Best Top 5 Bijli Bill Check Karne Wala App – बिजली बिल चेक करने वाला ऐप

4/5 - (7 votes)

Bijli Bill Check Karne Wala App – आज के समय में आप बहुत से काम ऑनलाइन ही हो रहे है जिससे समय की काफी बचत होती है। सुविधा मोबाइल में मिलने लगा है। आज हम आपको 5 सबसे बेहतर मोबाइल ऐप्स के बारे में बताएगे जिनसे आप अपने घर का, ऑफिस का या फिर अपने किसी भी अन्य तरह के बिजली के कनेक्शन के बिल को चेक कर सकते है और बिल की पेमेंट भी कर सकते है। 

Bijli Bill Check Karne Wala App
Bijli Bill Check Karne Wala App

इन ऐप से आप भारत के किसी भी राज्य के किसी भी बिजली विभाग की कम्पनी का बिजली बिल चेक करके जानकारी ले सकते है। किसी भी नागरिक को अपने हर महीने के बिजली के बिल के बारे में पता होना चाहिए इसीलिए आप इन बिजली बिल चेक करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता ले सकते है जिससे आपका समय भी बचेगा।

 

Bijli Bill Check Karne Wala App – बिजली बिल चेक करने वाला ऐप

PhonePe – Bijli Bill Check Mobile App

बिजली बिल चेक करने वाले ऐप में से सबसे अच्छा और trusted एप्लीकेशन PhonePe है, जिससे आप भारत के सभी राज्यो का बिजली बिल इस एक ऐप से देख सकते है और उसे Pay भी कर सकते है।

इस ऐप से बिजली बिल चेक करना और pay करना आसान है क्योकि PhonePe के Home Screen पर ही Electricity का ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगा। वैसे PhonePe एक wallet app है, जिसमें UPI, Payment, Recharge की सुविधा मिलती है। इसमें आप अपना राज्य का जो बिजली विभाग है उसे चुनकर अपना बिजली चेक कर सकते है।

PhonePe App Detail –

Bijli Bill Check Karne Wala AppPhonePe UPI, Payment, Recharge
Rating4.4 Star
Downloads500M+
Application Size46 MB

चलिए बिजली बिल चेक करने वाला ऐप PhonePe में बिजली का बिल चेक करने के बारे में step by step जानते है –

  • सबसे पहले आपको बिजली बिल चेक करने के लिए Google Play Store से Phonepe App को Install करना होगा।
  • इसके बाद Phonepe App को open करके अपने मोबाइल नंबर के द्वारा Phonepe Account बना लीजिए।
  • अब Home Page पर आपको Recharge & Pay Bills वाली Tab में Electricity का विकल्प मिलेगा तो उस पर क्लिक करे।
  • Electricity विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बिजली विभाग की सभी Official Electricity Company के नाम आ जाएंगे। अब आपको उस बिजली कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है जो आपको बिजली सप्लाई करती है।
  • अब आपको यहाँ पर अपना Bijli Bill Account Number यानि K Number जो 12 अंकों के होते है उन्हें लिखकर Confirme पर क्लिक कर देना है।
  • Confirme पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल खुल जाएगा।
  • इसके अलावा आप Pay Bill पर क्लिक करके इस बिजली बिल का Payment अपने फोन से ही कर सकते है।
  • इस प्रकार आप आसानी से Phonepe App की मदद से अपना बिजली बिल चेक कर सकते है और जमा कर सकते है।

 

Electricity Bill Check Online – Bill Check Karne Wala Apps 

यह एक बहुत ही बेहतरीन Bijli Bill Check Mobile App है जो भारत के सभी राज्यो के लिए बनाया गया है। आप चाहे भारत के किसी भी राज्य में निवास करते हो इस एप्लीकेशन के माध्यम भारत के किसी भी राज्य के बिजली बिल को चेक कर सकते है और भुगतान भी कर सकते है। 

यह ऐप यूजर को काफी अच्छा इंटरफ़ेस प्रदान करता है, जिस कारण इसे use करना भी आसान है। इस ऐप में आपको India के सभी Bijli Providers की लिस्ट देखने को मिल जाएगी।

इसके अलावा इसमें आप वर्ल्ड वाइड E-Bill देख सकते है और इसमें सभी देशो के लिए अलग-अलग Dashboard देखने को मिलेगा जिसे आप चाहे तो Change भी कर सकते है।

Electricity Bill Check Online App Detail –

Bijli Bill Check Karne Wala AppElectricity Bill Check Online
Rating3.4 Star
Downloads1M+
Application Size9.3 MB

 

Bajaj Finserv – बिजली बिल चेक करने वाले ऐप डाउनलोड करे

बिजली बिल चेक करने वाले ऐप डाउनलोड करे की लिस्ट में Bajaj Finserv भी एक बेहतरीन ऐप है। वैसे Bajaj Finserv का मुख्य काम लोगो को loan देना और EMI करवाना लोगो के लिए लेकिन आप इसका इस्तेमाल किसी भी तरह का Recharge और Bills Pay करने में भी कर सकते है।

इस ऐप का use करने का फायदा यह भी है कि अगर बिजली बिल Pay करने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसे नही है तो आप इससे loan लेकर Pay कर सकते है और मासिक किस्त आप Bajaj Finserv को Pay कर सकते है।

इस ऐप की मदद से आप भारत के सभी राज्यो का बिजली बिल देख सकते है और उसे Pay भी कर सकते है। इसके अलावा इसका इंटरफ़ेस सरल है जिस कारण इसे use करना आसान है। 

Bajaj Finserv App Detail –

Bijli Bill Check Karne Wala AppBajaj Finserv UPI, Loan, FD, MF
Rating4.5 Star
Downloads50M+
Application Size22 MB

 

Paytm – बिजली बिल चेक करने वाला ऐप

Bill Check Karne Wala Apps में Paytm एप्लीकेशन का भी नाम आता है, आप भारत के सभी राज्यो का बिजली बिल इस एक ऐप से देख सकते है और उसे Pay भी कर सकते है। Paytm एक wallet app है, जिसमें UPI, Payment, Recharge की सुविधा मिलती है। आप पेटीएम ऐप के Recharge & Bill Payments वाले सेक्शन में जाकर Electricity Bill विकल्प पर क्लिक करे।

Paytm - बिजली बिल चेक करने वाला ऐप
Paytm – बिजली बिल चेक करने वाला ऐप

अब आप सबसे पहले अपने राज्य को सेलेक्ट करे जैसे ही आप अपने राज्य का चुनाव करते है, तो आपको उस राज्य की सभी बिजली विभाग की कम्पनी की लिस्ट दिखने लगती है तो आपको अपने बिजली विभाग का चुनाव करना है।

अब आपको अपना Account Number या Consumer Number भरना होगा। इसके बाद आपके सामने latest बिजली बिल का amount और बिजली कनेक्शन वाले कस्टमर का नाम दिखने लगेगा। आप आसानी से Paytm एप्लीकेशन की मदद से अपना बिजली बिल चेक कर सकते है और Pay भी कर सकते है।

Paytm App Detail –

Bijli Bill Check Karne Wala AppPaytm: Secure UPI Payments
Rating4.5 Star
Downloads100M+
Application Size37 MB

 

DHBVN App –

Bijli Bill Check Karne Wala App में DHBVN Electricity Bill Payment एप्लीकेशन का भी नाम आता है, जिससे आप भारत के सभी राज्यो का बिजली बिल इस एक ऐप से देख सकते है और उसे Pay भी कर सकते है।

DHBVN ऐप का इस्तेमाल कोई भी उपभोक्ता कही भी और कभी भी कर सकता है। इस ऐप की मदद से आप बिजली बिल का विवरण देख सकते है और उसका भुगतान भी कर सकते है।

आप इस ऐप में अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते है और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से अपने बिल का भुगतान भी कर सकते है। इसके अलावा आप इसमें अपना भुगतान इतिहास देख सकते है और अपनी पुरानी रसीदें भी देख सकते है। यह ऐप play store पर फ्री में उपलब्ध है आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।

DHBVN App Detail –

Bijli Bill Check Karne Wala AppDHBVN Electricity Bill Payment
Rating4.2 Star
Downloads500K+
Application Size6 MB

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Bijli Bill Check Karne Wala App के बारे में जाना है। हमने आपको बिजली बिल चेक करने वाले ऐप डाउनलोड करे के बारे में बताया है साथ ही इन apps को use करने और इनके feature के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपको Electricity Bill Check Apps को use करने से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ऑनलाइन फ्री में गर्लफ्रेंड बनाने में सहायक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment