Content writing se paise kaise kamaye – कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए (Best 10 Tips)

5/5 - (3 votes)

content writing se paise kaise kamaye – Content Writing एक बहुत बड़ी कला है जिसमे अपने विचारो को शब्दों के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। कंटेंट लिखकर पैसे कमाना कोई बहुत बड़ी बात नही है, यह काम आप भी आसानी से कर सकते हैं लेकिन कई बार जिन लोगो के पास लिखने की कला होती है वे भी इस काम को नही कर पाते है क्योकि वे लोग उस सही जगह नही पहुच पाते है जहा पर वे अपनी Content Writing की कला अर्थात् कंटेंट को लिख कर पैसे कमा सके।

अगर आप भी content writing se paise kaise kamaye के बारे में सोच रहे हैं तो मै आपको बता दू की सबसे पहले आपको कंटेंट कैसे लिखते हैं के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योकि कोई भी internet पर किसी भी चीज को सर्च करता है तो उसे quality content ही चाहिए होता है। आप किसी भी Blog Website पर आर्टिकल लिख सकते है क्योकि बहुत सारे ऐसे blogger है जो content writer को hire करते है और अपनी Blog Website पर content लिखवाते है। Blog Website के अलावा बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म मौजुद है जहा पर आप content लिख कर पैसे कमा सकते है। 

content writing se paise kaise kamaye
content writing se paise kaise kamaye

कंटेंट राइटिंग एक ऐसा काम है जो आज के समय में काफी ज्यादा चलता है तो आप खुद की Blog Website पर article लिखकर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करने के कई सारे तरीके हैं जिनके बारे में हम आपको डिटेल में बताने वाले तो आइए content writing se paise kaise kamaye के बारे में जानते हैं।

 

Content writing se paise kaise kamaye – कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए

कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के अनेक प्लेटफार्म जिनके बारे में हम आपको बताएगे कैसे आप उन platform की मदद से कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते है।

  • Guest Post करके content writing से पैसे कैसे कमाए
  • दूसरे के Blog पर Content Writing करके पैसे कमाए 
  • Blogging से आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाये
  • Freelancers यानि Freelancing Content Writing करके पैसे कमाए
  • Quora पर Content Writing करके पैसे कमाएं
  • Content Writing Agency खोलकर पैसे कमाए
  • Social Media पर Content Writing करके पैसे कमाए
  • Facebook पर Content Writer करके पैसे कमाए
  • Content Writer Course बनाकर पैसे कमाए
  • Content Writing Job करके कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए
  • News Website से पैसे कमाए 

 

Guest Post करके कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए –

अगर आप आर्टिकल लिखने अर्थात् Content Writing में माहिर हैं तो आप Guest Posting करके भी पैसे कमा सकते है और यह content writing se paise kaise kamaye के तरीको में से सबसे आसन भी है।

जब आप अपने आर्टिकल को किसी और के website पर लिखते है तो उसे Guest Posting के से नाम से जाना जाता है। कई सारी ऐसे वेबसाइट हैं जो Guest Posting के लिए पैसे देती हैं और कई ऐसी वेबसाइट भी है जो Guest Posting के लिए कोई भी पैसे नही देती हैं।

अगर आप यूनिक कीवर्ड खोज सकते है और यूनिक कंटेंट लिख सकते हैं तो आप किसी भी website के लिए content लिखकर वेबसाइट के मालिक से अच्छे पैसे चार्ज कर सकते है। इस कार्य को करने के लिए आपको यूनिक कंटेंट लिखना आना चाहिए। 

 

दूसरे के Blog पर Content Writing करके पैसे कमाए –

अगर आप अपना खुद का Blog नहीं बनाना चाहते हैं तो आप किसी दूसरे के Blog पर कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे Blogger हैं जिनको ज्यादा टाइम नहीं मिलता है कंटेंट राइटिंग करने के लिए या उनकी कई Blog Website होती जिस कारण उन्हें ब्लॉग पर कंटेंट लिखने के लिए अच्छे कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है आप भी ऐसे किसी ब्लॉगर से कनेक्ट होकर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको किसी भी Blogger से contect करना है तो आप उस Website के Contact Us पेज में उस Blogger की ईमेल आईडी होती है जिससे आप उस website के owner से बात कर सकते हैं। आप उनसे उन्हें किस तरह का अपने ब्लॉग पर आर्टिकल चाहिए के बारे में और पैसे के बारे में बात कर सकते है, इसके आलावा आपका जो भी सवाल हो वह उनसे पूछ सकते हैं।

 

Blogging में content writing kar ke paise kaise kamaye –

content writing se paise kaise kamaye के तरीको में ब्लॉगिंग से आप भी लाखो रूपये कमा सकते है क्योकि online money making का सबसे अच्छा तरीका ब्लॉगिंग को ही माना जाता है। Blogging मे भी आपको कंटेंट ही लिखना होता है लेकिन इसमे आपको और भी बहुत सारी चीजो की जरुरत होती है।

Blogging के लिए सबसे पहले आपके पास खुद का Blog Website होना जरुरी है फिर ताकि आप उस पर आप कंटेंट लिख सके। अपनी website पर content लिखने के लिए आपको SEO का भी Knowledge होना चाहिए।

खुद का Blog Website बनाने के लिए लेख लिखने की कला होना काफी नही है इसके लिए आपको Technical Knowledge की भी जरुरत होती है जिससे आप अपनी Website को manage कर सके। आपके पास web design & development का knowledge है और साथ मे content writing की भी कला है तो आप Blogging से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपके पास web design & development का knowledge नही है तो आप दुसरे से वेबसाइट बनवाकर और कुछ चीजे सिखकर और उस वेबसाइट पर कंटेंट लिख कर पैसे कमा सकते हैं।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Freelancers से पैसे कमाए –

Freelancers content writing करके भी आप पैसे बना सकते है। freelancers करेंगे तो आप अच्छा पैसे कमा सकते हैं Freelancing में आपको इंडिया के बाहर से ऑर्डर आएगे तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप freelancers बन कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इंग्लिश भाषा आनी चाहिए। हिंदी और अन्य भाषा में आप freelancers content writing करते है तो आपको कम पैसे मिलते है जबकि इंग्लिश और स्पेनिश जैसी भाषाओ में आपको content writing के अच्छे खासे पैसे मिलते है।

Freelancers से पैसे कमाने की कोई सारे तरीके हैं जिनमे आप blogger या Company जो आपसे कनेक्ट है उसके लिए content writing कर सकते है। इसके आलावा आप freelancing website जैसे Fiverr, Upwork, Toptal, People Per Hour, Freelancer.com, Jooble, SimplyHired आदि पर अपनी प्रोफाइल बनाकर freelancers content writing कर सकते है। 

 

Quora से पैसे कमाएं –

अगर आप content writing se paise kaise kamaye के बारे में सर्च कर रहे है तो Quora भी पैसे कमाने का एक जबरदस्त जरिया है। Quora एक application और website भी है इसलिए आप जिस तरह से चाहे उस तरह से इसको उपयोग कर सकते हैं। Quora पर आप भी कंटेंट राइटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आपको जिस भी topic के बारे में जानकारी है उसके बारे में Quora पर कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं। Quora पर आपके followers बढ़ेंगे तो उन followers के माध्यम से कई सारे तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं। Quora पर आप अपने account या id को monetize करके भी पैसे कमा सकते है और इसके अलावा कई सारे और भी तरीके हैं Quora से पैसे कमाने के जिनसे आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

 

Content Writing Agency खोलकर पैसे कमाए –

अगर आपको अच्छा Content लिखना आता है और आपके पास काफी सारे लोग हैं जो Content Writing कर सकते हैं तो आप एक Content Writing Agency खोल सकते है। आप एक टीम बनाकर भी Content Writing करा सकते हैं और जिन लोगो को Content की जरूरत है उन्हें Content दे सकते हैं। content writing se paise kaise kamaye के तरीको में Content Writing Agency से आप एक अच्छी कमाई कर सकते है। 

अगर आप Content Writing Agency खोले तो आप वहां पर हर language में Content Writing का कार्य करवाए ताकि आपके पास ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट्स आए तो आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए और जो लोग आपसे जुड़कर कंटेंट राइटिंग का काम कर रहे हैं वे भी अच्छे पैसे कमा सकें। अगर आप Content Writing का कार्य अच्छे से जानते है और टीम को manage कर सकते है तभी Content Writing Agency खोले ताकि आपको कोई भी परेशानी ना हो।

 

Social Media पर Content Writing करके पैसे कमाए –

बहुत सारे social media apps है जिस पर कंटेंट राइटिंग करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप social media पर कंटेंट राइटिंग करेंगे तो आपका पेज या ग्रुप होगा उसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं।

जैसे-जैसे आपके पेज या ग्रुप पर followers बढ़ते जाएगे वैसे ही आप कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर आप कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो पेज को एक यूनिक नाम दे और उस पेज पर ऐसा कंटेंट डाले जिसकी लोगों में ज्यादा डिमांड हो यानि जिसे लोगों ज्यादा पढ़ना पसंद करते है। 

 

Facebook पर Content Writer करके पैसे कमाए –

अगर आपके पास facebook page या group है तो फेसबुक में कंटेंट राइटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास  facebook page या group नहीं है तो आप page या group बना सकते हैं और उसके बाद इसके जरिए पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक पर कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए की बात करें तो अपने facebook page या group पर जिस टॉपिक में आपको अच्छी नॉलेज है उस पर कंटेंट राइटिंग करे ताकि अच्छा कंटेंट ज्यादा लोगों के पास जाएगा तो आपके facebook page या group में ज्यादा लोग ज्वाइन होंगे। 

आप अपने फेसबुक पेज या ग्रुप के जरिए affiliate marketing करके, sponsor post और ads के जरिए पैसे कमा सकते है इसके अलावा page या group में ज्वाइन होने के पैसे ले सकते है। facebook एक बहुत बड़ा platform है जिसमें आप कई सारे तरीको से पैसे कमा सकते है। 

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Content Writer Course बनाकर पैसे कमाए –

अगर आप content Writing में अच्छे है तो आप Content Writer Course बनाकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है। किस तरह से कंटेंट राइटिंग करना है और कैसे करना है और कैसे इसके जरिए कमाई करे जैसी अनेक बातों को उस कोर्स में रख सकते हैं और वहां से कमाई कर सकते हैं।

आप उस course को अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिए जिस व्यक्ति को कंटेंट राइटिंग कोर्स की जरूरत है अर्थात् जो जानना चाहता है की किस तरह से कंटेंट राइटिंग की जाती है उसे  course बेच सकते हैं और वहां से कमाई कर सकते हैं।

 

Content Writing Job करके पैसे कमाए –

अगर आप Content Writing Job करना चाहते हैं तो आपको अच्छा content लिखना आना चाहिए क्योकि आप जितना अच्छा कंटेंट लिख पाएंगे उतने बेहतर तरीके से जॉब कर पाएंगे और अच्छे पैसे कमा पाएंगे।

आप किसी कंपनी के लिए कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं इसके अलावा आप फेसबुक ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं जहाँ पर कई कंटेंट राइटर होते हैं जो काम ढूंढते रहते हैं। आप जिस तरह का काम ढूंढ रहे हैं उस तरह के ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं और वहां से कंटेंट राइटिंग की जॉब ले सकते हैं। 

इसके अलावा किसी कंटेंट राइटिंग एजेंसी से सम्पर्क करके उनसे काम ले सकते हैं और कंटेंट राइटिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आप किसी website के लिए डायरेक्ट काम करना चाहते है तो आपको जो Blog पसंद आता है उसके content us page पर जाकर उसे ईमेल कर सकते हैं। आप किसी website के लिए अच्छा कंटेंट लिखते तो आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

 

News Website से पैसे कमाए –

अगर आप न्यूज़ वेबसाइट पर कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कई सारी न्यूज़ वेबसाइट मिल जाती हैं जहाँ पर आप अकाउंट बना सकते हैं और न्यूज़ लिखकर पैसे कमा सकते हैं। न्यूज़ वेबसाइट में आपको current news पर आर्टिकल लिखना होता है। आपके आर्टिकल जितने ज्यादा पॉपुलर होगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा। आप न्यूज़ की किसी एक केटेगरी में सबसे अच्छा आर्टिकल लिखते है तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

  • NewsDog एक न्यूज़ ऐप है जहाँ आप न्यूज़ पढ़के भी पैसे कमा सकते है और न्यूज़ कंटेंट लिखकर भी पैसे कमा सकते है।
  • UCNews पर भी आप अपना कंटेंट लिख कर पैसे कमा सकते है। इसमें आप हेल्थ, टेक, फुड जैसे टापिक्स पर लेख लिखकर पैसे कमा सकते है।

 

Content writing करने के लिए क्या-क्या चाहिए? –

अगर आप content writing se paise kaise kamaye के बारे में जान गए है तो अब कंटेंट राइटिंग करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए, अगर आपके पास ये सब चीजें है तो आप कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं। चलिए जानते है Content writing करने के लिए क्या-क्या चाहिए – 

  • Laptop, Computer या Mobile Phone होना चाहिए।
  • Internet connection.
  • अच्छा कंटेंट लिखना आना चाहिए।
  • content writing में आपको जितना अच्छा experience होगा उतना अच्छा आप कंटेंट लिख पाएंगे।
  • अगर किसी Blog Website के लिए content writing कर रहे हैं तो आपको SEO के हिसाब से कंटेंट लिखना आना चाहिए।
  • आप जिस भी platform के लिए कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं तो उसके हिसाब से Optimize Content लिखना आना चाहिए।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको content writing se paise kaise kamaye के बारे में बताया है और Content writing से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानकारी भी उपलब्ध करवाई है। हमने content writing se paise kaise kamaye के सभी तरीको के बारे में अच्छे से बताया है। अगर आपको कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के इन बताए गए तरीको  से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है की आपको यह content writing se paise kaise kamaye आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके और पैसे कमा सके। धन्यवाद !

 

FAQ – Content Writing Kar Ke Paise Kaise Kamaye

Q.1 Article Writing से कितना पैसा कमा सकते है?

Ans. Article Writing से पैसा कमाने का कोई Limit नहीं है आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही अच्छा पैसा कमा पाएंगे। अगर आप freelancing करे और अच्छे से article writing का कार्य करेंगे तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसके अलावा यह काम आप कहीं से भी कर सकते हैं।

Q.2 क्या आप कंटेंट राइटिंग से अमीर बन सकते हैं? 

Ans. जी हां, कंटेंट राइटिंग से अमीर बना जा सकता है और ऐसे कई सारे लोग हैं जो कंटेंट राइटिंग को एक बिजनेस की तरह मानते है। कई लोगों आर्टिकल राइटिंग एजेंसी खोलकर काफी अच्छा पैसा कमाते है।

Q.3 कंटेंट राइटर कितना कमा सकते हैं?

Ans. कंटेंट राइटर content writing करके अच्छा पैसा कमाते है यह आपके लिखने की कला पर निर्भर करता है आप कैसे आर्टिकल लिखते है। कंटेंट राइटर लाखो से करोड़ो रूपये content writing से कमाते है।

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment