BharOS क्या है? – BharOS Operating System in Hindi

5/5 - (1 vote)

BharOS क्या है, भारत का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम, Android और iOS को देगा टक्कर – भारत में IIT मद्रास ने एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS विकसित किया है, जो made in india है। भारत में Smartphone का उपयोग काफी बढ़ गया है। Smartphone में ऑपरेटिंग सिस्टम महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि आपके फोन को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम जरूरी होते है। 

BharOS क्या है?
BharOS क्या है?

भारत में  Android और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम लोकप्रिय है। अब भारत में एक स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित किया गया है, जिसे BharOS नाम दिया गया है।

 

BharOS क्या है? – What is BharOS Operating System in Hindi

IIT मद्रास की इनक्यूबेटेड फर्म JandK ऑपरेशंस ने BharOS नाम के Smartphone के लिए एक नए Operating System की घोषणा की है। BharOS को प्राइवेसी-फोकस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जा रहा है, क्योकि यह कमर्शियल ऑफ-द-शेल्फ हैंडसेट्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

BharOS भारत का नया प्राइवेसी-सेंट्रिक ऑपरेटिंग सिस्टम है। BharOS को प्राइवेसी और सिक्योरिटी स्टैंडर्ड वाले संगठनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत तैयार किया गया है।

 

BharOS की खास बाते? –

BharOS गोपनीयता-केंद्रित होगा अर्थात् यह किसी भी third-party App को download करने की अनुमति नहीं देगा। आप Google के Play Store से App को install नहीं कर पाएगे क्योकि इसका अपना प्राइवेट App Store (PASS) भी होगा।

PASS उसी Apps को पेश करेगा जो संगठन के security और Privacy Standard को पूरा करते हैं। BharOS नो डिफॉल्ट ऐप्स (NDA) के साथ आएगा, जो users को PASS से अपनी पसंद के Apps download करने की सुविधा देगा।

BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले device को नेटिव ओवर-द-एयर (NOTA) update मिलेगा अर्थात्  update Automatically Smartphone पर download हो जाएंगा, इस कारण users को update को install और लागू करने की जरूरत नहीं है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम users को उन App पर अधिक कंट्रोल देता है, जो उनके device में हैं।

 

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment