Google से Photo Download कैसे करे? – Google Photo Download in Hindi | Mobile से Google Photo Download कैसे करें?

2/5 - (1 vote)

Google से Photo Download कैसे करे – ज्यादातर व्यक्ति Google से Photo Download करना चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नही होता की Google से Photo Download कैसे करें? इसीलिए आज हम आपको बताएगे की “Google से Photo Download कैसे करें”।

Google से Photo Download कैसे करे?
Google से Photo Download कैसे करे?

Google से Photo Gallery में Save करने के लिए हमारे दी गए कुछ Steps को Follow करें। तो चलिए जानते है…..

 

Google से Photo Download कैसे करे? (Google Photo Download in Hindi) – 

Google से Photo Gallery में Save कैसे करें –

Step 1. सर्वप्रथम आप अपने Computer में Chrome Browser को Open करे।

Step 2. उसके बाद आपके सामने Google Search Engine Page आ जाएगा, उस पर अपनी आवश्यकता अनुसार Search करे।

Step 3. Google पर Search करने के बाद आपके सामने बहुत सी Photos आ जाएगी।

Step 4. अब आपको उस Photo पर Click करना है जो आपको Download करनी है।

Step 5. Photo पर Click होने के बाद Photo आपके सामने बड़े साइज में आ जाएगी।

Step 6. अब आपको Photo के नीचे Visit Name दिखेगा उस पर Click करे।

Step 7. Visit Option पर Click करके के बाद आपके सामने Download Image का Option आएगा और अब आपको उस पर Click करना है।

 

अगर आप Mobile से Photo Download करना चाहते हैं तो नीचे दी गई सूचना को पढ़े –

 

Mobile से Google Photo Download कैसे करें? (How to download Google Photos from Mobile) – 

अगर आप Mobile से Google Photo Download करना चाहते हैं। तो हमारे दिए गए Step को Follow करें। और जिससे आप सरल तरीके से Google Photos Download कर सकेगे।

Step 1. अपने Mobile में Google Search Engine पर जाए और अपनी जरूरत के अनुसार Search करें।

Step 2. अब आपके सामने Google Open हो जाएगा। उसके बाद Image पर Click करें वह अपनी Photo को चुने ।

Step 3. Search की गई Photo पर Click करें Photo अब आपके सामने एक नई Window Open होगी।

Step 4. अब आपको उस Photo पर Click करके रखे जब तक आपके सामने Download Image का Option ना आ जाता है।

Step 5. Download Image Option आने के बाद आपको उस पर Click करे और अब वह Photo Download हो जाएगी और वह आपके Mobile की Gallery में Save हो जाएगी।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों आज हमने “Google से Photo Download कैसे करें?”  के बारे में जाना है। हमने आपको Google से Photo Download करने के बारे में अधिक से अधिक जानकारी सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ Share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment