लेंगे।

 

Amazon (Affiliate Marketing) –

आप सभी को पता होगा की Amazon से हम किसी समान को खरीदते है। लेकिन अगर आप यहां से Affiliate Marketing यानी किसी सामान को बेच कर आप अच्छा खासे पैसे कमा सकते है। Dollar कमाने वाले Apps में से amazon सबसे अच्छा और पॉपुलर affiliate Marketing app है।

इसके लिए आपको अपने Amazon में जाकर Affiliate Account बना लेना है। उसके बाद आप किसी भी समान को अपने Affiliate Link के जरिये बेचते है, तो उसका Commission आपको भी मिल जाता है। यह काफी अच्छा Dollar कमाने का तरीका है।

 

URL Shortener –

URl Shortener के जरिये पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। यहां आप किसी भी Video या Website लिंक को URl Shortener के जरिये Short करके Share करना होता है। अगर आपके Share किए Link पर Click करके Open करता है, तो इसका पैसा आपको मिलता है। अगर आपके Link पर 1k यानी एक हजार लोग Click करते है, तो आपके $5 से $10 डॉलर आसानी से बन जाते है।

जिसे आप अपने Paypal या Payoneer Account में लेकर अपने Bank में भेज सकते है। लेकिन ध्यान रहे आप जो भी URL Shortener Website या App को इस्तेमाल करे वो Real हो, क्योंकि ऐसे Website ज्यादातर Fake होते है।

  • Adfly
  • Claim
  • Our.io

मैंने ऊपर कुछ Trusted URL Website बताई है, जहाँ आप बिना रुकावट काम करके American Currency कमा सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Dollar कमाने वाले Apps के बारे में बताया है। जिससे आप घर बैठे रोजाना $100 से $200 कमा सकते हैं, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Dollar कमाने वाले Apps पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और इस तरह की नई-नई ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए हमारी Site के साथ जरूर जोड़ें। धन्यवाद !

 

Q.1 विदेशी पैसा कैसे कमाए जाता है?

Ans. विदेशी पैसा कमाने के आपके पास Google Adsense और एक Website या Youtube Channel होना चाहिए, जहां आप Advertisement चलाकर विदेशी पैसे कमा सकते है।

Q.2 डॉलर में पैसा कैसे कमाए?

Ans. डॉलर में पैसा कमाने के लिए आपको Fiverr App का इस्तेमाल करना चाहिए, यहाँ आप अपनी Skills के अनुसार Online काम करके डॉलर में पैसा कमा सकते है।

Q.3 रोज़ $100 डॉलर कैसे कमाए?

Ans. रोज़ $100 डॉलर कमाने के लिए आपको Binomo App का इस्तेमाल करना चाहिए, यहाँ आप $10 Dollar Trade करके रोज़ाना $100 dollar की कमाई कर सकते है।

Leave a Comment