Youtube Shortcut Keys in Hindi – Youtube Keyboard Shortcuts

4.8/5 - (6 votes)

Youtube Shortcut Keys in Hindi – YouTube वर्तमान समय में एक बहुत बड़ा Online Video Sharing और Social Media Platform है। YouTube का इस्तेमाल सभी करते है लेकिन क्या आप Youtube Shortcuts Keys in Hindi यानि Youtube Keyboard Shortcuts के बारे में जानते है।

Youtube भी अपने users को shortcuts की सुविधा देता है जिससे आप इन शॉर्टकट की मदद से यूट्यूब का उपयोग आसान बना सकते है। हम सब जानते है कि Shortcuts Keys की मदद से कोई भी काम करना आसान हो जाता है, तो चलिए जानते है Youtube Shortcut Keys in Hindi  के बारे में….

Youtube Shortcuts Keys in Hindi
Youtube Shortcuts Keys in Hindi

 

Youtube Shortcut Keys in Hindi (Youtube Keyboard Shortcuts) –

YouTube में भी अपने कुछ Keyboard Shortcuts है, जिनका उपयोग आप Youtube Shortcut Keys की मदद से किसी वीडियो को Play, Pause, Forward, Backward, Speed Up/Down आदि करने के लिए कर सकते है।

आज हम आपके साथ इन्हीं कुछ खास शॉर्टकट्स के बारे में बात करने जा रहे है। अगर आप रेगुलर यूट्यूब का इस्तेमाल करते है तो आपके लिये इन शॉर्टकट्स को जानना बहुत जरुरी है। तो बने रहिये हमारे साथ। आप Laptop या Computer पर Youtube का इस्तेमाल करते है तो इन Shortcuts Keys की मदद से YouTube को स्मार्ट तरीके से use कर सकते है।

 

“I” Key –

YouTube Video को Mini Player में चलाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। अगर आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो open करते है और उसे Mini Player में चलाना चाहते है तो कीबोर्ड से “I” Button press कर दे। वीडियो Screen के right side में नीचे की तरफ Miniplayer में चलने लगेगा।

अगर आप वापस वीडियो को normal mode में लाना चाहते है तो फिर से “I” Button को प्रेस कर दे।

 

“T” Key –

YouTube Video को Cinema/Theater View में चलाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। अगर आप यूट्यूब वीडियो को Cinema/Theater View में देखना चाहते है तो अपने कीबोर्ड में “T” Button को press कर दे ऐसा करते ही वीडियो Cinema/Theater View में चलने लगेगा।

अगर आप वापस वीडियो को normal mode में लाना चाहते है तो फिर से “T” Button को प्रेस कर दे।

 

“F” Key –

अगर आप YouTube वीडियो को Full Screen पर देखना चाहते है तो “F” Button को दबाए दे और वीडियो को वापस normal mode में लाने के लिए “F” Button को फिर से दबा दे।

 

Space Button या “K” Key –

YouTube वीडियो को Play और Pause करने के लिए आप Space Button या “K” Button दोनों मे से किसी का भी उपयोग कर सकते है।

 

“L” Key –

YouTube पर Video को Forward करने यानि  वीडियो को 10 Second आगे बढ़ाने के लिए L Shortcuts Key का उपयोग किया जाता है। आप जितनी बार “L” Button को दबाएगे वीडियो उतनी ही बार 10-10 Seconds आगे बढ़ता जाता है।

 

“J” Key –

YouTube पर Video को  Backward/Reverse करने यानि  वीडियो को 10 Second पीछे करने के लिए J Shortcuts Key का उपयोग किया जाता है। आप जितनी बार “J” Button को दबाएगे वीडियो उतनी ही बार 10-10 Seconds पीछे हो जाता है।

 

Right Arrow Key –

Youtube Shortcut Keys in Hindi में आप Right Arrow Key को press करके वीडियो को 5 Second Forward अर्थात् आगे बढ़ा सकते है।

 

Left Arrow Key –

Left Arrow Key को press  करके आप वीडियो को 5 Second Backward/Reverse अर्थात् पीछे कर सकते है।

 

Up/Down Arrow Key –

YouTube पर Video की Volume को बढ़ाने और घटाने के लिए Up/Down Arrow Key का उपयोग किया जाता है। Up Arrow Key को दबाने पर वीडियो की Volume 5% बढ़ जाती है और Down Arrow Key को दबाने पर वीडियो की Volume 5% घट जाती है।

 

“M” Key –

Video की आवाज को Mute और Unmute करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। M key को press करने पर वीडियो की आवाज Mute हो जाएगी और दुबारा M key को दबाने पर Video के आवाज Unmute हो जाएगी।

 

1 to 9 Numbers Keys –

1 से 9 तक नंबर्स key को press करके आप वीडियो को 10% से 90% तक आगे-पीछे बढ़ा सकते है। अगर आप “1” प्रेस करते है तो वीडियो का 10% पार्ट jump चला कर जाते है इसी तरह आप “8” प्रेस करते है तो वीडियो का 80% पार्ट डायरेक्ट जम्प कर जाते है। 

 

Home या 0 Number Key –

YouTube पर Video के beginning में जाने के लिए अर्थात् वीडियो के शुरू में जाने के लिए आप Home key या 0 key किसी को भी दबाया सकते है।

 

End Key –

YouTube पर वीडियो के बिल्कुल अंत में जाने के लिए End Key को प्रेस कर सकते है।

 

“/” Key –

YouTube के Search Box की Shortcut Key “/” Button है। अगर आप यूट्यूब के सर्च बॉक्स में जाना चाहते है तो “/” Button को प्रेस कर दे।

 

“C” Key –

YouTube Captions and Subtitles को On/Off करने के लिए। अगर किसी वीडियो में Captions and Subtitles Use किए हुए है तभी यह Shortcut Key काम करती है।

 

Shift+N Key –

YouTube पर Next वीडियो पर जाने के लिए Shift+N Key को प्रेस कर दे जिससे आप अगले video पर चले जाएगे।

 

Shift+P Key –

YouTube पर Previous यानि पिछली वीडियो पर जाने के लिए Shift+P key को press करे। जब आप किसी Playlist में से कोई वीडियो चलाते है तभी इस Shortcut Key का उपयोग कर सकते है।

 

Shift+> Key –

YouTube वीडियो की स्पीड बढ़ाने के लिए Shift+> Shortcut Key को प्रेस किया जाता है। Video के Playback Speed को बढ़ाना हो तो Shift के साथ > Key को दबाए।

 

Shift+< Key –

YouTube वीडियो की स्पीड कम करने या घटाने के लिए Shift+< Shortcut Key को प्रेस करे। Video के Playback Speed को कम करना हो तो Shift के साथ < Key को दबाए।

इसके अलावा आप YouTube Player के किसी भी बटन पर जब mouse का कर्सर को ले जाते है तो आपको एक Shortcut Notification दिखाई देता है जिससे भी आप उस बटन की Shortcut Keys के बारे में जान सकते है। 

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको Youtube Shortcut Keys in Hindi के बारे में बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपको Youtube Keyboard Shortcuts यानि Youtube Shortcut Keys in Hindi का उपयोग करने से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको Youtube Shortcut Keys in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी अवश्य दे। धन्यवाद ! 

 

FAQ – Youtube Shortcuts Keys

Q.1 यूट्यूब में शॉर्टकट कैसे बनाएं?

Ans. यूट्यूब में प्लेयर के कुछ बटन पर कर्सर घुमाने पर, आपको उनके कीबोर्ड शॉर्टकट दिखेंगे तो उन शॉर्टकट कीज को दबाने से वे कार्य करते है। 

Q.2 कीबोर्ड से यूट्यूब पर कैसे सर्च करें?

Ans. कीबोर्ड से यूट्यूब पर सर्च करने की shortcut key “/” Button है, जिसे दबाने पर यूट्यूब का सर्च बॉक्स open हो जाएगा।

Q.3 youtube volume shortcut

Ans. YouTube पर Video/Audio की Volume को बढ़ाने और घटाने के लिए Up/Down Arrow Key का उपयोग करते है।

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment