Youtube से पैसे कैसे कमाते है – आप Youtube से कितने पैसे कमा सकते हो | Top 4 Tricks Earn Money from Youtube

5/5 - (1 vote)

Youtube से पैसे कैसे कमाते है – दोस्तों आज के समय में हर कोई यह जानना चाहता है की “Youtube से पैसे कैसे कमाते है” इसलिए आज मैं आपको इसके बारे में पूरी Details से बताउगा। आप सभी को पता होगा Youtube एक Video Sharing Platform है। जहाँ हर रोज लोग लाखो Video Upload करते है। और आप भी खुद का channel बनाकर Video Upload कर सकते है, और यहां से अच्छा पैसा कमा सकते है। 

Youtube से पैसे कैसे कमाते है
Youtube से पैसे कैसे कमाते है

 

Youtube से पैसे कैसे कमाते है (How to Earn Money from Youtube) –

अगर आप Youtube Channel बनाकर पैसा कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास एक Mobile Phone और Internet Connection होना जरूरी है, जो कि अभी हर किसी के पास आसानी से उपलब्ध होता है। अगर आपके पास ये सभी चीजे Available है, तो आप अपना चैनल बना सकते है।

आज के समय मे आप एक Channel बना लेते है, तो आप आगे चलकर एक Successful Youtuber बन पाओगे और आप भी Youtube से पैसे कमाने लगोगे। लेकिन इसके लिए आपको अपने Channel पर अच्छी Content डालने होंगे और जिससे लोग आपकी Video को पसंद करे और आपके Channel Subscribe कर ले।

Channel Subscribe करने का फायदा यह होता है, की जब भी आप कोई Video channel पर Publish करते हो तो उसका Notification आपके Subscriber तक भेज दिया जात है, जिससे आपके Channel पर अच्छे Views आते है। इसलिए आप अपना खुद का Channel किसी भी Topic पर बना सकते है, लेकिन आप अपने Subscriber को सही और अच्छी Content के बारे में जानकारी दे।  

 

आप Youtube से कितने पैसे कमा सकते हो और कैसे –

अगर बात करे Youtube से कितनी कमाई होती है, तो मैं आपको बता दु की किसी भी Youtuber की कमाई Fix नही होती है। यह आपके Channel पर आने वाले Views पर निर्भर करता है। आपके Channel पर जितना ज्यादा Views होंगे उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हो। तो चलिए जानते है की Youtube से पैसे कैसे कमाते है और वो कौन-कौन से तरीके है जिनके जरिए आप Youtube से पैसे कमा सकते है।

Google Adsense से कमाए पैसे –

अगर आप Youtube को इस्तेमाल करते होंगे, तो आपने कभी न कभी Advertisement को देखा होगा, जो वीडियो सुरु होने से पहले और बीच मे Ad दिखाता है। यही Ad आपके Video पर दिखने लगेंगे तब आपके Google Adsense से पैसे आने शरू हो जाएंगे।

अपने Video पर इस तरह के Advertisement लाने के लिए आपको Youtube की Policy को Follow करने होंगे। जिसमे आपको 1k subscriber और 4000 हजार घंटे का Watch Time पूरा करना होगा।

जब आप इतना कर लेते है, तब आपका Channel Monetization Enable हो जाता है। और आपके Video पर Ad आने शरू हो जाते है। अब आपके Videos पर जितने ज्यादा Views आएंगे तो आप उतना ज्यादा पैसे कमाओगे।

 

Affiliate Marketing से कमाए पैसे –

अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में ज्यादा जानकारी नही है, तो मैं आपको सरल भाषा में बता दु की  किसी समान को बेचकर Commision कमाना Affiliate Marketing कहलाता है।

आज के समय मे सभी Youtuber Affiliate Marketing से अच्छा पैसा कमाते है। क्योंकि पैसे कमाने के तरीके में Affiliate Marketing सबसे Trend में चल रही है। अगर आप भी इसी तरह से पैसा कमाना चाहते है, तो खुद का Affiliate Program बनाकर पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको Amazon, Flipkart जैसे Sites पर अपना Affiliate Account बना लेना है। जब आप Affiliate Account बना लेते है, तब आप वो Product को Select कर ले, जो आपको बेचना है।

फिर आपको वहां से Product का Affiliate link मिलेगी, जिसे Copy करके अपने Youtube Platform और सभी Social Media पर Share करेंगे। जब कोई भी व्यक्ति आपके Link पर Click करके आपके Product को खरीदेगा तो आपको उसका Profit मिलेगा।

 

Sponsorship से कमाए पैसे –

अगर आप किसी Company का Product Promote यानी अपने Subscriber को बताते है, तो वो Sponsorship कहलाता है। जब आपके वीडियो पर ज्यादा Views आएंगे तब आपको बहुत सी Company Sponsorship के लिए बोलेंगी।

जिससे आप अपनी मर्जी के मुताबिक जितना चाहे उतना चार्ज ले सकते है। क्योंकि आज के समय मे Popular Youtuber एक – एक Sponsorship के 50 हजार तक चार्ज करते है।
तो आप इस तरह से किसी Company का सामान Promotion करके Sponsor के जरिये पैसे कमा सकते है।

 

Ebook, Course Sell करके पैसे कमाए –

अगर आपका Channel Blogging, या Eduction या ऐसे चीज़ से Related है, जहा उसका आप Course बना सको तो आप इसके जरिये भी अच्छा – खासा पैसा कमा सकते है।

बस आपको एक Premium Course बनाना है, जहा अच्छे से आपको लोगो को Guide करना है। और उस Course का Amount आप ₹200 से ₹500 तक रख सकते है। अगर आपके Course को 1000 लोग भी खरीद लेते है, तो आप अंदाजा लगा सकते हो आप कितना कमा लेगे। वैसे ही अगर आपके पास किताबे Ebook जैसे कोई खुद का समान है, तो अपने Channel के जरिये बेच सकते है।

 

Youtube पैसे कब देता है –

Youtube से पैसे कैसे कमाते है के बारे में जानने के बाद लोगो को यह सवाल काफी परेशान करता है की Youtube पैसे कब देता है लेकिन  मैं आपको बता दु की Youtube आपको पैसे नही देता है उल्टा आपसे पैसे लेता है, क्योंकि आप पैसे कमाने के लिए उनका Platform का इस्तेमाल करते है।

आपको पैसा Youtube नही बल्कि Google Adsense देती है। जिसे Youtube 45% अपने पास रखकर आपको 55% दे देती है जो आपके Adsense Account में सीधे चले आते है फिर वहां से आपके Bank Account में आ जाते है। लेकिन आपके Bank Account में पैसे तभी आएंगे जब आपके Adsense Account में $100 हो जाएंगे, जब आपको Google Adsense में $100 डॉलर हो जाते है, तब आपको हर महीने के 24 से 30 तारीख को Payment Bank में Receive हो जाएगी।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

तो दोस्तो आज हमने Youtube से पैसे कैसे कमाते है के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है। मैं उम्मीद करता हूं कि Youtube से पैसे कैसे कमाते है आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आप इसी तरह की ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी Site के साथ जरुर जुड़े और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें धन्यवाद ! 

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment