Laptop क्या है – Laptop के प्रकार, Laptop के Components | What is Laptop in Hindi

5/5 - (1 vote)

Laptop क्या है?, क्या आपने कभी Laptop का इस्तेमाल किया है? यदि हां तब शायद आपको इसके विषय में जानकारी हो। लेकिन यदि नहीं तो घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानेंगे कि लैपटॉप क्या है और इसके मुख्य कॉम्पोनेंट्स क्या है? के बारे में जाने।

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के डिवेलपमेंट होने से इसने हमारे जीवन को बहुत ही इंप्रूव कर दिया है और अभी के generation के लोग इस टेक्नोलॉजी का सच में भरपूर फायदा उठा रहे हैं। आज के समय में इंसान पूरी तरह से टेक्नोलॉजी के ऊपर निर्भर है और अपने सभी काम इसी लेटेस्ट अवेलेबल मचिनेस और gadgets से ही पूर्ण कर रहे हैं। उदाहरण के लिए हम Cars, Planes, Trains का इस्तेमाल करते हैं लंबी दूरियां तय करने के लिए।

वही दूसरों के साथ communicate करने के लिए हम मोबाइल फोन या telephone का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अपने ऑफिस वर्क का या अपना कोई दूसरे काम को करने के लिए हम कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। वही डेस्कटॉप कंप्यूटर अब पुरानी बातें होने लगी है क्योंकि वह एक ही स्थान में रहती है और उसे एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में तकलीफ होती है। इसी समस्या को हल करने के लिए Laptop का आविष्कार किया गया।

ये Laptop और Tablets लोगों को Portability और Mobility के Features प्रदान करने लगे जिससे लोगों को अब Desktop के ऊपर ज्यादा निर्भर  नहीं रहना पड़ता है साथ में लैपटॉप का इस्तेमाल वो कंही और कभी भी कर सकते है। 

Laptop क्या है
Laptop क्या है

इसलिए आज मैंने सोचा कि क्यों न आप लोगों को लैपटॉप क्या है इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है और इसके फायदे क्या है जैसे बहुत सारी जानकारी प्रदान की जाए आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जिससे आपको भी कंप्यूटर की इस टाइप के विषय में जानकारी प्राप्त हो। तो बिना देरी के चलिए शुरू करते है और जानते है कि आखिर में यह लैपटॉप क्या है?, Laptop Full For , Laptop का इतिहास, Laptop के प्रकार और Laptop के Components के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े…

 

Laptop क्या है? (What is Laptop in Hindi) –

Laptop एक छोटा पोर्टेबल निजी कंप्यूटर होता है, जिसके दो भाग होते हैं जो आपस में एक कब्जे के सारे जुड़े होते हैं। ऊपर वाले भाग में स्क्रीन होती है तथा नीचे वाले भाग में अन्य कंप्यूटिंग उपकरण जुड़े रहते हैं। इसका डिजाइन Clamshell Form Factor पर आधारित होता है। 

लैपटॉप की बनावट तथा पिक्चर्स के कारण इसे नोटबुक कंप्यूटर तथा नोटबुक डिवाइस आदि के नामों से भी जाना जाता है। वर्तमान समय में लैपटॉप की स्क्रीन LCD/LED  डिस्पले के रूप में होती है। और इसमें Thin-Screen  तकनीकी का उपयोग होता है। कंप्यूटर की तरह एक लैपटॉप में सभी Input तथा Output घटक मौजूद होते हैं। 

एक सामान्य लैपटॉप में डिस्प्ले Screen, मिनी स्पीकर, हार्ड डिस्क, Keyboard, ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव, Procesar, RAM तथा टचपैड आदि जरूरी फीचर्स होते हैं तथा वर्तमान समय में टेक्नॉलजी के विकास के साथ वेबकैम (कैमरा) इनबिल्ट माइक्रोफोन तथा टचस्क्रीन जैसे फीचर भी लैपटॉप में आने लगे हैं।

 

Laptop Full Form –

लैपटॉप या सुवाह्य संगणक (Lightweight Analytical Platform with Total Optimized Power) 

  • L – Lightweight 
  • A – Analytical 
  • P – Platform
  • T – Total 
  • O – Optimized
  • P – Power  

 

Laptop का इतिहास (History of Laptop in Hindi) –

इस पोर्टेबल कंप्यूटर की तैयारी 1970 से ही शुरू हो गई थी, जिसकी कल्पना सबसे पहले Alan Kay ने 1968 में की थी और उसे लिखित रूप से 1972 में पेश किया था। सबसे पहला व्यवसायिक रूप से उपलब्ध पोर्टेबल कंप्यूटर IBM 5100, सितम्बर 1975 मैं सामने आया। यही से लैपटॉप का सफर शुरू हुआ और हर बढती तकनीकी के साथ, ये और भी विकसित होता रहा। 

 

Laptop के प्रकार (Types of Laptop in Hindi) –

Laptop के प्रकार
Laptop के प्रकार

 

Notebook 

Notebook नोटबुक आज के समय में सबसे ज्यादा बिकने वाले लैपटॉप में से एक है। यह लैपटॉप Mid Range Price के साथ आते है और इसमें आपको सभी Hardware आपको अच्छी quality और advance Level में के मिल जाते हैं। लेकिन इसका Size Ultrabook के मुकाबले थोड़े बड़े होते हैं क्योंकि इसमें आपको DVD Drive और सभी तरह के Ports का Support भी मिलता हैं। 

Ultrabook 

यह Notebook लैपटॉप के मुकाबले काफी Thin होती है और इसका साइज भी काफी छोटा होता है लेकिन यह काफी हल्के होते हैं क्योंकि यह Business को नज़र में देखते हुए बनाए जाते हैं इसलिए इनको हल्का रखने के लिए और छोटा बनाने के लिए इनमे से कुछ चीजे जैसे की DVD, CD Drive, Ethernet Port आदि को हटा दिया जाता है और USB पोर्ट की संख्या भी कम कर दी जाती है ताकि सभी चीजों को छोटे और कम Space में Adjust की जा सके और उनकी Performance में कोई भी फर्क ना आए। 

2 in 1 Portable 

यह लैपटॉप दुसरे Laptops थोड़े से अलग तरह के होते है लेकिन वह भी दुसरे लैपटॉप के तरह ही काम करते हैं। 2 in 1 Laptop को आप टेबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं keyboard Attach करके इनको आप Normal लैपटॉप कि तरह भी use कर सकते हैं।

इसमें आपको टच स्क्रीन का Support मिलता है और कुछ में processor, RAM, HDD और अन्य इंपॉर्टेंट ports और पार्ट्स टेबलेट की तरह इस स्क्रीन वाली तरफ उसके पीछे साइड में लगे होते है।

MacBook 

MacBook में आपको mac OS का सपोर्ट मिलता है और यह केवल Apple कंप्यूटर या Laptop में ही चलता है क्योंकि Apple के Hardware’s को उसी के अनुसार डिजाइन किया जाता है। MacBook डिजाइनिंग में काफी Thin और High प्रोसेसिंग होते है लेकिन यह दूसरे Laptops के मुकाबले काफी महंगी भी होते है। 

Chromebook 

Chromebook लैपटॉप केवल Office Workers के लिए ही उपयुक्त है क्योकि इसमें सभी चीजे server पर होती है और अधिकतर काम Online Platform के द्वारा ही इसमें किया जाता है। आज के Latest Chromebook में आपको ANDROID के Apps का भी Chromebook में इस्तेमाल कर सकते है।

 

Laptop के Components (Laptop Components in Hindi) –

Laptop के Components
Laptop के Components

 

अब हम जानते है लैपटॉप में लगे कुछ महत्वपूर्ण Components के बारे में –

Processor 

Processor कहे या Microprocessor यह लैपटॉप Motherboard पर लगा वह महान हैं जो युद्ध द्वारा किए गए Input और प्रोसेस करने का काम करता है इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहते हैं जो CPU के नाम से भी जाना जाता है। 

Hard Drive 

Hard Drive किसी भी लैपटॉप का वह भाग जो कंप्यूटर में मौजूद सभी डाटा को स्टोर करने का काम करता है Hardware में Software के सारे प्रोग्राम तथा अन्य डाटा को स्टोर किया जा सकता है। इसके बगैर किसी भी Software को इंस्टॉल करना नामुमकिन हैं वही आज के जमाने में 2TB, 4TB, Hard Drive सभी स्ट्रांग लैपटॉप में देखने को मिल जाता है। 

Optical Drive 

यह किसी भी लैपटॉप में CD या DVD में डाटा राइट करने में मदद करता है जिसे Burner भी कहा जाता है आजकल के लैपटॉप की मोटाई को कम करने के लिए इसे लैपटॉप में नहीं डाला जाता है। 

Screen 

Screen के बिना आप किसी भी लैपटॉप की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं जिसे डिस्प्ले भी कह सकते हैं Laptop में LCD स्क्रीन का उपयोग किया जाता है जो बहुत ही पतली होती है जिसकी Output बहुत ही बेहतरीन होती है।

External Ports 

इसकी गिनती सभी लैपटॉप में सामान्य नहीं होती है पर यह किसी भी लैपटॉप में बहुत ही जरूरी पोर्ट होता है जिसके जरिए हम बाहरी के डिवाइस लैपटॉप के जरिए जोड़ सकते हैं इसमें वीजीए पोर्ट भी मौजूद होता है। 

Cooling Fan 

यह कंप्यूटर और लैपटॉप दोनों में ही दिया जाता है ताकि लैपटॉप के अंदर की गर्मी को इसके जरिए बाहर निकाला जा सके यही आपके लैपटॉप का यह Cooling Fan खराब हो जाए तो Motherboard के जलने की आशंका बढ़ जाती है। 

Battery and Power Supply 

ज्यादातर लैपटॉप में Power के लिए तीन तरह के बैटरी का उपयोग किया जाता है जिनका नाम है Nickel Cadmium, Nickel Metal Hydride या Lithium Ion एक लैपटॉप को पोर्टेबल बनाने में इसका बहुत बड़ा योगदान है। 

System Memory 

RAM जिसका पूरा नाम Random Access Memory है यह किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के फास्ट प्रोसेसिंग में बहुत ही बड़ा योगदान निभाता है यह लैपटॉप को अच्छे से टास्क परफॉर्म के लिए कम से कम 4GB की RAM की आवश्यकता होती है। 

Networking 

यह Ethernet Port को लैपटॉप से जोड़ने के लिए मदद करता है वही Ethernet Cable की मदद से आप इसमें Wireless कनेक्शन का उपयोग कर सकते हैं।

Graphics Cards 

इसे वीडियो Card (GUI) के नाम से भी जाना जाता है तो लैपटॉप में बन रहे सारे ग्राफिक्स को कंट्रोल करता है यह लैपटॉप पर आ रहे सारे वीडियो एयर ग्राफिक्स को देखने का काम करते हैं साथ ही प्रोसेसर के लोड को कम करने का भी काम करता है।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल लैपटॉप की है समझ में आ गया होगा। मैंने बड़े ही आसान शब्दों में आपको Laptop की जानकारी हिंदी में बताई है। आपने आज जाना Laptop खरीदने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपको यह जानकारी कैसी लगी मुझे कमेंट कर जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि वह भी लैपटॉप के बारे में जान सकें। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment