RSCIT Exam Paper 31 January 2021 – RSCIT Exam Solved Paper | RSCIT 31 January 2021 Paper Question Answers

5/5 - (1 vote)

RSCIT Exam Paper 31 January 2021, RSCIT Exam Solved Paper, RSCIT 31 January 2021, Paper Question Answers, 31 January 2021 RSCIT Question Paper, RSCIT 31 January 2021 Paper, Rscit Old Paper, Rscit Previous Paper

 

आज हम आपके लिए लेकर आए है 31 January 2021 वो भी हल किया हुआ। 

कुल प्रश्नों की संख्या – 35 

समय – 1 घंटा 

अधिकतम अंक – 70

RSCIT Exam Paper 31 January 2021
RSCIT Exam Paper 31 January 2021

RSCIT Exam Paper 31 January 2021 – 

1. इनमें से कौनसा कम्प्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है?

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम

(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (A)

 

2. निम्न में से कौनसा भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लाँच किया गया है?

(A) Rupay

(B) Master

(C) Visa

(D) Maestro

Answer (A)

 

3. कम्प्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(A) स्टार्टिंग

(B) टर्निंग ऑन

(C) हाइबरनेटिंग

(D) बूटिंग

Answer (D)

 

4. निम्नलिखित में से कौनसा वेब ब्राउजर का उदाहरण है?

(A) गूगल क्रोम

(B) सफारी

(C) मोजिला फायरफॉक्स

(D) ये सभी

Answer (D)

 

5. GPS का पूरा नाम क्या है?

(A) गूगल प्ले स्टोर

(B) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम्

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (B)

 

6. कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की कुल संख्या है :

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 9

Answer (B)

 

7. माउस एक……….. है?

(A) Output Device

(B) Input Device

(C) Application Software

(D) Operating System

Answer (B)

 

8. MS PowerPoint में निम्नलिखित स्लाइड शो व्यू में स्लाइड्स को आगे नहीं बढ़ाएगा :

(A) माउस बटन

(B) स्पेस बार कुंजी

(C) Esc कुंजी

(D) Enter कुंजी

Answer (C)

 

9. निम्नलिखित में कौनसा सही है ?

(A) 1 KB = 1024 bytes

(B) 1 MB = 2048 bytes

(C) 1 MB = 1000 kilobytes

(D) 1 KB = 1000 bytes

Answer (A)

 

10. दो प्रकार की आउटपुट डिवाइस हैं:

(A) कीबोर्ड और माउस

(B) विंडोज 2000 और विंडोज NT

(C) फ्लॉपी डिस्क और सीडी

(D) मॉनिटर और प्रिंटर

Answer (D)

 

11. एक कीबोर्ड पर कैपिटल अक्षरों को के रूप में संदर्भित किया जाता है।

(A) Caps lock key

(B) Grownups

(C) Big guys

(D) Upper case letters

Answer (A)

 

12. MICR में, C का अर्थ है :

(A) Computer

(B) Code

(C) Colour

(D) Characters

Answer (D)

 

13. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए दूसरी कुंजी के साथ संयोजन में किस कुंजी का उपयोग किया जाता है?

(A) Control

(B) Function

(C) Space bar

(D) Arrow

Answer (A)

 

14. USB का फुल फॉर्म क्या है?

(A) यूनिवर्सल सीक्वेंस बस

(B) यूनियन सीक्वेंस बस

(C) यूनिवर्सल सीरियल बस

(D) यूनिवर्सल सीरियल क

Answer (C)

 

15. MS-Access 2010 में प्राथमिक कुंजी का उपयोग क्यों किया जाता है?

(A) यह सूचना की रिकवरी को तेजी से करता है क्योंकि एक प्राथमिक कुंजी स्वचालित रूप से अनुक्रमित

होती है

(B) प्राथमिक कुंजी का उपयोग करके रिकॉर्ड स्वचालित रूप से सम्मिलित किए जाते हैं

(C) यह एक तालिका में डुप्लिकेट डेटा के प्रवेश को बचाता है

(D) ये सभी

Answer (D)

 

16. वेब संसाधनों के लिए एक संदर्भ है जो कम्प्यूटर नेटवर्क और तंत्र को पुनः प्राप्त करने के लिए इसके स्थान को निर्दिष्ट करता है?

(A) हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल

(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर

(C) मोड्यूलेटर – डीमोड्यूलेटर

(D) डिजिटल सब्स्क्राइबर लाइन्

Answer (B)

 

17. Windows 10 में Snap Assist के क्या उपयोग है?

(A) स्नेप लेने के लिए

(B) स्क्रीन शॉट लेने के लिए

(C) एक स्क्रीन पर एक से अधिक विंडो रन करवाना

(D) ये सभी

Answer (C)

 

18. एक सर्च इंजन द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

(A) वेब क्राउलिंग / वेब स्पाइडर

(B) इन्डेक्सिंग

(C) सचिंग

(D) ये सभी

Answer (D)

 

19. नेटवर्क कनेक्शन डिवाइस का एक उदाहरण है:

(A) हब

(B) स्विच

(C) प्रोसेसर

(D) (A) और (B) दोनों

Answer (D)

 

20. URL किस Bar में Show होता है?

(A) Title Bar

(B) Status Bar

(C) Menu Bar

(D) Address Bar

Answer (D)

 

21. ई-मेल संप्रेषण में प्रयोग आने वाले BCC’ का विस्तारित रूप है :

(A) ब्लू कार्बन कॉपी

(B) ब्लाइंड कार्बन कॉपी

(C) ब्लैक कार्बन कॉपी

(D) बैक कार्बन कॉपी

Answer (B)

 

22. नेटस्केप नेविगेटर एक है।

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम

(B) कम्पाइलर

(C) ब्राउजर

(D) एंटी-वायरस प्रोग्राम

Answer (C)

 

23. वेब में एक साइट से दूसरे साइट पर जाने की प्रक्रिया कहलाती है:

(A) रोमिंग

(B) लिंकिंग

(C) नेविगेटिंग

(D) ड्राइविंग

Answer (C)

 

24. URL’ का विस्तारित रूप है:

(A) अनइन्टरप्टेड रिसोर्स लोकेशन

(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेशन

(C) यूनिफाइड रिसोर्स लोकेटर

(D) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर

Answer (D)

 

25. कौनसा प्रिंटर, कागज के ऊपर स्याही के छोटे-छोटे बिन्दुओं को अत्यंत तेजी से छिड़ककर डेटा या चित्रों को प्रिंट करता है?

(A) इंकजेट प्रिंटर

(B) लेजर प्रिंटर

(C) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

(D) ड्रम प्रिंटर

Answer (A)

 

26. पॉवरपॉइंट प्रस्तुति में डुप्लिकेट स्लाइड सम्मिलित करने के लिए किस कुंजी संयोजन का उपयोग किया जाता है?

(A) Ctrl + X

(B) Ctrl + N

(C) Ctrl + M

(D) Ctrl + Z

Answer (C)

 

27. किसी एमएस-एक्सेल सूत्र में संलग्न विस्तार के प्रारम्भ व अंत के सेल एड्रेस को के द्वारा पृथक् किया जाता है?

(A) सेमीकोलन (:)

(B) कोमा (,)

(C) फुल स्टॉप (.)

(D) कोलन (:)

Answer (D)

 

28. व्हाट्सएप (WhatsApp) का उपयोग किस कार्य में किया जाता है?

(A) वीडियो कॉल के लिए

(B) टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, दस्तावेज भेजने के लिए

(C) चैटिंग के लिए

(D) ये सभी

Answer (D)

 

29. निम्नलिखित में कौनसा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?

(A) SBI Buddy

(B) BHIM

(C) Paytm

(D) Credit Card

Answer (D)

 

30. निम्नलिखित में से कौनसा ऑप्शन e-mail फोल्डर में नहीं होता?

(A) Sent Mail

(B) Receive Mail

(C) Trash

(D) Spam

Answer (B)

 

31. अपने कम्प्यूटर में विभिन्न नेटवर्क कनेक्शन सेट करने के लिए आप निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करेंगे?

(A) माय नेटवर्क

(B) नेटवर्क एण्ड शेयरिंग सेंटर के

(C) वायरलेस नेटवर्क

(D) नेटवर्क सेट अप

Answer (B)

 

32. डीवीडी का विस्तृत रूप है :

(A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क

(B) डिजिटल वीडियो डिस्क

(C) डिजिटल वीडियो डेफिनेशन

(D) (A) और (B) दोनों

Answer (A)

 

33. एमएस-वर्ड में किन शॉर्टकट कीज (कुजियों) का प्रयोग फोंट साइज (आकार) को बढ़ाने हेतु प्रयोग किया जाता है?

(A) Ctrl + Shift + >

(B) Ctrl + Shift + D

(C) Ctrl + Shift ++

(D) Alt ++

Answer (A)

 

34. सोशल नेटवर्किंग साइट है:

(A) फेसबुक

(B) ट्विटर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (C)

 

35. वर्कशीट पर होरिजेंटल और वर्टीकल लाइनों को कहते है –

(A) सेल्स 

(B) शीट्स 

(C) ब्लॉक लाइन्स 

(D) ग्रिडलाइन्स 

Answer (D)

 

इन्हें भी पढ़े –

RSCIT Important Question in Hindi 

कंप्यूटर शब्दावली (Computer Shabdawali)

Computer Basic Shortcut Keys

MS Excel Shortcut Keys 

Computer part’s Full Form List 

RSCIT क्या है?

 

RSCIT Exam Paper 31 January 2021 के परीक्षार्थियों के लिए निर्देश –

  • प्रश्न-पुस्तिका को तब तक न खोलें जब तक आपसे कहा न जाये।
  • प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न हैं। परीक्षार्थी को सभी प्रश्नों को केवल दी गई OMR उत्तर-पत्रक पर ही हल करना है, प्रश्न-पुस्तिका पर नहीं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
  • प्रश्नों के उत्तर अंकित करने से पूर्व प्रश्न-पुस्तिका तथा OMR उत्तर-पत्रक को सावधानीपूर्वक देख लें। दोषपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने से छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी अन्य प्रकार की कमी हो, उसे तुरन्त बदल लें।
  • प्रश्न-पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भावित उत्तर है – (A), (B), (C) और (D) । परीक्षार्थी उन चारो विकल्पों में से एक सही उत्तर का चयन कर उसे OMR उत्तर-पत्रक में निर्देशानुसार चिह्नित करें। उत्तर को OMR उत्तर-पत्रक में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में निम्न प्रकार भरना है :

         उदाहरणार्थ :

         प्रश्न :

 

         अपठित उत्तर या ऐसे उत्तर जिन्हें काटा या बदला गया है, निरस्त कर दिये जायेंगे।

  • यदि परीक्षार्थी OMR उत्तर-पत्रक में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और OMR उत्तर-पत्रक को खाली छोड़ देता है, तो ‘शून्य’ अंक प्रदान किया जायेगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR उत्तर-पत्रक पर केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होंगे।
  • परीक्षार्थी को सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि वह अपने OMR उत्तर-पत्रक में पूर्व में दिए गए उत्तर को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का उपयोग नहीं करेंगे। यदि इस निर्देश की अवहेलना की जाती है तो परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या उसे परीक्षा में अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने से पूर्व OMR उत्तर-पत्रक (मूल प्रति) अनिवार्य रूप से कक्ष निरीक्षक के पास जमा करानी होगी तथा OMR उत्तर-पत्रक की कार्बन प्रति तथा प्रश्न-पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते हैं।
  • प्रश्न-पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR उत्तर-पत्रक पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें। पेन्सिल का प्रयोग न करें।
  • परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक, कैल्कुलेटर, पेजर तथा सैल्युलर फोन ले जाना तथा उसका उपयोग करना वर्जित है।
  • सभी प्रश्न द्विभाषिक हैं। यदि किसी प्रश्न-पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है, तो अंग्रेजी अनुवाद ही मान्य होगा।
About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment