Top 5 Best Screen Recording karne wala app – स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप

Rate this post

Screen recording karne wala app – आज के समय में youtube पर gaming और Tutorial Video की लोकप्रियता काफी बढ़ रही तो लोग अपने मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड करके उस video को शेयर करते है। अगर आप भी अपने मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके उससे अच्छा video बनाना चाहते है आपको सबसे पहले एक अच्छे Screen Recording App को आवश्यकता होगी। 

आज हम आपको screen recording karne wala app के बारे में बताने वाले है जिससे आप उन ऐप से screen record यूट्यब वीडियो बना सकते है और इसके अलावा live streaming भी कर सकते है।

Screen Recording karne wala app - स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप
Screen Recording karne wala app – स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप

वैस playstore पर बहुत सारे Screen Recorder App है लेकिन सभी hd screen recording app नही है। आप भी आपने मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड करके उससे video बनाना चाहते तो आपको बिना वॉटरमार्क और hd video recorder app की आवश्यकता होगी ताकि आप बिना वॉटरमार्क या लोगो वाली विडियो को रिकॉर्ड कर सके। अगर आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ….

 

Screen Recording karne wala app – स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप

 

Mobizen Screen Recorder App –

Mobizen सबसे अच्छा screen recording karne wala app है जिसकी काफी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की 2016 में इस ऐप ने सबसे अच्छा ऐप का Award भी जीता था। इस आप एक Premium Screen Recording App भी कह सकते है। इस ऐप में आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के सभी जरूरी फीचर्स मिलते है और इस ऐप में आप 60fps के साथ 2K Regulation में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते है। 

स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप
स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप

इसमे किसी भी तरह का watermark देखने को नही मिलता है और अगर आप चाहे तो अपना watermark इसमे लगा सकते है। इसमे आपको video की quality के लिए भी काफी विकल्प मिलते है जिससे आप अपने अनुसार Video की Quality का चुनाव कर सकते है। Mobizen App में आपको video editing का भी premium tools मिलता है जिससे आप Intro, Outro के अलावा BGM, Cut और Screen Capture भी कर सकते है। 

Mobizen Screen Recorder App Detail –

Screen Recording karne wala appMobizen Screen Recorder
Rating4.2 Star
Downloads100M+
Application Size35 MB

 

Screen Recorder Video Recorder – Screen Recording Apps

स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप में Screen Recorder Video Recorder App भी पॉपुलर है क्योकि यह Screen Recording करने के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप्लीकेशन है। इस applications में आपको watermark या app का logo देखने को नही मिलता है जो इस app को बहुत खास बनाता है। इसमें आप 240p से लेकर 1080p, 60fps और 12Mbps तक कि quality में screen record कर सकते है।

Screen Recorder Video Recorder - Screen Recording Apps
Screen Recorder Video Recorder – Screen Recording Apps

Screen recording के अलावा अगर आप record किए गए video को edit करना चाहते है, तो वह भी कर सकते है क्योकि इसमें आपको video edit करने का विकल्प भी मिलता है। इसके अलावा record किए हुए video को edit कर fast या slow भी कर सकते है और अगर वीडियो को Mp3 मे convert करना चाहते है तो वह भी कर सकते है। इसमें आपको काफी सारे filters, effects और music भी लगाने को मिलते है।

Screen Recorder Video Recorder App Detail –

Screen Recording karne wala appScreen Recorder Video Recorder
Rating4.5 Star
Downloads100M+
Application Size53 MB

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Screen Recorder – XRecorder

Screen Recorder XRecorder app सबसे अच्छा स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप है क्योकि इसको बहुत लोग इस्तेमाल करते है और रेटिंग भी काफी अच्छी है। इस ऐप से स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते समय आप Sound Mute, Mic Voice, Internal Voice साथ में रख सकते है यानि इसमें internal और External Audio लगा सकते है। इसके अलावा आपको इसमें Recording का Sound काफी clear मिलता है। 

Screen Recorder App
Screen Recorder App

अगर आप High Quality में screen recording करना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए सबसे अच्छा है। स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते समय अगर आप अपना फेस रिकॉर्डिंग भी उसमें लगाना चाहते है तो वह भी लगाने का विकल्प इसमें मिलता है।

Screen Recorder app मे आपको video editing का Tools भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके आप video की speed बढ़ा सकते है,  crop, rotate, stream कर सकते है। अगर आप Screen Record करते समय screenshot लेना चाहते है, तो वह भी आप सिर्फ एक क्लिक में ले सकते है। इसके अलावा इस applications में आपको watermark या app का logo देखने को नही मिलता है।

XRecorder App Detail –

Screen Recording karne wala appScreen Recorder – XRecorder
Rating4.7 Star
Downloads100M+
Application Size17 MB

 

Screen Recorder – Vidma

स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप की लिस्ट इस ऐप का भी नाम आता है क्योकि इस ऐप में आपको काफी सारे स्क्रीन रिकॉर्डिंग से जुड़े फीचर्स मिलने वाले है। इस ऐप में आप बिना किसी रुकावट के 1080p, 60fps में अपने video को record कर सकते है। अगर आप video में sound record नही करना तो इस app की सेटिंग्स में जाकर उसे भी बंद कर सकते है।

इस ऐपन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ-साथ face cam record भी कर सकते है। यह ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है क्योकि इसमे आपको काफी सारे shortcuts मिलते है। स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते समय आपको अगर किसी पॉइंट को highlight करना है, तो आप ब्रश टूल्स का इस्तेमाल करके highlight कर सकते है। इसमें आप recording करते समय recording window को hide कर सकते है और वीडियो रिकॉर्ड करते समय स्क्रीनशॉट भी ले सकते है।

अगर आप गेमिंग करते समय स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना चाहते है, तो यह ऐप आपके लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि यह स्पेशल गेमिंग के लिए बनाया गया है। इसके अलावा वीडियो में  एडिटिंग करने के लिए एक अच्छा सा एडिटिंग टूल्स भी इसमें देखने को मिलता है।

Screen Recorder Vidma App Detail –

Screen Recording karne wala appScreen Recorder – Vidma Video Studio
Rating4.6 Star
Downloads50M+
Application Size26 MB

 

AZ Recorder – screen recording करने वाला apps

Screen recording karne wala app के मामले में AZ Recorder App बहुत शानदार है। इस ऐप से आप 16fps के साथ 1920×1080 Resolution की Quality में Screen Recording कर सकते है और इसके अलावा इसमें आपको 16 mbps की Video Quality मिल जाती है।

AZ Recorder - screen recording करने वाला apps
AZ Recorder – screen recording करने वाला apps

इसमें आप High Quality Video तो रिकॉर्ड कर ही सकते है, इसके अलावा Sound की Quality भी आपको काफी अच्छी मिलती है। इस ऐप में आपको Crop Video, Edit Music, Cut Middle, Trim Video जैसे features मिल जाते है। इस ऐप में आपको इसमे video editing का tool भी मिलता है, साथ ही Image editing का tool भी मिलता है। 

AZ Recorder App Detail –

Screen Recording karne wala appScreen Recorder – AZ Recorder
Rating4.4 Star
Downloads50M+
Application Size22 MB

 

Screen Recorder+Video Recorder (Super Screen Recorder App) –

इस स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप को Super Screen Recorder App के नाम से जाना जाता है। इस ऐप में आपको काफी सारे फीचर्स मिलते है। इसके अलावा screen record किए गए video को आप काफी आसानी से edit भी कर सकते है। इसमें वीडियो को trim, rotate, crop और compress भी कर सकते है। 

इसमें screen recording भी High Quality मे कर सकते है और screen recording के साथ आप voice dubbing भी कर सकते है। इस ऐप की मदद से आप वीडियो को GIF में बदल सकते है, वीडियो में Music Add कर सकते है और वीडियो को Compress भी कर सकते है। इस ऐप से स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने पर वीडियो पर watermark या app का logo नहीं आता है।

Super Screen Recorder App Detail –

Screen Recording karne wala appScreen Recorder+Video Recorder
Rating4.5 Star
Downloads10M+
Application Size31 MB

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Screen Recording karne wala app के बारे में जाना है। हमने आपको बेस्ट 5 स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप के बारे में बताया है, अगर आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment