Google Online Courses Free With Certificate – बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी की डिग्री फेल है Google के इन फ्री कोर्स के आगे

5/5 - (1 vote)

Google Online Courses Free With Certificate – बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी की डिग्री फेल है Google के इन फ्री कोर्स के आगे। गूगल ने ऐसे कई कोर्स फ्री में उपलब्ध करवाए हैं जो छात्रों को उनके करियर में मददगार साबित हो सकते है। हायर एजुकेशन की बात करे तो इनकी फीस लाखों में हैं, इन्हें हर छात्र के लिए कर पाना मुश्किल है। डिजिटल एजुकेशन ने छात्रों को ज्यादा फीस से तो लगभग छुटकारा दिला ही दिया है। जिस कोर्स की पढ़ाई के लिए छात्रों को लाखों रुपये देने पड़ते थे वो डिजिटल एजुकेशन ने मात्र कुछ हजारों में उपलब्ध करा दी है। 

Google Online Courses Free With Certificate
Google Online Courses Free With Certificate

आजकल के युवाओं में डिजिटल पढ़ाई को लेकर क्रेज बढ़ गया है ऐसे में गूगल के कुछ Courses की बात करेंगे जिन्हें करने के बाद आप अपनी लाइफ में अच्छी कमाई कर सकते हैं। साथ ही गूगल इन Courses के लिए कोई फीस भी नहीं लेता अर्थात् ये Courses बिल्कुल फ्री हैं। गूगल आज के समय में ज्ञान का भंडार है, जिससे हम जितना चाहे ज्ञान ले सकते हैं। गूगल के प्लेटफार्म पर कई सारे फ्री ऑनलाइन कोर्स (Online Course) उपलब्ध हैं। गूगल इन कोर्स को करने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी देता है। Google के इन Course को आप भी घर बैठे कर सकते हैं तो चलिए जानते है Google Online Courses Free With Certificate के बारे में …..

 

Google Online Courses Free With Certificate –

आप Google Online Courses Free With Certificate में निम्न Course कर सकते है –

Artificial Intelligence Course (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स) –

अगर आप Artificial Intelligence (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) यानी AI में interest है और आप इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो Google आपके लिए फ्री में ऐसे कई कोर्स उपलब्ध करवा रहा है जिसके जरिए आप AI Basic सीख सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य में बहुत कारगर साबित होगा इसलिए इसके बारे में बेसिक जानकारी आप इस कोर्स के जरिए सीख सकते हैं।

 

Machine Learning Course (मशीन लर्निंग कोर्स) –

यदि आपको मशीनों को समझने और उन्हें रिपेयर करन अच्छा  लगता है तो आप गूगल के Machine Learning Course से सिख सकते हैं। इस कोर्स से आप Machine Learning के बारे में बेसिक चीजों को सीख सकते हैं। यह  कोर्स भी गूगल पर मुफ्त में उपलब्ध है तो आप वीडियो के जरिए पढ़ाई कर धीरे-धीरे इसके बारे में समझ सकते हैं। अगर आपको एक बार में कोई चीज समझ नहीं आती है तो आप इसे दोबारा भी देख सकते हैं और अच्छे से समझ सकते हैं।

 

Digital Marketing Course (डिजिटल मार्केटिंग कोर्स) –

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग युवाओं के लिए अच्छी कमाई का एक जरिया बन रहा है। Digital Marketing Course को अगर आप किसी कॉलेज या संस्थान से करते हैं, तो उसके लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं जबकि Google से आप Digital Marketing Course को ऑनलाइन बिल्कुल मुफ्त सीख सकते है। साथ ही इस कोर्स के लिए Google आपको सर्टिफिकेट भी दे रहा है। आप इस कोर्स को कहीं से भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर/लैपटाप पर पूरा सीख सकते हैं। इस कोर्स को पूरा सीखने के बाद आपको एक छोटा-सा टेस्ट देना होगा, इसके बाद टेस्ट पास करने पर आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

 

Business Course (बिजनेस कोर्स) –

आज के समय में आप फोन या कंप्यूटर/लैपटाप के जरिए एक क्लिक पर सामान को ऑडर कर सकते है, इसे ऑनलाइन बिजनेस कहा जाता है। बिजनेस का ऑनलाइन होना आज के समय में बहुत आवश्यक है। आप अपने कारोबार अर्थात् Business को ऑनलाइन कैसे ले जा सकते हैं? इसके लिए क्या स्ट्रैटजी अपनानी चाहिए? इससे संबधित कोर्स भी गूगल पर फ्री में उपलब्ध है। यह कोर्स तीन घंटे का है, इसमें बिजनेस स्ट्रैटजी, ई-कामर्स, ई-मेल मार्केटिंग, लोकल मार्केटिंग, सोशल मीडिया की स्ट्रैटजी जैसी बातें फ्री में सीख सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं या किसी के बिजनेस को ग्रो करने में मदद कर उससे अपनी फीस वसूल सकते हैं।

 

Speaking in Public (स्पीकिंग कोर्स) –

अगर आप Public में बोलने में झिझकते हैं या फिर आपको डर लगता है तो गूगल का यह कोर्स आपकी मदद करेगा। इस फ्री कोर्स को करने के बाद आप किसी कार्यक्रम के होस्ट बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Google Online Courses Free With Certificate के बारे में जाना है। हमने आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment