Bot kya hai – बोट कैसे काम करते हैं, बोट के प्रकार और उपयोग | Bot Meaning in Hindi

5/5 - (1 vote)

हेल्लो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है Bot kya hai, बोट कैसे काम करते हैं?, बोट के प्रकार और उनके उपयोग, बोट के फायदे, बोट के नुकसान, Computers में Malicious Bot के संक्रमण को केसे पहचानें, कंप्यूटर में Malicious Bot के संक्रमण होने पर क्या करें, Computer को Malicious Bots से कैसे बचाएं आदि इन सभी के बारें में आप विस्तार से इस आर्टिकल में जानेगे bot kya hai से रिलेटेड सारी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी

bot kya hai
bot kya hai

दोस्तों जब भी अपने कोई app या website पर जाते है, या फिर कोई online वर्क करते है तो आपके सामने BOT नाम जरुर आया होगा। और जैसे की हमलोग टेलीग्राम यूज़ करते है तो वहा भी हमे बहुत पर bot  सुनने को मिला होगा और इसके अलावा आजकल जो Ai टूल या Ai app use हो रहे है तो Ai- Artificial intelligence की बारें में जानेंगे तो भी bot नाम सामने आया होगा और आपने सोचा होगा Bot kya hai …

Bot kya hai – लेकिन दोस्तों अगर आपको पता नही ये bot है क्या और काम क्या कर सकता है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े आपको bot के बारें में जानने से बहुत फायदा होने वाला है और इससे आपके बहुत से काम चुटकियो में हो सकते है यानिकी आपके काम आसान हो जायेंगे

 

Bot kya hai – What is Bot in Hindi

Bot kya hai – Bot, रोबोट (Robot) का संक्षिप्त रूप है, जिसे Internet Bot भी कहा जाता है। यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो उपयोगकर्ता (Users) या अन्य प्रोग्राम के लिए एक सहायक (Assistant) के रूप में काम करता है। Bots का उपयोग आमतौर पर कुछ कार्यों को स्वचालित (Automatic) करने के लिए किया जाता है, जिसका मतलब है कि यह मनुष्यों की Commands के बिना भी कार्य कर सकता है।

दोस्तों इससे आपको पता चल गया होगा की bot kya hai लेकिन आप ये भी जरुर जानिए की bot काम कैसे करता है नीचे दी गयी जानकारी को पढ़िए….

 

Bot Meaning in Hindi –

एक Bot एक Software Program है जो automatically दोहराए जाने वाले पहले से Set करे Tasks करता है। बोट आमतौर पर human user के व्यवहार की नकल या replaced करते हैं क्योंकि वे automatic हैं और ये real user की तुलना में बहुत तेजी से काम करते हैं। Bot का उपयोग Customer Service या indexing Search Engine जैसे कार्यो में किया जाता है।

 

BOT Full Form –

Bot की Full Form Build Operate Transfer है और  Bots को Robots भी कहा जाता है। Bot जो एक Digital Device या Operating System में एक Tool की तरह काम करता है, जिसे विभिन्न कार्यों को करने के लिए user या किसी remote द्वारा संचालित किया जा सकता है। Robots का Function भी Bots से बिल्कुल Similar होता है।

 

बोट कैसे काम करते हैं?

बोट जैसे कि Chatbot; Natural Language Processing (NLP) & Advanced Machine Learning का उपयोग करके Data से सीखते हैं। इनमें पहले से ही निर्धारित Instructions (Specific Keyword or Event) set होता है जो उन्हें काम शुरू करने का निर्देश देता है। एक बार सक्रिय होने के बाद, Internet Bots नेटवर्क के माध्यम से एक-दूसरे के साथ Communication करते है। Bots में Algorithms होते हैं जो उन्हें सौंपे गए कार्यों जैसे मानव के साथ बातचीत करना, मानव व्यवहारों की नकल करना और अन्य Websites से सामग्री एकत्र करना आदि में मदद करते हैं।

उदाहरण – User द्वारा “हेल्लो” का “हेल्लो मैं किस प्रकार से आपकी मदद कर सकता हूँ” Reply करना।

 

बोट के प्रकार और उनके उपयोग

बोट कई प्रकार के होते हैं; कुछ मुख्य Bots निम्नलिखित हैं- 

  1. ChatBots– ChatBots एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो मनुष्य द्वारा की गई लिखित या मौखिक बातचीत को Process करता है जिससे मनुष्य डिजिटल उपकरणों के साथ ऐसे बात कर सकते हैं जैसे कि वे एक वास्तविक व्यक्ति के साथ बात कर रहे हों। इन्हें लगातार Input देने की आवश्यकता होती है। User Services के लिए Business में ChatBots का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है। ChatBots का एक बहुत बड़ा लाभ यह है कि इन्हें Applications की तरह Download & Update करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है और ये फोन मेमोरी की खपत भी नहीं करते हैं।
  2. Spiders or Crawlers Bots– ये आमतौर पर Google और Bing जेसे सर्च इंजन द्वारा संचालित होते हैं। इसका उद्देश्य पूरे इंटरनेट पर Websites की सामग्री को Access & Retrieve करना है। Retrieved contents की processing को enable करने, HTML, CSS, JavaScript & Images को Download करने के लिए इस प्रकार का Bot बहुत उपयोगी है।
  3. Scraper Bots– Scraper Bots स्पाइडर बॉट्स के समान ही हैं। ये Web Pages से डेटा पढ़ने व Data Harvesting में बहुत उपयोगी होते हैं।
  4. Video Bots– Video Bots मुख्य रूप से वीडियो गेम में उपयोग किए जाते हैं। इस तरह के वीडियो बॉट Game के Characters को Enhance करके Gaming Experience को बढ़ाते हैं। वीडियो बॉट्स की सहयता से Characters अधिक जीवंत (Life-Like) दिखाई देते हैं।
  5. Download Bots– Download Bots को Dual Bot के रूप में भी जाना जाता है। यह  Developers के लिए Apps के डाउनलोड की संख्या बढ़ाने में सहायक होते है। आम तौर पर Automated Scripts जो Smartphone में Software & Apps के Automatic डाउनलोड का कारण बनती हैं, उन्हें सामूहिक रूप से Download Bots कहा जाता है।
  6. Shopbots– ये बुद्धिमान सॉफ़्टवेयर Agent हैं जो किसी Specific Product (विशिष्ट उत्पाद) के लिए स्वचालित रूप से कई ऑनलाइन स्टोर खोजते हैं।
  7. Social Media Bots– दुनिया की अधिकांश आबादी का अलग-अलग Social Media Platform पर Account है। Social Media Bots इन Platform पर विभिन्न कार्यों जैसे नया Account बनाना, Account के Followers को बढ़ाना तथा users के Discussions (चर्चाओं) को Influence करना आदि की सुविधा प्रदान करते हैं।
  8. Malicious Bots– ये  Automated Malware Programmes होते हैं जो सिस्टम को संक्रमित कर सकते है या Data चोरी कर सकते है। ये एक Centralized Server से जुड़े होते हैं जो Bot के Command & Control Center के रूप में कार्य करता है।

 

बोट के फायदे

  1. बहुभाषी (Multilingual) – यह एक से अधिक भाषाओँ को समझने में सक्षम है।
  2. तेज प्रतिक्रिया (Instant Response) – प्रतिक्रिया देने में तेज़ है जिससे Users के समय की बचत होती है।
  3. 24*7 उपलब्धता (24*7 Availability) – Users के सवालों के जवाब देने के लिए  24*7 उपलब्ध रहता है।
  4. Less Expensive –  Labour Cost कम होने के कारण कम खर्चीले हैं।
  5. Errorless – इसमें मनुष्यों की भागीदारी कम होती है, इसलिए त्रुटि की संभावना कम होती है।
  6. Feedback Collection – Users के Feedback को Collect करता है; जिससे user को स्पष्ट रूप से समझने में मदद मिलती है।
  7. Mass Approach  to People – Organizations को Messenger Apps के जरिए कम समय में अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहायता करता है।
  8. Users द्वारा किसी वेबसाइट को दिन/रात किसी भी समय देखा सकता है।
  9. Faster & Better Speed – दोहराए जाने वाले कार्यों को मनुष्यों की तुलना में तेज़ व बेहतर गति से करने में सक्षम है।

 

बोट के नुकसान

Users द्वारा Bots का Use करते समय कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जो निम्न है-

  1. Attackers बॉट्स को Malicious होने के लिए प्रोग्राम कर सकते हैं।
  2. Bots खराब निर्णय लेने में सक्षम हैं।
  3. ये Users के साथ निश्चित बिन्दुओं से हटकर बात नहीं कर सकते हैं।
  4. Attackers द्वारा Spam के लिए बॉट्स का उपयोग किया जा सकता है।
  5. बॉट्स कभी-कभी उपयोगकर्ताओं (Users) की गलत व्याख्या कर सकते हैं।
  6. Botnets का उपयोग Hackers DoS और DDoS हमलों को बनाने के लिए कर सकते हैं जो एक वैध सेवा या नेटवर्क को भारी  ट्रैफ़िक से भर देते हैं।
  7. बॉट्स Users का Sensitive Data प्राप्त कर सकते हैं।

 

Computers में Malicious Bot के संक्रमण को कैसे पहचानें –

कंप्यूटर के Malicious Bots से संक्रमित (Infected) होने के निम्नलिखित Signs हैं-

  1. जब आप वेब ब्राउज़र का उपयोग नहीं कर रहे होते हैं तब भी Pop-Up Window और विज्ञापन (Ads) दिखाई देते हैं।
  2. कंप्यूटर को बंद (Shutdown) होने में काफी समय लगता है।
  3. Apps निर्बाध गति से (Smoothly) काम नहीं करते हैं।
  4. Settings बदल गई हैं और उन्हें Reverse करने का कोई तरीका नहीं है।
  5. Programmes Load होने की गति धीमी हो गई है।
  6. Device के Inactive होने पर Fan; Overdrive में चला जाता है।
  7. Windows Task Manager द्वारा Programme को Cryptic नाम या विवरण के साथ दिखाया जाता है।
  8. ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) Download & Update नहीं कर सकते।
  9. आपका कंप्यूटर बिना किसी पहचाने जाने योग्य कारण के क्रैश होता रहता है।
  10. आपका Internet Access धीमा हो जाता है।
  11. आपकी अनुमति के बिना contacts के पास Message Or E-mail जा रहे हों।

 

कंप्यूटर में Malicious Bot के संक्रमण होने पर क्या करें –

जब Bots और अन्य सभी प्रकार के Malware की बात आती है तो रोकथाम (Prevention) सबसे अच्छा उपाय है लेकिन फिर भी यदि आपका कंप्यूटर Bots से संक्रमित (Infected) हो जाता है, तो सबसे महत्वपूर्ण Step आपके Data की सुरक्षा करना है। इसके लिए निम्नलिखित Steps अपनायें-

  • अतिशीघ्र अपने कंप्यूटर को Network से Disconnect करें- यह संवेदनशील जानकारी की चोरी को रोकेगा और आपके कंप्यूटर को अन्य नेटवर्क पर हमला करने से रोकेगा।
  • सभी Important & Personal Data को अन्य कंप्यूटर या Hard Drive में Transfer करें।
  • Factory Reset विकल्प का चयन करें।

(Note :- Factory Reset विकल्प के चयन से यह Malware के  साथ-साथ आपके द्वारा बनाई गई Files, Programmes &  Drivers को भी हटा देगा और Settings को Default कर देगा)

 

Computer को Malicious Bots से कैसे बचाएं –

अपने सिस्टम को Malicious Bots से बचाने के लिए निम्नलिखित उपाय किये जा सकते हैं-

  1. Anti Malware Software install करें –  अपने डिवाइस की सुरक्षा के लिए व्यापक एंटी-मैलवेयर सॉफ़्टवेयर का उपयोग करें। जैसे-Cloudflare Bot Manager, Radware Bot Manager,Trustifi Inbound Shield आदि। ये Software वास्तविक समय में Virus & Malware को ब्लॉक कर देता है। Anti Malware Software install करने के बाद इसे Auto Upgrade Mode पर कर दें।
  2. System Update को कभी नजरअंदाज न करें। ब्राउजर व ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को नियमित रूप से Update करें।
  3. Use a strong password – एक Strong Password में Uppercase, Lowercase, words,  Numbers & Symbols का संयोजन (Combination) शामिल होता है। यदि आपके पास एक से अधिक Account है तो सभी में एक समान Password का उपयोग ना करें।
  4. Unknown (अज्ञात) Links पर Click ना करें।
  5. Unreliable (अविश्वसनीय) Websites & Ads से बचें।
  6. Firewall Install करें – Firewall Malicious Attacks को Block में मदद करता है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको Bot kya hai के बारे में बताया है। हमने आपको बोट कैसे काम करते हैं?, बोट के प्रकार और उनके उपयोग? और बोट के नुकसान? के बारे में बताया है। अगर आपको Bot से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको Bot kya hai आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – Bot in Hindi

Q.1 BOT क्या है?

Ans. Bot वो प्रोग्राम्स होते है जिनका एक निश्चित कार्य पहले से ही set किया गया होता है और इनका उपयोग इन्टरनेट से जुड़े कामो को आसान बनाने के लिए किया जाता है। ये Internet के द्वारा Automated तरीके के काम करते है।

Q.2 बोट का क्या अर्थ है?

Ans. बोट एक Tool की तरह है जो एक निश्चित कार्य को करने के लिए set किया जाता है। बोट में कार्य set किया गया होता है जिससे ये Automated तरीके के काम करते है।

Q.3 इंटरनेट बोट का दूसरा नाम क्या है?

Ans. इंटरनेट बोट को Spider, crawler और web bot भी कहा जाता है।

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment