Bing Search Engine Se Paise Kaise Kamaye – माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 के साथ एक नया ब्राउसर भी लॉन्च किया लेकिन google और Mozilla के कारण ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। Edge Browser के प्रति users को आकर्षित करने के लिए कंपनी एज ब्राउसर का इस्तेमाल करने वाले user को Pay करेगी।
आज हम एक नया पैसे कैसे कमाए के ऊपर आर्टिकल लेकर आए है जिसमें हम आपको बताएगे की Bing Se Paise Kaise Kamaye और आप भी Bing Search Engine से पैसे कमा सकते हैं। हमने आपको बिंग से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताएगे जिससे आप भी आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं, तो चलिए जानते है इसके बारे में …..
Bing Search Engine Se Paise Kaise Kamaye – बिंग सर्च इंजन से पैसे कैसे कमाए
बिंग सर्च इंजन से पैसे कैसे कमाए में इन तरीके से आप आसानी से Bing Search Engine से पैसे कमा सकते हो –
Bing Reward Program से पैसे कमाए –
Bing Rewards को Bing ने साल 2010 में लांच किया था जिसका मुख्य उद्देश्य user को Bing Search Engine का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना था। प्रारम्भ में Bing ने इस प्रोग्राम को कुछ चुने हुए देशों में ही लांच किया था लेकिन बाद में Bing ने इसका विस्तार किया और अब भारत के लोग भी Bing Reward Program के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। Bing Rewards को पहले Microsoft Rewards के नाम से जाना जाता था लेकिन 2016 के बाद इसे Bing Reward के नाम से जाना जाता है।
Bing Reward के साथ यूजर Bing Search Engine का उपयोग करके Search करने, नए Feature को चेक करने तथा अन्य कार्यों के लिए क्रेडिट अर्जित करते हैं। आप भी अपने Bing Reward Account में Sign In करके किसी भी डिवाइस पर Bing Search Engine का उपयोग करके क्रेडिट अर्जित कर सकते हैं।
Bing Reward से प्राप्त किये गए क्रेडिट का उपयोग आप Microsoft Gift Card, Amazon Gift Card, Starbucks Gift Card के रूप में कर सकते हैं। Bing Reward प्रोग्राम से क्रेडिट अर्जित करने के लिए सबसे पहले आपको Bing Reward Program को Join करना होगा।
Bing Reward Program ज्वाइन कैसे करें –
Bing Reward Program को Join करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –
- Bing Reward से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Microsoft Account होना चाहिए इसलिए सबसे पहले आप एक Microsoft Account बना ले और उसके बाद Microsoft Edge का इस्तेमाल करना आरम्भ कर दे।
- Welcome Page पर आपको Quiz और कुछ सवाल-जवाब देखने को मिलेंगे जिनसे आप तुरंत 100 क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं। अधिक अंक अर्जित करने के लिए Microsoft को Default Search Engine के रूप में सेट कर सकते हैं।
- इसके बाद Reward Page पर जाए जहाँ पर आप देख सकते हैं कि आपके कितने अंक हैं। यहाँ पर भी आपको Task मिलेंगें जिन्हें पूरा करके आप Point बना सकते हैं।
- जैसे-जैसे आप अधिक Point प्राप्त करते हैं तो आपका Level भी बढ़ता हैं और जितने अधिक लेवल पर आप पहुँचते हो आपको Task को पूरा करने के अधिक Point मिलते हैं।
- जब आपके पास अधिक Point हो जाते हैं तो आप उन्हें विभिन्न Gifts के रूप में Redeem कर सकते हैं।
Bing Reward प्रोग्राम से अधिक पॉइंट कैसे प्राप्त करें –
- Bing Search – जब भी आप Bing Search Engine पर कुछ भी ऑनलाइन Search करते हैं तो आपको कुछ Point मिलते हैं।
- Quiz – Microsoft Edge पर आप Quiz में भाग ले सकते हैं और सवालों का सही जवाब देकर पॉइंट प्राप्त कर सकते है।
- Invite Friend – आप अपने दोस्तों को Bing Reward प्रोग्राम में Invite करके भी पॉइंट बना कर सकते हैं।
- Mobile Search – आप अपने mobile में माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में Sign In कर सकते हैं और प्रत्येक Search का 2 पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।
- Bing Reward Dashboard – अगर आप रोजाना Bing Reward Dashboard को Check करते रहें आपको यहाँ कुछ best offer मिलेंगें, जिनसे आप अधिक पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े –
- Online पैसे कमाने का तरीका
- Youtube से पैसे कैसे कमाते है?
- Mobile से Dollar कमाने वाले Apps
- Google से पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष –
आज हमने आपको Bing Search Engine Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी है और एक ऐसे तरीके के बारे में बताया है जिसके द्वारा आप आसानी से Bing Search Engine से पैसे कमा सकते हैं। आप भी Bing Reward प्रोग्राम से आसानी से पॉइंट बना सकते हैं और उन्हें Redeem भी कर सकते हैं। अगर आपको बिंग सर्च इंजन से पैसे कैसे कमाए की यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करे। धन्यवाद !